
- इटरनल लिमिटेड के शेयरों ने लगातार दो दिनों की रैली के बाद तीसरे दिन भी मामूली तेजी देखी जा रही है.
- इटरनल के शेयरों ने दो दिनों में 21% की तेजी के साथ 311 रुपये के ऑलटाइम हाई लेवल को छू लिया.
- कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल की संपत्ति दो दिनों में 2,000 करोड़ रुपये बढ़कर लगभग 11,515 करोड़ रुपये हो गई.
जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Share Price Today) के शेयरों ने 23 जुलाई को लगातार तीसरे दिन भी तेजी दिखाई. आज कंपनी का शेयर मामूली उछाल के साथ 300.05 रुपये पर पहुंच गया, यानी इसमें 0.083% की बढ़त रही. हालांकि यह बढ़त पिछले दो दिनों की तुलना में कम है, लेकिन यह दिखाता है कि निवेशकों का भरोसा अभी भी बना हुआ है.
दो दिन में हुआ धमाका: निवेशकों और कंपनी के फाउंडर मालामाल
इटरनल के शेयरों ने बीते दो दिनों में जबरदस्त कमाई कराई है. इस तेजी से सिर्फ आम निवेशक ही नहीं, बल्कि जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल भी मालामाल हो गए हैं. 2 दिनों में Eternal के शेयर 21% उछलकर 311.25 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए. इसी के साथ कंपनी का मार्केट वैल्यू करीब 3 लाख करोड़ रुपये के पार कर गया है.
इस जोरदार रैली से दीपिंदर गोयल की संपत्ति दो दिन में 2,000 करोड़ रुपये बढ़ गई है. Eternal में उनकी हिस्सेदारी 3.83% है, और अब उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 11,515 करोड़ रुपये हो चुकी है.
दो दिन में 40,000 करोड़ का मुनाफा, शेयर बना रॉकेट
बीते दो दिनों में Eternal के शेयर में आई तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 40,000 करोड़ रुपये तक बढ़ गया है. शेयर की कीमत 21% बढ़ी है, जिसने इसे देश की बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया है. Eternal अब Wipro, Tata Motors, Asian Paints और Nestle जैसी कंपनियों को मार्केट कैप में पीछे छोड़ चुका है.
Eternal की कमाई घटी लेकिन निवेशकों की दिलचस्पी बरकरार
हालांकि Eternal का जून तिमाही में मुनाफा 90% गिरकर 25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 253 करोड़ रुपये था. लेकिन कंपनी के रेवेन्यू में 70% का उछाल देखा गया है. रेवेन्यू अब बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये हो गया है.
निवेशकों को इस बार Blinkit से बड़ी उम्मीदें हैं, जो अब Zomato से भी ज्यादा नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) जनरेट कर रही है. Blinkit की ग्रोथ ने कंपनी के पूरे फोकस और बिजनेस को एक नया रूप दे दिया है.
ब्रोकरेज फर्म्स ने दिखाई ग्रीन सिग्नल, टारगेट प्राइस पहुंचा 400 रुपये
Eternal के शेयर में जो तेजी आई है, उसमें ब्रोकरेज फर्मों की रिपोर्ट का भी बड़ा हाथ है.Eternal के स्टॉक को लेकर बड़े ब्रोकरेज हाउसों ने पॉजिटिव आउटलुक दिया है.
- जेफरीज ने Eternal का टारगेट 400 रुपये रखा है और इसे "Buy" रेटिंग दी है.
- CLSA ने इसे "High Conviction Outperform" की लिस्ट में डाला है और इसका टारगेट 385 रुपये रखा है.
- Nuvama और Bernstein ने भी Eternal पर भरोसा जताया है.
- Motilal Oswal ने इसका टारगेट 310 से बढ़ाकर 330 रुपये किया है और कंपनी को "Buy" रेटिंग दी है.
- Motilal Oswal का कहना है कि Blinkit के ऑर्डर में सालाना आधार पर 140% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनी के क्विक कॉमर्स सेगमेंट में घाटा भी कम हो रहा है.
Macquarie की रिपोर्ट ने चौंकाया
जहां अधिकतर फर्म्स Eternal को लेकर पॉजिटिव दिखी, वहीं Macquarie ने Eternal को "Underperform" रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस सिर्फ 150 रुपये रखा है. यानी मौजूदा स्तर से करीब 50% गिरावट का संकेत दिया है.
Eternal के शेयरों में 2 दिन की इस रैली के बाद भी निवेशकों की दिलचस्पी बरकरार है. Blinkit की ग्रोथ, डिजिटल इंडिया का ट्रेंड और फूड डिलीवरी से लेकर क्विक कॉमर्स तक का ट्रांजिशन, सब Eternal को एक नए मुकाम की ओर ले जा रहे हैं. ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो कंपनी जल्द ही और ऊंचाई पर पहुंच सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं