इटरनल लिमिटेड के शेयरों ने लगातार दो दिनों की रैली के बाद तीसरे दिन भी मामूली तेजी देखी जा रही है. इटरनल के शेयरों ने दो दिनों में 21% की तेजी के साथ 311 रुपये के ऑलटाइम हाई लेवल को छू लिया. कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल की संपत्ति दो दिनों में 2,000 करोड़ रुपये बढ़कर लगभग 11,515 करोड़ रुपये हो गई.