भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई. आज, 5 सितंबर 2024 को, शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखी जा रही है. निफ्टी 50 इंडेक्स 51.80 अंकों की बढ़त के साथ 25,250.50 के स्तर पर खुला है जबकि बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 117 अंकों की बढ़त के साथ 82,470.35 के स्तर पर खुला है.सुबह 9:22 पर सेंसेक्स 176 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,482 और निफ्टी 38 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,236 पर था.
बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1774 शेयर हरे निशान में और 347 शेयर लाल निशान में हैं. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 265 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,483 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 168 अंक या 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,491 पर था.
सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, आईटीसी, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स हैं. नेस्ले, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एनटीपीसी, एमएंडएम और एचयूएल टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी के ऑटो, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया और सर्विस सेक्टर इंडेक्स में हरे निशान में हैं.
एनर्जी, रियल्टी, पीएसयू बैंक और पीएसई में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है. एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. टोक्यो, हांगकांग और सोल लाल निशान में है. बैंकॉक और जकार्ता में तेजी है. अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले जुले बंद हुए थे.
चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक, अमेरिका में लेबर मार्केट डेटा के आने के बाद वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. निफ्टी के लिए 25,150 एक अहम सपोर्ट लेवल है. अगर यह इसे तोड़ता है तो 25,050 और 25,000 एक मजबूत सपोर्ट है. वहीं, ऊपरी स्तरों पर 25,350, 25,400 और फिर 25,500 एक रुकावट का स्तर होंगे. वैश्विक बाजारों में गिरावट के कारण बुधवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं