विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2024

Stock Market Today: शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Stock Market Today: सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों में से एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे

Stock Market Today: शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार ने आज सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स 346.93 अंक यानी 0.43% की बढ़त के साथ 81,679.65 पर खुला. निफ्टी 50 भी 108.45 अंक यानी 0.44% चढ़कर 24,943.30 पर खुला 

बाजार खुलते ही बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 416.62 अंक उछलकर 81,749.34 अंक के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 145.6 अंक की बढ़त के साथ 24,980.45 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर जा पहुंचा. 

सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों में से एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे जबकि टाइटन, भारती एयरटेल, आईटीसी और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं.

बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स पांच दिनों से जारी गिरावट के बाद 1,292.92 अंक यानी 1.62 प्रतिशत उछलकर 81,332.72 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 428.75 अंक यानी 1.76 प्रतिशत चढ़कर 24,834.85 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ था.

इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 7,10,235.45 करोड़ रुपये बढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर 4,56,92,671.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक,शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में लिवाल रहे . उन्होंने शुद्ध रूप से 2,546.38 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: