विज्ञापन

शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स करीब 300 अंक उछला, निफ्टी पहली बार 25,900 के पार

Stock Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 84,862.89 और निफ्टी ने 25,911.70 के नए हाई लेवल को छुआ.

शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स करीब 300 अंक उछला, निफ्टी पहली बार 25,900 के पार
Stock Market Updates: बाजार में तेजी की वजह विदेशी निवेशकों की ओर से की जा रही खरीदारी को माना जा रहा है.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज यानी 23 सितंबर को एक नया इतिहास रचा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्री-ओपन सत्र में अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पर पहुंच गए हैं. सेंसेक्स 106.82 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,651.13 के स्तर पर खुला. जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स आज सुबह 81.60 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,872.55 के स्तर पर खुला है.

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 318.58 अंक उछलकर 84,862.89 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 120.75 अंक की बढ़त के साथ 25,911.70 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा.

निफ्टी पहली बार 25,900 के पार पहुंची

वहीं, सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 294.77 अंक (0.35%) बढ़कर 84,839.08 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 110.50 अंक या 0.43% बढ़कर 25,901.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि ये पहली बार है जब निफ्टी ने 25,900 के लेवल को पार किया है.

अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स में शामिल

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे. जबकि आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ.

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक तीनों ने ही क्रमश: 84,694, 25,849 और 54,066 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था. शेयर बाजार में तेजी की वजह अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में 50 आधार अंक की कटौती और अमेरिकी की अर्थव्यवस्था का मजबूत रहना था.

बाजार में तेजी की वजह विदेशी निवेशकों की ओर से की जा रही खरीदारी को माना जा रहा है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा 11,517.92 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com