विज्ञापन

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, पिछले 6 सत्रों में निवेशकों की संपत्ति 27 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Share Market News: केवल छह कारोबारी सत्रों में 17 मार्च से अब तक सेंसेक्स 4,155.47 अंक यानी 5.62% और निफ्टी 1,261.15 अंक यानी 5.63% की बढ़त दर्ज कर चुका है.

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, पिछले 6 सत्रों में निवेशकों की संपत्ति 27 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
Stock Market Updates: मार्च महीने में अब तक सेंसेक्स 4,786.28 अंक यानी 6.53% की मजबूती दिखा चुका है.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. विदेशी निवेशकों की मजबूत लिवाली, सकारात्मक वैश्विक संकेतों और बेहतर मूल्यांकन की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी ने शानदार उछाल दर्ज किया. इस तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

केवल छह कारोबारी सत्रों में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 27.10 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 418.29 लाख करोड़ रुपये (4.87 लाख करोड़ डॉलर) हो गया.

सेंसेक्स 1,078 अंक चढ़ा, निफ्टी 308 अंक मजबूत

सोमवार, 24 मार्च को बीएसई सेंसेक्स 1,078.87 अंक (1.40%) की छलांग लगाकर 77,984.38 के स्तर पर बंद हुआ. दिन के दौरान सेंसेक्स 1,201.72 अंक की बढ़त के साथ 78,107.23 तक पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी भी 307.95 अंक (1.32%) उछलकर 23,658.35 के स्तर पर बंद हुआ. यह लगातार छठा सत्र था जब बाजार में तेजी बनी रही.

छह दिनों में सेंसेक्स 4,155 अंक उछला

17 मार्च से अब तक केवल छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 4,155.47 अंक यानी 5.62% और निफ्टी 1,261.15 अंक यानी 5.63% की बढ़त दर्ज कर चुका है. वहीं, मार्च महीने में अब तक सेंसेक्स 4,786.28 अंक यानी 6.53% की मजबूती दिखा चुका है.

निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल

इस तेजी की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में 27,10,918.98 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जिससे कुल मार्केट कैप 4,18,29,351.91 करोड़ रुपये (4.87 लाख करोड़ डॉलर) पर पहुंच गया.

लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी के मुताबिक, "बाजार में सकारात्मक वैश्विक संकेतों और मजबूत घरेलू निवेश धारणा की वजह से लगातार छठे सत्र में तेजी देखने को मिली है. सभी प्रमुख सेक्टर्स में उछाल के साथ व्यापक मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी मजबूती दर्ज की गई है."

एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार में यह मजबूती फिलहाल जारी रह सकती है, लेकिन निवेशकों को सतर्कता भी बरतनी होगी क्योंकि वैश्विक परिस्थितियों में बदलाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ सकता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: