
Stock Market Opening: आज 7 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 81,941 अंकों पर है, जो करीब 151 अंक या 0.18% ऊपर है, जबकि निफ्टी 50 भी 25,119 अंकों पर पहुंच गया है, जो करीब 42 अंक या 0.17% की बढ़त दिखा रहा है. शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिली है.
शुरुआती सत्र में अदाणी ग्रुप के सभी बड़े शेयरों में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग जारी है, जिससे बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिल रहा है.
फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises करीब 1.15% बढ़कर ₹2,603.20 पर पहुंचा, वहीं Adani Green Energy में 2.44% की मजबूती आई और इसका शेयर भाव ₹1,085.30 हो गया. इसी तरह Adani Total Gas में 1.82% की बढ़त के साथ भाव ₹645, Adani Ports में 0.54% की बढ़त के साथ ₹1,408, और Adani Power में 1.59% की तेजी के साथ ₹154.40 पर कारोबार हो रहा है.
इसके अलावा, Adani Energy Solutions 1.45% चढ़कर ₹940.10, और NDTV (New Delhi Television) का शेयर भी 1.18% ऊपर जाकर ₹116.55 पर पहुंच गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं