विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

Stock Market Today: रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी 22,000 के पार

Stock Market Today 7 February 2024 : पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में बुधवार को करीब 10% का उछाल देखा गया है.

Stock Market Today: रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी 22,000 के पार
Stock Market Updates: विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने मंगलवार को 92.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
नई दिल्ली:

अमेरिकी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच घरेलू बाजारों ने तेजी का अपना सिलसिला कायम रखा है.आज यानी बुधवार 7 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है आज प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. शुरूआती कारोबार में आज सेंसेक्स 72500 के लेवल को पार कर गया. वहीं निफ्टी भी तेजी दर्ज करते हुए 22,000 के लेवल को क्रॉस कर गया.

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 72,500 के पार
सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 362.41 अंक (0.50%) की बढ़त के साथ 72,548.50  पर और निफ्टी 115.65 अंक (0.53%) की बढ़त के साथ 22,045.05 के करीब कारोबार कर रहा था. इसके बाद भी बाजार में तेजी जारी रही. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 373.12 अंक उछलकर 72,559.21 पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 123.9 अंक चढ़कर 22,053.30 पर पहुंच गया.

इन शेयरों में सबसे अधिक उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहीं.वहीं, दूसरी तरफ एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, विप्रो, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे.

पेटीएम के शेयरों में तेजी जारी
वहीं, पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में बुधवार को करीब 10% का उछाल देखा गया है. आज के कारोबार में पेटीएम के शेयर (Paytm Stock Price) 10% चढ़कर 496.25 के लेवल तक पहुंच गया.

बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 454.67 अंक यानी 0.63 प्रतिशत चढ़कर 72,186.09 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157.70 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,929.40 अंक पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 92.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com