विज्ञापन

Stock Market Today: 7 दिन की लगातार तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़का

Stock Market Updates 24 April 2025: पिछले सात ट्रेडिंग सेशन्स में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इस दौरान निफ्टी 1,930 अंक यानी करीब 8.6% ऊपर आया है. सेंसेक्स ने भी 9 अप्रैल से अब तक 6,269.34 अंक यानी 8.48% की छलांग लगाई है

Stock Market Today: 7 दिन की लगातार तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़का
Stock Market News Updates: शेयर बाजार में 7 दिन की लगातार तेजी से निवेशकों की संपत्ति में कुल 36.65 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
नई दिल्ली:

आज यानी गुरुवार,24 अप्रैल  को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. 7 दिन की लगातार तेजी के बाद आज की शुरुआत थोड़ी सुस्त रही है.सुबह  9:15 बजे बीएसई सेंसेक्स 233.64 अंक (0.29%) की गिरावट के साथ 79,882.85 पर, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 50.55 अंक (0.21%) टूटकर 24,278.40 पर ट्रेड करता दिखा.

निफ्टी बैंक 152.60 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,217.45 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 36.70 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,004.40 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 10.85 अंक या 0.06 प्रतिशत चढ़कर 16,980.60 पर था.

इस बीच, सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एसबीआई टॉप गेनर्स रहे. जबकि, इटरनल, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस टॉप लूजर्स रहे.

बीते दिन जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड लेवल पर बंद

कल शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया. बीएसई सेंसेक्स 520.90 अंक यानी 0.65% की तेजी के साथ 80,116.49 पर बंद हुआ, जो 18 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है. वहीं, निफ्टी 161.70 अंक यानी 0.67% चढ़कर 24,328.95 पर पहुंचा.

लगातार 7 दिन की तेजी से निवेशकों की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी

पिछले सात ट्रेडिंग सेशन्स में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इस दौरान निफ्टी 1,930 अंक यानी करीब 8.6% ऊपर आया है. सेंसेक्स ने भी 9 अप्रैल से अब तक 6,269.34 अंक यानी 8.48% की छलांग लगाई है. इस तेजी से निवेशकों की संपत्ति में कुल 36.65 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

मार्केट कैप बढ़कर 430.47 लाख करोड़ रुपये 

वहीं, इस रैली की वजह से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल अब बढ़कर 430.47 लाख करोड़ रुपये (करीब 5,040 अरब डॉलर) हो गया है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 23 अप्रैल को 3,332.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 1,234.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com