
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या ट्रेडिंग से जुड़े हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. 31 मार्च को शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी या नहीं, यह सवाल हर निवेशक के मन में चल रहा है, क्योंकि इस दिन ईद उल-फितर का त्योहार है.ऐसे में शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए यह जानना जरूरी है कि 31 मार्च को भारतीय शेयर बाजार (NSE और BSE) बंद रहेंगे.जिससे निवेशकों को तीन दिन का लंबा वीकेंड मिलेगा क्योंकि 30 और 31 मार्च को पहले से ही शनिवार और रविवार की छुट्टी होगी.
बाजार बंद होने का मतलब ट्रेडिंग और निवेश पर सीधा असर पड़ सकता है. 31 मार्च की छुट्टी के बाद, शेयर बाजार 1 अप्रैल को सामान्य समय (सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक) पर खुलेगा.
MCX पर ट्रेडिंग कब होगी?
अगर आप कमोडिटी ट्रेडिंग करते हैं तो यह जानना जरूरी है कि MCX पर सुबह का सेशन (9:00 AM से 5:00 PM तक)बंद रहेगा. हालांकि, शाम को 5:00 PM से 11:30 PM तक ट्रेडिंग होगी.
अप्रैल में और कब-कब बंद रहेगा बाजार?
अप्रैल में तीन और दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. शेयर बाजार की अप्रैल में रहने वाली छुट्टियों के बारे में जान लेते हैं.
- 10 अप्रैल: महावीर जयंती
- 14 अप्रैल: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
- 18 अप्रैल: गुड फ्राइडे
2025 में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार?
2025 में शेयर बाजार में 12 दिन छुट्टी रहेगी, जो वीकेंड से अलग हैं. इसलिए, अगर आप ट्रेडिंग करते हैं, तो इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए अपनी प्लानिंग बनाएं.
वित्त वर्ष 2024-25 में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. पूरे वित्त वर्ष में सेंसेक्स ने 3,763.57 अंक (5.10%) और निफ्टी ने भी 1,192.45 अंक (5.34%) की छलांग लगाई.जिससे निवेशकों की संपत्ति में कुल 25.90 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. हालांकि, वित्त वर्ष के आखिरी दिन बाजार में थोड़ी गिरावट देखी गई. 28 मार्च 2025 को वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में गिरावट देखी गई. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सेंसेक्स 191.51 अंक की गिरावट के साथ 77,414.92 के स्तर पर बंद हुआ.
इस वित्त वर्ष में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 25.90 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 4,12,87,646.50 करोड़ रुपये (4.82 लाख करोड़ डॉलर) हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं