हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 29 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. आज सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले. सेंसेक्स 252.59 अंक या 0.34% की उछाल के साथ 73,982.75 केपर और निफ्टी 55.60 अंकों या 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 22,475 के लेवल पर खुला . इसके बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 473 अंकों की बढ़त के साथ 74,204.30 के लेवल पर और निफ्टी 112 अंकों की बढ़त के साथ 22,532.50 के लेवल पर जा पहुंचा.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध आईसीआईसीआई बैंक में शेयर में करीब दो प्रतिशत की तेजी आई. इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयरों को भी फायदा हुआ. जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे.
बीते कारोबारी दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 609.28 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 150.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 22,419.95 अंक पर बंद हुआथा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे.उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 3,408.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं