विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2024

Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 296 अंक टूटा, निफ्टी 22,300 के करीब

Stock Market 25 April 2024: निफ्टी के शेयरों में एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे अधिक लाभ पाने वालों में से थे.

Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 296 अंक टूटा, निफ्टी  22,300 के करीब
Stock Market Updates: निफ्टी 50 इंडेक्स पर 19 शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि 31 शेयर लाल निशान में खुले.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 25 अप्रैल को कारोबार की शुरुआत कमजोर हुई. आज प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296.79 अंक गिरकर 73, 556.15 अंक पर और निफ्टी 97.15 अंक फिसलकर 22,305.25 अंक पर जा पहुंचा. इसके बाद भी शेयर बाजार में बिकवाली जारी रही.

निफ्टी 50 इंडेक्स पर 19 शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि 31 शेयर लाल निशान में खुले. निफ्टी के शेयरों में एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे अधिक लाभ पाने वालों में से थे. जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और टाटा कंज्यूमर टॉप लूजर्स में शामिल थे.

वहीं, RBI  द्वारा की गई कार्रवाई के बाद एनएसई पर कोटक महिंद्रा का शेयर शुरुआती कारोबार में 10% तक गिर गया और 1,658.55 रुपये के लोअर सर्किट पर जा पहुंचा.

बीते दिन वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच  शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 114.49 अंक यानी 0.16 प्रतिशत चढ़कर 73,852.94 अंक पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 34.40 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 22,402.40 अंक पर बंद हुआ.

वहीं, चार दिनों की तेजी में बीएसई सूचकांक के करीब दो प्रतिशत चढ़ने के बीच निवेशकों की संपत्ति 8.48 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है. इसके अलावा तेजी के इस दौर में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 8,48,328.9 करोड़ रुपये बढ़कर 4,01,37,377.21 करोड़ रुपये हो गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,511.74 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: