विज्ञापन

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में दिखी तेजी, निफ्टी बैंक ने छुआ ऑल-टाइम हाई का स्‍तर

चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक, निफ्टी ने सपोर्ट जोन के आसपास रिकवरी दिखाई है और इस सपोर्ट 25,800 से 25,700 के बीच है. रुकावट का स्तर 26,000 से लेकर 26,100 के बीच है. अगर निफ्टी 26,100 के ऊपर निकलता है तो 26,250 से 26,400 तक जा सकता है.

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में दिखी तेजी, निफ्टी बैंक ने छुआ ऑल-टाइम हाई का स्‍तर

भारतीय शेयर बाजार को लेकर जानकारों ने जैसी संभावना जताई थी, सोमवार को वही हुआ. सोमवार सुबह कारोबारी सत्र में शेयर मार्केट बड़ी तेजी के साथ खुला. सुबह 9:34 पर सेंसेक्स 260 अंक या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 84,823 और निफ्टी 64 अंक या 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 25,974 पर था. शुरुआत में बाजार की तेजी का नेतृत्व एनर्जी, एफएमसीजी और रियल्टी शेयर कर रहे थे. इसके साथ ही, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, मेटल और प्राइवेट बैंक हरे निशान में थे. केवल आईटी इंडेक्स ही लाल निशान में था.लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी बनी हुई है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 336 अंक या 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 61,075 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 111 अंक या 0.61 फीसदी की मजबूती के साथ 18,366 पर था. बैंकिंग शेयरों में तेजी के कारण निफ्टी बैंक नए ऑल-टाइम हाई 58,977 पर पहुंच गया है.

किन शेयरों में दिखा ज्‍यादा उछाल?

सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एमएंडएम, टाइटन, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, सन फार्मा और टेक महिंद्रा गेनर्स थे. इटरनल (जोमैटो), टीसीएस, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक लूजर्स थे. चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक, निफ्टी ने सपोर्ट जोन के आसपास रिकवरी दिखाई है और इस सपोर्ट 25,800 से 25,700 के बीच है. रुकावट का स्तर 26,000 से लेकर 26,100 के बीच है. अगर निफ्टी 26,100 के ऊपर निकलता है तो 26,250 से 26,400 तक जा सकता है.

ग्‍लोबल मार्केट में दिखा मिलाजुला कारोबार 

वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाल निशान में थे. बैंकॉक, सोल और जकार्ता हरे निशान में थे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सपाट बंद हुए थे. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी हुई है. डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 59 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 63 डॉलर प्रति बैरल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com