विदेशी बाजार में अमेरिकी करेंसी की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में नरमी के बीच रुपया सोमवार, 27 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 22 पैसे की गिरावट के साथ 86.44 प्रति डॉलर पर आ गया. फॉरेक्स ट्रेडर्स ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय रुपये में कुछ मजबूत हुआ था, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ संबंधी फैसले पर अनिश्चितताओं के बीच सोमवार को रुपया गिरावट के साथ खुला.
इसके अलावा, भारतीय शेयर बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली, जिससे रुपया पर दबाव बढ़ा.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 86.35 पर खुला और फिर फिसलकर 86.44 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे की गिरावट को दर्शाता है. इससे पहले रुपया शुक्रवार को 22 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.22 पर बंद हुआ था.
डॉलर इंडेक्स में तेजी
इस दौरान डॉलर इंडेक्स, जो अमेरिकी डॉलर की ताकत को 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले मापता है, 0.21 प्रतिशत बढ़कर 107.67 पर था. यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोलंबिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी देने के बाद आई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.05 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
ट्रंप ने कोलंबिया पर टैरिफ और प्रतिबंध लगाने की धमकी दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया (US-Colombia tariff war) पर टैरिफ और प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है, जिसके बाद डॉलर में मजबूती आई है. पिछले सप्ताह डॉलर कमजोर हुआ था, क्योंकि ट्रंप प्रशासन द्वारा टैरिफ लागू करने की संभावना कम नजर आ रहे थे, लेकिन अब ये चिंता फिर से बढ़ गई है. ट्रंप ने कहा है कि वह कोलंबिया पर कड़े टैरिफ और वीजा प्रतिबंध लगाएंगे.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,758.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं