
RBI MPC Decision Today:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त 2025 की मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत (5.5%) पर बनाए रखने का फैसला लिया है. यानी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं नहीं किया गया है. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुआई में मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने आज ब्याज दरों पर फैसला लिया.
अगर आप उम्मीद कर रहे थे कि आपके होम लोन या व्हीकल लोन की EMI कुछ कम हो सकती है, तो अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा.
क्या होता है रेपो रेट?
रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंकों को उनकी जरूरत पड़ने पर RBI से कर्ज मिलता है. अगर रेपो रेट घटती है तो बैंकों को सस्ते में कर्ज मिलता है और वो ग्राहकों को भी सस्ती ब्याज दरों पर लोन दे पाते हैं. लेकिन इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ, इसलिए EMI में तुरंत राहत की उम्मीद नहीं है.
इस साल अब तक कितनी कटौती हो चुकी है?
इससे पहले, केंद्रीय बैंक इस साल फरवरी से जून तक RBI तीन बार रेपो रेट में कटौती कर चुका है और अब तक कुल 1% की राहत मिल चुकी है. इस साल जून की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की गयी थी. वहीं फरवरी और अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25-0.25 प्रतिशत की कमी की गयी थी. लेकिन अगस्त की बैठक में RBI ने मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए कोई बदलाव नहीं किया.
महंगाई और GDP पर क्या अपडेट मिला?
इस बैठक में RBI ने देश की GDP ग्रोथ का अनुमान 2025-26 के लिए 6.5 प्रतिशत (6.5%) पर बनाए रखा है.वहीं चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को घटाकर 3.1 प्रतिशत कर दिया गया है , जो पहले 3.7 प्रतिशत (3.7%) रहने का अनुमान जताया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं