विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2025

ऑटो इंडस्ट्री के सामने कई चुनौतियों के बावजूद निसान मोटर का शानदार परफॉर्मेंस, 28,000 से अधिक यूनिट की बिक्री

Nissan Motors India sales 2025: निसान मोटर इंडिया ने यह भी घोषणा की कि कंपनी बढ़ती इनपुट लागत और खर्च भरपाई के लिए 1 अप्रैल से नई निसान मैग्नाइट की कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.

ऑटो इंडस्ट्री के सामने कई चुनौतियों के बावजूद निसान मोटर का शानदार परफॉर्मेंस, 28,000 से अधिक यूनिट की बिक्री
Nissan Motors car sales: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी की कंसोलिडेटेड बिक्री 99,000 से अधिक यूनिट हो गई है.
नई दिल्ली:

निसान मोटर इंडिया ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि घरेलू ऑटो उद्योग के सामने कई चुनौतियों के बावजूद, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पिछले सात वर्षों में अपना बेस्ट सिंगल ईयर परफॉर्मेंस दिया है.वित्त वर्ष 2025 में ऑटोमेकर ने 28,000 से अधिक यूनिट की बिक्री घरेलू स्तर पर की, जिसमें अक्टूबर 2024 में पेश नई निसान मैग्नाइट का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में बी-एसयूवी सेगमेंट में वैकल्पिक ईंधन वाहनों के लिए उपभोक्ताओं की बढ़ती पसंद के बावजूद भी मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया गया.

71,000 से ज्यादा यूनिट की निर्यात बिक्री दर्ज

निर्यात फ्रंट पर कंपनी ने अपने परिचालन को 20 बाजारों से 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक विस्तारित किया और 71,000 से ज्यादा यूनिट की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक निर्यात बिक्री दर्ज की, जिससे वैश्विक स्तर पर निसान के लिए बढ़ते विनिर्माण और निर्यात केंद्र के रूप में भारत की भूमिका और मजबूत हुई.इससे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी की कंसोलिडेटेड बिक्री 99,000 से अधिक यूनिट हो गई है.

एएमआईईओ क्षेत्र व्यापार परिवर्तन के डिवीजनल उपाध्यक्ष और निसान इंडिया ऑपरेशंस के अध्यक्ष फ्रैंक टोरेस ने कहा कि निसान मैग्नाइट की निरंतर सफलता से प्रेरित होकर भारत विकास का एक मजबूत स्तंभ बना हुआ है.उन्होंने कहा, "इस साल नए निसान मैग्नाइट का निर्यात एलएचडी (लेफ्ट हैंड ड्राइव) बाजारों सहित 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय भौगोलिक क्षेत्रों में फैल गया."

वन कार, वन वर्ल्ड के तहत दुनिया के दूसरे हिस्सों में निर्यात रहेगा जारी

वैश्विक बदलाव की कार्रवाई के एक हिस्से के रूप में भारत के व्यापार संचालन के पुनर्गठन पर, उन्होंने कहा कि निसान भारतीय बाजार, ग्राहकों, डीलर भागीदारों, कर्मचारियों और हितधारकों के लिए कमिटेड है.टोरेस ने आगे कहा कि हम अपनी वन कार, वन वर्ल्ड प्लान के तहत अपनी योजनाओं को जारी रखेंगे और दुनिया के दूसरे हिस्सों में वाहनों के निर्यात करते रहेंगे.यह ट्रांजैक्शन रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन है और 2025 की पहली छमाही के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.

नेटवर्क का विस्तार करने पर फोकस

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने कहा, "जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, एक ऑल-न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी और 5-सीटर सी-एसयूवी के अलावा हाल ही में घोषणा के साथ, "हम एक एक्साइटिंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की पेशकश करने और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."

1 अप्रैल से नई निसान मैग्नाइट की कीमत 3% बढ़ेगी

निसान मोटर इंडिया ने यह भी घोषणा की कि कंपनी बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय की भरपाई के लिए 1 अप्रैल से नई निसान मैग्नाइट की कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com