
ग्लोबल ऑडियंस मेजरमेंट कंपनी नीलसन ने सोमवार को कहा कि भारत का मीडिया बाजार तेजी से विकास कर रहा है. यह डिजिटल कंजम्प्शन में वृद्धि, दर्शकों की बदलती पसंद और डेटा-ड्रिवन इनसाइट में प्रगति के कारण संभव हो पाया है. कंपनी ने इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए घरेलू बाजार में नए ऑफिस का उद्घाटन किया.नीलसन ने परिचालन का विस्तार करने, विकास को बढ़ावा देने और भारत में अपनी टेक इनोवेशन क्षमताओं का निर्माण करने के लिए मुंबई और बेंगलुरु में नए ऑफिस का उद्घाटन किया.
मुंबई के गोरेगांव और बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में स्थित नए ऑफिस, क्षेत्र में उपस्थिति को मजबूत करने, व्यवसाय विकास को बढ़ावा देने और परिचालन को बढ़ाने के लिए कंपनी के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा हैं.
मुंबई और बेंगलुरु ऑफिस की खासियत
मुंबई कार्यालय 1,50,000 वर्ग फीट, जबकि बेंगलुरु ऑफिस 1,36,000 वर्ग फीट में फैला है, जो गतिशील और लचीले वर्क एनवायरमेंट के लिए जगह प्रदान करता है. प्रत्येक ऑफिस में 1,500 कर्मचारी रह सकते हैं, जो एक ऐसा कार्य स्थान प्रदान करता है, जो टीमवर्क का समर्थन करता है, कर्मचारियों को विचारों को साझा करने, प्रयोग करने और इनोवेशन को बढ़ावा देने में सक्षम बनाता है.
भारत नीलसन के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार
कार्तिक राव ने कहा कि भारत नीलसन के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, जो उनकी वैश्विक वृद्धि और इनोवेशन रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा, "जैसा कि हम अपनी उपस्थिति का विस्तार करना जारी रखते हैं, हम न केवल नए ऑफिस में निवेश कर रहे हैं, बल्कि उद्योग भर में अपने सहयोग को भी गहरा कर रहे हैं. मजबूत साझेदारी बनाकर, हमारा लक्ष्य इनोवेशन को बढ़ावा देना, डेटा-ड्रिवन इनसाइट को बढ़ाना और तेजी से गतिशील मीडिया बाजार में नेविगेट करने वाले व्यवसायों को अधिक मूल्य प्रदान करना है."
पूरे भारत में और अधिक ऑफिस खोलने ती योजना
नीलसन गुरुग्राम और हैदराबाद जैसे स्थानों सहित पूरे भारत में और अधिक ऑफिस खोलेगा.भारत के टेक्नोलॉजी और विश्लेषण इकोसिस्टम के प्रति अपने कमिटमेंट के साथ नीलसन ने हाल ही में विश्व आर्थिक मंच 2025 में महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
इस समझौते के तहत राज्य के आईटी और आईटीईएस क्षेत्र में 450 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे विशेष रूप से टेक्निकल भूमिकाओं में 1,100 नई नौकरियां पैदा होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं