
देश के सबसे फेमस टीचर माने जाने वाले खान सर ने हाल ही में अपनी शादी (Khan Sir Marriage) की जानकारी एक वीडियो के जरिए अपने स्टूडेंट्स को दी. जिसके बाद वे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसके साथ ही लोग अब यह जानना चाहते हैं कि आखिर खान सर की शादी किससे हुई है यानी उनकी पत्नी (khan sir wife) कौन है, खान सर की कमाई कितनी (Khan Sir Earnings) है और उनकी नेट वर्थ (Khan Sir Net Worth) क्या है.
यहां हम आपको खान सर की शादी, रिसेप्शन, से लेकर उनकी पत्नी, कमाई और संपत्ति से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं... तो आइए जानते हैं.
शादी का रिसेप्शन और छात्रों के लिए खास दावत
खान सर की शादी का रिसेप्शन 2 जून 2025 को पटना में रखा गया है. उन्होंने बताया कि यह शादी काफी सादे तरीके से की गई क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. खान सर ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले अपने स्टूडेंट्स को ही यह खुशखबरी दी, क्योंकि जो भी वे हैं, वह अपने छात्रों की वजह से हैं.
इसके अलावा, 6 जून को वे अपने सभी छात्रों के लिए एक खास दावत भी आयोजित करने जा रहे हैं. रिसेप्शन का डिजिटल इनविटेशन भेजा जा चुका है और दोनों ही कार्यक्रम सीमित दायरे में ही होंगे.
खान सर की पत्नी का नाम क्या है? (khan Sir wife Name)
अब तक खान सर ने अपनी पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. खान सर की शादी (Khan Sir Wedding) के कार्ड में भी उनका पूरा नाम नहीं लिखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पत्नी का नाम "A S Khan" है, लेकिन इससे ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है.
क्या है खान सर का असली नाम? (Khan Sir Real Name)
खान सर का असली नाम लंबे समय से चर्चा का विषय रहा है. कुछ लोग उन्हें फैजल खान कहते हैं, तो कुछ अमित सिंह बताते हैं. लेकिन खुद खान सर ने कभी अपना पूरा नाम सार्वजनिक रूप से नहीं बताया है. इस पर कभी उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा. हालाकि, उनके बोलने का अंदाज और भाषा सुनकर अधिकतर लोग मानते हैं कि वे बिहार से हैं और फिलहाल पटना में अपना कोचिंग सेंटर चलाते हैं.
यूट्यूब से होती है सबसे ज्यादा कमाई (Khan Sir YouTube income)
खान सर आज भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीचर्स में गिने जाते हैं. वे पटना में Khan GS Research Centreनाम से कोचिंग चलाते हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी कमाई यूट्यूब से होती है. उनका यूट्यूब चैनल Khan GS Research Centre देशभर में पॉपुलर है और इस पर 24 मिलियन यानी 2.4 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. यही वजह है कि हर महीने यूट्यूब से उन्हें मोटी आमदनी होती है.
कुल नेट वर्थ करीब 5 करोड़ रुपये(Khan Sir Net Worth)
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खान सर यूट्यूब से हर महीने करीब 10 से 12 लाख रुपये की कमाई करते हैं.इसके अलावा, ऑफलाइन कोचिंग और अन्य शैक्षणिक कामों से भी उनकी इनकम होती है. कुल मिलाकर उनकी हर महीने की कमाई करीब 15 लाख रुपये मानी जाती है. खान सर की कुल संपत्ति यानी नेट वर्थ करीब 5 करोड़ रुपये है. उनकी यह कमाई लगातार बढ़ रही है क्योंकि वे डिजिटल और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं