
Stock Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. आज यानी 4 मार्च को बाजार लाल निशान में खुले. शुरुआती कारोबार में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स (BSE Sensex) 424.50 अंक गिरकर 72,661.44 पर और निफ्टी (Nifty 50) 152.35 अंक लुढ़ककर 21,966.95 पर पहुंच गया.
निफ्टी 9 महीने के सबसे निचले स्तर पर
इससे पहले, प्री-ओपनिंग में ही बाजार दबाव में दिखा था, जब सेंसेक्स 268 अंक और निफ्टी 144 अंक टूट चुका था. निफ्टी 22,000 के नीचे 21,974.45 के लेवल पर खुला और 5 जून 2024 के बाद यानी 9 महीने के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.
आईटी, मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट
निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.सेक्टोरल तौर पर बैंक और वित्तीय सेवाओं (Financial Services) में हल्की बढ़त दर्ज की गई, जबकि बाकी सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव रहा. आईटी (IT), मेटल (Metal) और रियल एस्टेट (Realty) सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट आई. निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 1% टूटा, जबकि बीएसई आईटी (BSE IT) इंडेक्स ने पिछले 7 में से 6 सत्रों में गिरावट दर्ज की.
ट्रंप के टैरिफ फैसले का असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो आज यानी मंगलवार (4 मार्च) से लागू होंगे. इस फैसले से वैश्विक बाजारों (Global Markets) में गिरावट आई, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा. सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार (Wall Street) भारी गिरावट के साथ बंद हुए, जिससे निवेशकों की धारणा कमजोर हुई और भारतीय बाजार भी दबाव में आ गए.
सेंसेक्स-निफ्टी में रिकॉर्ड हाई से भारी गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई सत्रों से लगातार गिरावट जारी है. इस दौरान सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर 85,978.25 से 12,780 अंक यानी 14.86% गिर चुका है, जबकि निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड हाई 26,277.35 से 4,152 अंक यानी 15.80% कमजोर हुआ है.
बीते दिन बाजार में उतार-चढ़ाव
सोमवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंत में सेंसेक्स 112 अंक गिरकर 73,085 पर और निफ्टी 5 अंक फिसलकर 22,119 पर बंद हुआ. इससे पहले, शुक्रवार को सेंसेक्स 1,414 अंक और निफ्टी 420 अंक टूट चुका था.
ग्लोबल मार्केट्स भी दबाव में
ट्रंप के टैरिफ फैसले के बाद एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी गई. जापान का निक्केई 1.03%, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.41% और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 भी 1.11% कमजोर हुआ. अमेरिकी बाजारों में भी डॉव जोन्स (Dow Jones) 649 अंक, S&P 500 करीब 104 अंक और नैस्डैक (Nasdaq) 497 अंक टूट गया.
FII की बिकवाली जारी
विदेशी निवेशकों (Foreign Institutional Investors - FII) ने लगातार बिकवाली जारी रखी है. सोमवार को FIIs ने भारतीय बाजार से 4,788 करोड़ रुपये निकाले, जिससे बाजार पर और दबाव बढ़ गया. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 8,790 करोड़ रुपये की खरीदारी की, लेकिन इससे भी बाजार को सपोर्ट नहीं मिल सका.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं