विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2025

Stock Market Today: शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 1400 अंक उछला, अदाणी ग्रुप के शेयरों में बंपर तेजी

अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों में सबसे अधिक उछाल फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में देखने को मिला, जो 4 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

Stock Market Today: शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 1400 अंक उछला, अदाणी ग्रुप के शेयरों में बंपर तेजी
Indian Stock Market : भारतीय बाजार में बढ़त की सबसे बड़ी वजह अमेरिका की तरफ से 90 दिनों के लिए टैरिफ में राहत देना है.
नई दिल्ली:

ग्लोबल मार्केट में हलचल और ट्रेड वॉर की चिंता के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. गुरुवार को मार्केट खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में दमदार उछाल आया. जहां एक तरफ अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय निवेशक शेयर बाजार पर भरोसा जताते हुए भरपूर खरीदारी कर रहे हैं.

सुबह 9:42 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 1,400 अंकों की तेजी के साथ 75,247 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 441 अंक बढ़कर 22,840 पर ट्रेड कर रहा था.

सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी

गुरुवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 988 अंक चढ़कर 74,835.49 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 296 अंकों की बढ़त के साथ 22,695.40 पर ट्रेड कर रहा था. ये बढ़त करीब 1.3% की रही, जो दिखाती है कि घरेलू बाजार ने ग्लोबल दबाव के बावजूद मजबूती है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में बंपर उछाल

अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान जबरदस्त तेजी देखने को मिली.ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. जिसमें सबसे अधिक उछाल फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में देखने को मिला, जो 4 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी टोटल गैस के शेयर भी 2% से अदिक मजबूती के साथ ट्रेड करते नजर आए.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे जबकि एशियन पेंट्स और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे.

शेयर बाजार में तेजी की वजह

इस बढ़त की सबसे बड़ी वजह रही अमेरिका की तरफ से 90 दिनों के लिए टैरिफ में राहत देना. यह राहत चीन को छोड़कर ज्यादातर देशों को दी गई है, जिसमें भारत भी शामिल है .

अमेरिका के इस फैसले से निवेशकों की सेंटीमेंट पॉजिटिव हो गई है. व्हाइट हाउस के नए आदेश के मुताबिक, अमेरिका ने भारत से होने वाले कई एक्सपोर्ट्स पर लगने वाले 26% टैरिफ को 9 जुलाई तक के लिए टाल दिया है. इससे पहले 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग 60 देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसमें भारत भी शामिल था. अब इस फैसले से ग्लोबल मार्केट को कुछ राहत मिलता दिख रहा है.

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग तथा चीन के शंघाई एसएसई कंपोजिट में मामूली बढ़त दर्ज की गई. वहीं जापान का निक्की 225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे. निक्की 225 में चार प्रतिशत तक की गिरावट आई. अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को तेज उछाल के बाद काफी गिरावट दर्ज की गई. नैस्डैक कंपोजिट में 4.31 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 3.46 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.50 प्रतिशत की गिरावट आई.

महावीर जयंती से पहले बाजार में गिरावट

बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को महावीर जयंती के चलते बाजार बंद था. उससे एक दिन पहले, 9 अप्रैल को सेंसेक्स 379 अंक गिरकर 73,847.15 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी उस दिन 136 अंकों की गिरावट के साथ 22,399.15 पर बंद हुआ था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com