
India-UK Trade Deal: आज 24 जुलाई, गुरुवार को जहां शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही, वहीं कुछ खास सेक्टर्स जैसे टेक्सटाइल, लेदर, फार्मा और ऑटो से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में हलचल देखी गई. इसकी बड़ी वजह है भारत और यूके के बीच होने वाला फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, जो आज लंदन में साइन होने जा रहा है. इस समझौते से लेबर-इंटेंसिव इंडस्ट्रीज जैसे कपड़ा, जूता और दवा सेक्टर को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है.
लेदर और टेक्सटाइल कंपनियों में दिखी खरीदारी
लेदर से जुड़ी कंपनियों के शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे.एकेआई इंडिया लिमिटेड (AKI India Ltd), जेनिथ एक्सपोर्ट्स (Zenith Exports), मिर्जा इंटरनेशनल (Mirza International) और मयूर यूनिकोटर्स (Mayur Uniquoters) के शेयरों में 1% से 5% तक तेजी देखी गई.
टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर चढ़े
वहीं टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर भी हरे निशान में नजर आए.अर्विंद लिमिटेड (Arvind Ltd), वर्धमान टेक्सटाइल्स (Vardhman Textiles), वेलस्पन लिविंग (Welspun Living), पर्ल ग्लोबल (Pearl Global Industries), ट्राइडेंट (Trident Ltd) और एलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई.
फार्मा कंपनियों के शेयर में भी तेजी
डॉ. रेड्डीज लैब्स (Dr. Reddy's Laboratories), लुपिन (Lupin), सन फार्मा (Sun Pharma), ऑरोबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) और अल्केम लैब्स (Alkem Laboratories) जैसी दवा कंपनियों के शेयरों में भी बढ़त देखी गई. भारत-यूके समझौते से फार्मा सेक्टर को एक्सपोर्ट में छूट मिल सकती है.
ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स आगे, Sona BLW में भी बढ़त
टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर आज सुबह के कारोबार में 2% से ज्यादा उछल गया. वहीं Sona BLW Precision Forgings जो ऑटो पार्ट्स बनाती है, उसके शेयर में करीब 1% की तेजी देखी गई.
इस ट्रेड डील के बाद ब्रिटेन से आने वाली गाड़ियों पर टैरिफ में छूट की उम्मीद है, जिससे ऑटो सेक्टर में भी हलचल बढ़ गई है.
शराब कंपनियों के शेयरों में भी उछाल
यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) और यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries) जैसे लिकर स्टॉक्स भी आज के कारोबार में फायदे में दिखे. माना जा रहा है कि यूके से शराब आयात करने पर छूट मिलने से इस सेक्टर को भी राहत मिल सकती है.
सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती गिरावट
आज सुबह बीएसई सेंसेक्स करीब 216 अंक गिरकर 82,510.54 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 46.55 अंक फिसलकर 25,172.15 पर कारोबार करता दिखा. इसके बावजूद जिन सेक्टरों को ट्रेड डील से सीधा फायदा मिल सकता है, वहां निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही.
कौन से सेक्टर्स होंगे बड़े फायदे में?
भारत-यूके ट्रेड डील को लेकर 6 मई को बातचीत पूरी हुई थी और अब यह समझौता साइन होने वाला है.
भारतीय निर्यातक संगठन (FIEO ) के मुताबिक, इस डील से टेक्सटाइल, लेदर, जेम्स एंड ज्वेलरी, फार्मा, मरीन और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स जैसे सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं