विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2024

कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से 2023 में भारत में सोने की मांग 3% घटकर 747.5 टन रही

Gold Demand India 2023: अक्टूबर में नवरात्रि के दौरान सोने की कीमतों में ‘करेक्शन’ की वजह से उपभोक्ताओं ने अधिक खरीदारी की. इससे नवंबर में दिवाली के समय सोने की बिक्री तेज रही.

कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से 2023 में भारत में सोने की मांग 3% घटकर 747.5 टन रही
Gold Demand: 2022 की समान अवधि की तुलना में चौथी तिमाही में आभूषणों की मांग में नौ प्रतिशत की गिरावट आई. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में सोने की मांग 2023 में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ 747.5 टन रही है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की ‘सोने की मांग का रुझान' रिपोर्ट-2023 के अनुसार, 2022 में देश की कुल सोने की मांग 774.1 टन थी, जो 2023 में 747.5 टन पर आ गई. 

डब्ल्यूजीसी के क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत) सोमसुंदरम पी.आर. ने से कहा, ‘‘ भारत की 2023 में सोने की मांग तीन प्रतिशत घटकर 747.5 टन रह गई. सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से इसकी मांग प्रभावित हुई है. अक्टूबर में नवरात्रि के दौरान सोने की कीमतों में ‘करेक्शन' की वजह से उपभोक्ताओं ने अधिक खरीदारी की. इससे नवंबर में दिवाली के समय सोने की बिक्री तेज रही.'' 

उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि, दिसंबर में मांग में गिरावट आई क्योंकि सोने की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी का रुख शुरू हो गया है. इसके चलते 2022 की समान अवधि की तुलना में चौथी तिमाही में आभूषणों की मांग में नौ प्रतिशत की गिरावट आई.''

वर्ष 2023 में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा. चार मई को घरेलू बाजार में सोने की कीमत 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गईं थी. वैश्विक बाजारों में यह 2,083 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची. यह प्रवृत्ति जारी रही और 16 नवंबर को सोने की कीमत 61,914 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

उन्होंने कहा कि 2024 की बात करें तो भारत की सोने की मांग को मौजूदा सकारात्मक आर्थिक स्थितियों से फायदा होना चाहिए. अगर कीमतें ज्यादा अस्थिर नहीं रहीं तो मांग में बड़ा उछाल आने की संभावना है, जो 800-900 टन के बीच कहीं भी हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com