विज्ञापन

वित्त वर्ष 2024-25 में GDP ग्रोथ 6.3% रहने का अनुमान : SBI रिसर्च

India GDP Growth 2024-25: भू-राजनीतिक तनाव और सप्लाई चेन में रुकावटों का असर भारत सहित कई देशों पर पड़ा है. इसके बावजूद, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्थाओं में बना हुआ है.

वित्त वर्ष 2024-25 में GDP ग्रोथ 6.3% रहने का अनुमान : SBI रिसर्च
GDP growth India 2024-25: आईएमएफ (IMF) का कहना है कि भारत की ग्रोथ रेट चालू और आगामी वित्त वर्ष में 6.5% रह सकती है.
नई दिल्ली:

GDP Growth Forecast 2024-25छ भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में देश की जीडीपी (GDP Growth Rate) वृद्धि दर 6.3% रह सकती है. यह अनुमान घरेलू मांग और स्थिर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को देखते हुए लगाया गया है.

क्या कहती है रिपोर्ट?

SBI ने 36 इकोनॉमिक इंडिकेटर्स का अध्ययन किया और तीसरी तिमाही में 6.2% से 6.3% के बीच जीडीपी ग्रोथ रहने का अनुमान लगाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गांवों में खर्च बढ़ने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कम होती महंगाई स्थिरता ला रही है. वहीं, पूंजीगत व्यय (Capital Expenditure) में भी सुधार देखा गया है.

भारतीय अर्थव्यवस्था बनी रहेगी मजबूत  

भू-राजनीतिक तनाव और सप्लाई चेन में रुकावटों (Supply Chain Crisis) का असर भारत सहित कई देशों पर पड़ा है. इसके बावजूद, भारत (Indian Economy) दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्थाओं में बना हुआ है.

आईएमएफ का अनुमान

आईएमएफ (IMF) का कहना है कि भारत की ग्रोथ रेट (GDP growth India) चालू और आगामी वित्त वर्ष में 6.5% रह सकती है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के हालिया वैश्विक वृद्धि पूर्वानुमान में अनुमान लगाया गया है कि मजबूत घरेलू मांग तथा सरकार द्वारा नीतिगत हस्तक्षेप से भारत की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2024-25 और आगामी वित्त वर्ष 2025-26 दोनों में 6.5 प्रतिशत रहेगी,

वहीं,राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) का कहना है कि रियल GDP 6.4% और नॉमिनल GDP 9.7%   रहने का अनुमान है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: