विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2024

Gold Price Today: सोना का भाव 65,000 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी भी 900 रुपये हुई महंगी

Gold Price in india: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जून में ब्याज दरों में कटौती की अटकलें बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखी गई.

Gold Price Today: सोना का भाव 65,000 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी भी 900 रुपये हुई महंगी
Gold-Silver Price On MCX: पिछले तीन दिन में एमसीएक्स में 2,400 रुपये से अधिक की बढ़त देखी गई.
नई दिल्ली:

वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते दिन मंगलवार को सोने के भाव (Gold Price) में 800 रुपये का उछाल आया. इसके साथ सोना 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह सोने का नया रिकॉर्ड स्तर है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

चांदी 900 रुपये चढ़कर 74,900 रुपये प्रति किलो

वहीं, अगर चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत (Silver Price) भी 900 रुपये के उछाल के साथ 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बीते कारोबारी सत्र में यह 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोना (24 कैरेट) 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 800 रुपये की तेजी को दर्शाता है.

उन्होंने कहा, 'घरेलू बाजारों में, हाजिर सोना मंगलवार को 65,000 रुपये के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया.'अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,110 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो पिछले बंद भाव से एक प्रतिशत से अधिक तेजी है.

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्क्ष, जतीन त्रिवेदी ने कहा, 'अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जून में ब्याज दरों में कटौती की अटकलें बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. इस प्रकार पिछले तीन दिन में एमसीएक्स में 2,400 रुपये से अधिक की बढ़त देखी गई.''

उन्होंने कहा, 'अमेरिका में औद्योगिक और निर्माण खर्च में कमी के संकेतों के साथ-साथ मुद्रास्फीति के दबाव में कमी के कारण भी वृद्धि को बढ़ावा मिला.'

बता दें कि चांदी भी मजबूती के साथ 23.88 डॉलर प्रति औंस पर रही. पिछले कारोबार में यह 23.09 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com