
- दुबई स्थित एमार प्रॉपर्टीज ने अपनी भारतीय इकाई में हिस्सेदारी बेचने का निर्णय फिलहाल रद्द कर दिया है
- कंपनी अदाणी समूह समेत अन्य बड़े भारतीय व्यापारिक घरानों के साथ संयुक्त उद्यम बनाने पर विचार कर रही है
- एमार प्रॉपर्टीज ने 2005 में एमजीएफ डेवलपमेंट के साथ मिलकर भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश किया था
दुबई स्थित एमार प्रॉपर्टीज ने कहा है कि वह अपनी भारतीय इकाई में हिस्सेदारी नहीं बेचेगी, लेकिन वह अदाणी समूह सहित भारत के बड़े व्यापारिक घरानों के साथ संयुक्त उद्यम बनाने पर विचार कर रही है.
एमार प्रॉपर्टीज ने 18 सितंबर को दुबई फाइनेंशियल मार्केट को बताया कि कंपनी अब अपनी भारतीय इकाई में कोई हिस्सेदारी बेचने पर विचार नहीं कर रही है. कंपनी ने कहा, "इसकी जगह वह कंपनी अदाणी समूह सहित भारत में अन्य बड़ी कंपनियों या समूहों के साथ संयुक्त उद्यम पर विचार कर रही है."

इसके बाद अप्रैल 2016 में एमार प्रॉपर्टीज ने संयुक्त उद्यम को समाप्त करने का निर्णय लिया. एमार इंडिया के पास दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, मोहाली, लखनऊ, इंदौर और जयपुर में आवासीय और व्यावसायिक स्थानों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है.

अदाणी समूह अपनी गैर-सूचीबद्ध संस्थाओं अदाणी रियल्टी और अदाणी प्रॉपर्टीज के माध्यम से भारतीय रियल एस्टेट बाजार में सक्रिय है. समूह ने मुंबई स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में एक धारावी सहित कई पुनर्विकास परियोजनाएं हासिल की हैं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं