Dollar vs Rupee Rate Today: आज भारतीय रुपया काफी मजबूत हो गया है. आज यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 83.80 पर पहुंच गया है. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख और ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह से भारतीय मुद्रा को बल मिला.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.83 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद 83.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो उसके पिछले बंद भाव से 10 पैसे की बढ़त दर्शाता है. रुपया शुक्रवार को 83.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.66 पर रहा.
डॉलर की कीमत में गिरावट से रुपये को काफी फायदा
अमेरिकी डॉलर की कीमत में गिरावट से रुपये को काफी फायदा हुआ है. वहीं, विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में खूब पैसा लगा रहे हैं, जिससे रुपये की मांग बढ़ रही है. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी रुपये को सपोर्ट मिला है.
बता दें कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन अभी के हालात को देखते हुए रुपये के और मजबूत होने की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं