छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो में 17% की बढ़ोतरी हुई है. रोजाना 204 मीट्रिक टन की ढुलाई हुई, जो कि महीने में 4102 मीट्रिक टन तक पहुंची है. ढुलाई का यह कारोबार 627 हवाई अड्डों तक गया है. इसके अलावा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन ने 31 दिसंबर तक की तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, इसमें भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके कारोबार में 24% की बढो़तरी हुई है, इसकी वितरण शाखा अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई और मुंद्रा यूटिलिटी लिमिटेड ने बड़ी मात्रा में बिजली सुलभ कराई है.
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा संचालित मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कैलेंडर वर्ष 2023 की तुलना में अंतरराष्ट्रीय कार्गो की मात्रा में 17% की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई है. हवाई अड्डे के कार्गो संचालन में 204 मीट्रिक टन के अपने उच्चतम दैनिक टन भार की रिपोर्ट की, जबकि मासिक अधिकतम 4,102 मीट्रिक टन रहा. मार्च 2024 में कार्गो संचालन ने रिकॉर्ड तोड़ 60,659 मीट्रिक टन अंतरराष्ट्रीय कार्गो को संभालकर एक नया मील का पत्थर स्थापित किया.
फर्म ने कहा कि इसने ग्लोबल कनेक्टिविटी बढ़ाई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की संख्या बढ़कर 687 हो गई है. इस विस्तार में त्रिपोली, खाबरोवस्क, कलिनिनग्राद, ज़ुकोवस्की, टूमेन, दमिश्क, होनिनबी और चिसीनाउ जैसे नए गंतव्य शामिल हैं.
हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय कार्गो की मात्रा 55% निर्यात और 45% आयात के बीच बंटी हुई थी, जिसमें लंदन, फ्रैंकफर्ट, शिकागो, दुबई और एम्स्टर्डम शीर्ष वैश्विक गंतव्यों के रूप में उभरे. अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि उत्पाद और ऑटोमोबाइल सामग्री प्रमुख रूप में उभरी, जिसने क्रमशः 24%, 22% और 20% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की.
घरेलू मोर्चे पर ऑटोमोबाइल सामान में 31% की वृद्धि के साथ उछाल आया, इसके बाद इंजीनियरिंग से जुड़े सामान में 22% और डाकघर मेल में 15% की वृद्धि हुई.
एयरपोर्ट ने कहा कि त्यौहारी सीज़न ने ई-कॉमर्स बूम को और बढ़ा दिया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय शिपमेंट में साल-दर-साल 53% की वृद्धि देखी गई और घरेलू ई-कॉमर्स सामान में 11% की वृद्धि हुई. कृषि निर्यात भी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया, जिसमें आम का शिपमेंट लगभग 4,700 मीट्रिक टन तक पहुंच गया.
प्रमुख बुनियादी ढांचे में सुधार में निर्यात सेक्शन में 10 मीट्रिक टन वजन तौलने के लिए वेइंग स्केल लगाना और उन्नत सुरक्षा और वाहन प्रबंधन प्रणालियों के साथ मुख्य द्वार का नवीनीकरण शामिल है. फर्म को लगातार छठे साल एयर कार्गो इंडिया में 'कार्गो एयरपोर्ट ऑफ द ईयर अवार्ड' भी मिला.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं