विज्ञापन

Business Ideas for Women: महिलाओं के लिए शानदार मौका! घर बैठे शुरू करें ये 6 धांसू बिजनेस, हर महीने होगी ताबड़तोड़ कमाई

Top Business ideas for women in India: साल 2026 में महिलाएं घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ इन 6 आसान बिजनेस से हर महीने ₹15,000 से ₹1,00,000 तक कमा सकती हैं. अच्छी बात यह है कि आप अपने समय के हिसाब से काम करने के साथ परिवार को भी समय दे सकती हैं

Business Ideas for Women: महिलाओं के लिए शानदार मौका! घर बैठे शुरू करें ये 6 धांसू बिजनेस, हर महीने होगी ताबड़तोड़ कमाई
Small Business Ideas for Women: अगर आपको सिलाई या सजावट का शौक है, तो ऑनलाइन बुटीक और इंटीरियर डिजाइनिंग में बहुत पैसा है.
नई दिल्ली:

Business Ideas for Women in 2026: आज के दौर में महिलाएं न सिर्फ घर की जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही हैं, बल्कि अपनी पहचान बनाने के लिए बिजनेस की दुनिया में भी कदम रख रही हैं. अगर आप भी एक हाउसवाइफ हैं या अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा कमाई करना चाहती हैं, तो अब आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आपके हाथ में मौजूद एक स्मार्टफोन और आपका हुनर आपको हर महीने हजारों रुपये दिला सकता है. 

डिजिटल इंडिया के इस दौर में ऐसे कई काम हैं जो बहुत ही कम पैसों में शुरू किए जा सकते हैं और जिनमें मुनाफा बहुत ज्यादा है. आइए जानते हैं उन बिजनेस आइडियाज के बारे में जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं.

ब्लॉगिंग और वीडियो मेकिंग से कमाएं पैसा

आजकल लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं और यही आपकी कमाई का जरिया बन सकता है. अगर आपको खाना बनाना, घूमना या किसी खास विषय की जानकारी है, तो आप ब्लॉगिंग या वीडियो बनाना शुरू कर सकती हैं. इसके लिए आपको शुरू में बस एक अच्छे कैमरे वाले फोन की जरूरत होगी. आप अपनी रोज की लाइफस्टाइल या अपने टैलेंट के वीडियो बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डाल सकती हैं. इस काम से आप ऐड और ब्रांड प्रमोशन के जरिए हर महीने 20,000 से 50,000 रुपये या उससे भी ज्यादा कमा सकती हैं.

ब्यूटी पार्लर का  बिजनेस

महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर का बिजनेस हमेशा डिमांड में रहता है. आप अपने घर के ही एक छोटे से कमरे से इसे शुरू कर सकती हैं. अगर आपने ब्यूटीशियन का कोर्स किया है, तो कम लागत में यह सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला काम है. शादी-ब्याह और त्योहारों के सीजन में तो इसमें जबरदस्त कमाई होती है. एक छोटा पार्लर खोलकर आप महीने के 15,000 से 30,000 रुपये आसानी से कमा सकती हैं. जैसे-जैसे आपके कस्टमर बढ़ेंगे, आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी.

इंटीरियर डिजाइनिंग में दिखाएं अपना हुनर

अक्सर महिलाओं को अपना घर सजाने का बहुत शौक होता है और वे इसे बहुत सलीके से करती हैं. अगर आपके पास भी चीजों को सजाने और संवारने की अच्छी समझ है, तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग का काम शुरू कर सकती हैं. आजकल लोग अपने घर और ऑफिस को नया लुक देने के लिए एक्सपर्ट्स की सलाह लेते हैं. आप इस काम को फ्रीलांस तौर पर शुरू कर सकती हैं और सोशल मीडिया पर अपने काम के फोटो डालकर क्लाइंट्स पा सकती हैं. इसमें एक प्रोजेक्ट के बदले आप 20,000 से 1 लाख रुपये तक की फीस ले सकती हैं.

घर पर ट्यूशन और एक्टिविटी सेंटर

अगर आप पढ़ी-लिखी हैं और आपको बच्चों को पढ़ाना अच्छा लगता है, तो कोचिंग सेंटर एक बेहतरीन ऑप्शन है. आप अपने घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकती हैं. आजकल पढ़ाई के साथ-साथ पेरेंट्स बच्चों को पेंटिंग, डांस या क्राफ्ट जैसी एक्टिविटी भी सिखाना चाहते हैं. इसमें आपकी लागत लगभग जीरो होती है और कमाई फिक्स रहती है. बच्चे की फीस से आप महीने में 10,000 से 25,000 रुपये तक आराम से कमा सकती हैं.

कंटेंट राइटिंग और फ्रीलांसिंग का बढ़ता क्रेज

अगर आपको लिखने का शौक है और आपकी भाषा पर पकड़ अच्छी है, तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए बेस्ट है. कई वेबसाइट्स और कंपनियां अपने लिए आर्टिकल, कहानियां या कविताएं लिखवाने के बदले अच्छा पैसा देती हैं. इसके अलावा आप डिजिटल मार्केटिंग में भी हाथ आजमा सकती हैं. घर बैठे आप अपनी पसंद के समय पर काम कर सकती हैं. अच्छे राइटर महीने के 25,000 से 40,000 रुपये तक कमा रहे हैं.

ऑनलाइन बुटीक और सिलाई का काम

सिलाई-कढ़ाई का हुनर रखने वाली महिलाओं के लिए बुटीक एक शानदार बिजनेस है. आप घर बैठे नए-नए डिजाइन के कपड़े सिल सकती हैं और उन्हें ऑनलाइन प्रमोट कर सकती हैं. आजकल सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम पर अपने कपड़ों के डिजाइन दिखाकर लोग सीधे कस्टमर को प्रोडक्ट बेच रहे हैं. आप अपने ब्रांड के नाम से सूट, कुर्तियां या डिजाइनर ब्लाउज बेचकर महीने के 20,000 से 45,000 रुपये तक की कमाई कर सकती हैं.

आज के समय में कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. बस जरूरत है एक सही शुरुआत की. अगर आपके पास कोई हुनर है, तो उसे अपनी ताकत बनाएं और आज ही इनमें से किसी एक बिजनेस आइडिया पर काम शुरू करें.आपकी मेहनत आपको जल्द ही आत्मनिर्भर बना सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com