देश में ई कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर कैशलेस पेमेंट की हिस्सेदारी 2018 के 20.4 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 58.1 प्रतिशत पर पहुंच गई. यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे तेज वृद्धि है. ग्लोबलडाटा ने एक रिपोर्ट में बताया कि मोबाइल वॉलेट और यूपीआई के इस्तेमाल बढ़ने से यह तेजी आई है.इससे सिर्फ एक क्यूआर कोड स्कैन कर रियल टाइम पेमेंट किया जा सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पेमेंट के ऑप्शनल तरीके यानी यूपीआई चीन और भारत में पहले से ही लोकप्रिय हैं. अब क्षेत्र के दूसरे देशों में भी यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ रहा है.
कई देशों में ऑनलाइन और इन-स्टोर पेमेंट का बढ़ा चलन
ग्लोबलडाटा में बैंकिंग एंड पेमेंट की वरिष्ठ विश्लेषक शिवानी गुप्ता ने कहा, "ज्यादातर एशियाई बाजारों में नकदी का चलन हावी है, लेकिन कई देशों में ऑनलाइन और इन-स्टोर पेमेंट के ऑप्शनल तरीकों का प्रचलन भी बढ़ रहा है, और इसकी गति पश्चिमी देशों से कहीं ज्यादा है."
रिपोर्ट में पता चला है कि क्षेत्र के नकदी प्रधान देशों फिलीपींस, मलेशिया और इंडोनेशिया में भी इसी तरह का ट्रेंड देखा जा रहा है.
इन वजहों से बढ़ी भुगतान के वैकल्पिक तरीकों की हिस्सेदारी
शिवानी गुप्ता ने कहा, "इंटरनेट और स्मार्टफोन की उपलब्धता बढ़ने, व्यापारियों द्वारा डिजिटल भुगतान की बढ़ रही स्वीकार्यता के कारण एशिया प्रशांत क्षेत्र के कई देशों में भुगतान के वैकल्पिक तरीकों की हिस्सेदारी ज्यादा है."
उन्होंने कहा कि सुविधा, गति तथा सुरक्षा के साथ क्षेत्र के ई कॉमर्स बाजार में तेज वृद्धि को देखते हुए "इन पेमेंट सोर्स की लोकप्रियता बढ़ने और उपभोक्ता पेमेंट के तरीकों में आमूलचूल परिवर्तन की संभावना है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं