आज भारतीय शेयर बाजार में अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में खासकर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों (Adani Green Share Price Today) ने 7.02% की बढ़त हासिल की, जो कि ग्रुप की अन्य कंपनियों की तुलना में सबसे ज्यादा है.
इसके अलावा अदाणी पावर ने भी 5.68% की शानदार तेजी दर्ज की. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी एंटरप्राइजेज क्रमशः 3.20% और 1.33% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, अदाणी पोर्ट्स में 1.77% और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में भी 2.36% की तेजी देखी गई.
एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के स्टॉक्स में भी बढ़ोतरी
सीमेंट इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के स्टॉक्स में भी बढ़ोतरी देखी गई. एसीसी ने 1.22% की वृद्धि हासिल की, जबकि अंबुजा सीमेंट्स 1.02% के तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, एनडीटीवी के शेयरों में भी 2.07% की वृद्धि देखने को मिली.
अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में क्यों आई तेजी?
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के शेयर में आज सबसे अधिक बढ़त देखी जा रही है, क्योंकि उसने बताया कि उसकी सहायक कंपनी, अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फॉर्टी एट लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में अपने विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के 57.2 मेगावॉट (MW) विंड पावर कॉम्पोनेंट को चालू किया है.
पिछले दिन में अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर (Adani Green Share Price) BSE पर 13.22% बढ़कर 1007.55 के हाई लेवल पर बंद हुए. इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप ₹1.59 लाख करोड़ था.
बीते दिन अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में आई तूफानी तेजी
बीते दिन अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी थी. अदाणी एंटरप्राइजेज 7.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ निफ्टी 50 का टॉप गेनर था. अदाणी पोर्ट्स 5.25 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी 13.52 प्रतिशत, अदाणी पावर 20 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 12.23 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ था.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं