
आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में आज शानदार तेजी आई है. आज यानी 6 फरवरी को अदाणी ग्रुप की लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले. जिसके बाद अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स (Adani Group Stocks) में तेजी का सिलसिली जारी है. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की अन्य कंपनियां जैसे अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है.
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 3,183.90 के लेवल पर खुला. दोपहर 2: 10 बजे के करीब अदाणी एंटरप्राइजेज 1.42% की तेजी के साथ 3,218.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 3.67 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है.
NDTV और अदाणी ग्रीन के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त
आज सुबह 11 बजकर 11 मिनट के करीब अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए. इस दौरान सबसे अधिक तेजी NDTV और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में देखने को मिली है. NDTV के शेयर 3.5% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

इसके साथ ही अदाणी ग्रीन के शेयरों में 3.48% की बढ़त देखी जा रही है और यह अपने 52-वीक हाई लेवल 1,762.05 के करीब आ गया है. वहीं, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 2.21%, अदाणी पोर्ट्स 1.78% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी के चलते इसका ओवरऑल मार्केट कैप 15.70 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं