Interim Budget 2024 Updates : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. ये एक अंतरिम बजट था. जिसे अगले कुछ महीनों को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया था. आम चुनाव के परिणाम आने के बाद जब देश में नई सरकार बनेगी तो फिर से पूर्ण बजट पेश किया जाएगा.
अपने बजट भाषण के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि फिलहाल इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. यानी कि जो टैक्स स्लैब 2023-24 के लिए लागू की गई थी वही पूर्ण बजट पेश होने तक भी लागू रहेंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत सरकार 1 करोड़ घरों को हर महीनें 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने पर विचार कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश में हवाई अड्डों की संख्या 149 हो चुका है.
यहां पढ़िए Updates of Budget 2024 से जुड़ी हर जानकारी :
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम इनकम टैक्स को भरने की प्रक्रिया को और आसान करने जा रहे हैं.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार 2014 से पहले अव्यवस्था को लेकर एक श्वेत पत्र आएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि पहले के मुकाबले अब कर विवादों को सुलझाने में और आसानी होगी. हमारी सरकार के लिए इसके लिए लगातार काम कर रही है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि है बीते कुछ सालों में रिफंड जारी करने में भी तेजी आई है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि फिलहाल इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीते 10 साल में आईटी रिटर्न भरने वालों की संख्या में 2.5 गुना बढ़ी है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि फिलहाल 7 लाख रुपये की कमाई तक कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम देश के विकास के लिए कमिटेड हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हम आज कर्तव्य काल में है. और हमारा मकसद ही देश को विकसित बनाने का है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर बात FDI के इनफ्लो की करें तो 2005-2014 की तुलना में बीते दस सालों में यह दो गुना हुई है.
वित्तमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में भारत को एक कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के मेजर स्पॉट के तौर पर विकसित किया जाए.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस ई व्हेकिल सिस्टम को औऱ बेहतर करने पर है. हम आने वाले समय में इस क्षेत्र को और विकसित करने पर खास तौर पर काम करने वाले हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि लोगों की सहूलियत को देखते हुए हमारी सरकार ने 1000 नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है.
निर्मला सीतारमण ने कहा रेलवे को और आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार तीन खास कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जल्द ही काम शुरू होगा.
पीएम मोदी ने अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान' का नारा दिया. हमारी सरकार इस और आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है.
निर्मला सीतारमण 2 करोड़ महिलाएं अभी तक लखपति दीदी बन चुकी हैं, हम आने वाले दिनों में इस आंकड़े को तीन करोड़ करने जा रहे हैं.
वित्तमंत्री ने कहा कि हमने आयुष्मान भारत योजना को आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्कर के लिए उपलब्ध कराने पर काम किया है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीनेशन को और बढ़ावा देने का है. हम इसके लिए कई प्रोग्राम भी चला रहे हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मध्य वर्ग को अपना घर देने के लिए हमारी सरकार विशेष तौर पर काम कर रही है. हमारा लक्ष्य है कि मध्य वर्ग किराये के घरों में रहने की जगह अपना खुद का घर खरीद सके.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामणी के तहत सरकार 3 करोड़ मकानों का लक्ष्य हासिल करने के करीब है. हम इस आंकड़े को 2 करोड़ औऱ बढ़ाने वाले हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों की वजह से आज औसत आय में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. महंगाई भी नियंत्रण है. सरकार के इस प्रयास से अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है. आने वाले पांच साल देश को विकास को नई बुलंदियों पर लेकर जाएगा. हम लगातार और मजबूत हो रहे हैं.
वित्तमंत्री ने कहा आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था विश्व की कुछ चुनिंदा अर्थव्यवस्थाओं में से है जो लगातार आगे की तरफ बढ़ रही है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरा नारी शक्ति और मजबूत बनाने के लिए खास तौर पर काम किया है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना के तहत 70 फीसदी लोगों को पक्के घर दिए गए हैं.
हमारी सरकार ने बीते कुछ सालों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सात आईआईटी, 17 ट्रिपल और 3000 नए आईआईटी खोले हैं. इससे युवाओं को और बेहतर शिक्षा मिलेगी.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने पीएम किसान सम्मान योजना से देश भर के 11.8 करोड़ किसानों की मदद की है. और ये आंकड़ा आगे भी और बढ़ेगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना से बड़ी आबादी को फायदा पहुंचा है. और ये आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने बीते 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस गरीब, महिलाओं, युवा और अन्नदाताओं को और सक्षम बनाने पर है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने जो काम बीते कई सालों में किया है उसे देखते हुए उम्मीद है कि हमें एक बार फिर जनता का साथ मिलेगा.
संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने 'सबका साथ सबका विकास' की क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी अंतरिम बजट पेश किए जाने से पहले संसद भवन पहुंचे हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर बाद पेश करेंगी अतंरिम बजट.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार फिर पेपर लेस बजट पेश करेंगी. यह चौथी बार होगा जब निर्मला सीतारमण पेपर लेस बजट पेश कर रही होंगी.
Union Minister of Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman along with Ministers of State Dr Bhagwat Kishanrao Karad and Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union... pic.twitter.com/o2UrUCRuaH
- ANI (@ANI) February 1, 2024
इन आंकड़ों पर भी डाल लें एक नजर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगी. वह बजट पेश करने के लिए कुछ देर पहले ही संसद भवन पहुंच चुकी हैं.
#WATCH दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करेंगी। pic.twitter.com/HxUwyON6af
- ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए आज सुबह करीब 11 बजे संसद भवन पहुंचेंगी.
निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपना लगातार छठा बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, देसाई ने 1959 और 1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया.