Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट पेश करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'सबका साथ, सबका विश्वास' मंत्र के साथ हमारी सरकार आगे बढ़ रही है. विकास के फल जनता तक पहुंचने शुरू हो चुके हैं. महामारी के बावजूद भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. हमारा युवा देश विकास के लिए बात कर रहा है. हमारी सरकार को देश की जनता ने आगे बढ़ाया है. बीते 10 वर्षों के दौरान विकास के कई कार्यक्रम चलाए हैं. हर घर आवास, हर घर जल, बैंक अकाउंट खोलने की बात हो... हमने हर क्षेत्र में रिकॉर्ड समय में काम किया है. हमने 80 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध कराया है.
महिलाओं, युवा, गरीब, अन्नदाता पर हमारा फोकसवित्त मंत्री ने कहा, 'पिछले 10 साल में हमने सबके लिए आवास, हर घर जल, सबके लिए बैंक खाते जैसे कामों को रिकॉर्ड समय में पूरा किया. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया. अन्नदाताओं की उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया. पारदर्शिता के साथ संसाधनों का वितरण किया गया है. हम असमानता दूर करने का प्रयास किया है ताकि सामाजिक परिवर्तन लाया जा सके. प्रधानमंत्री के मुताबिक- गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता, ये ही चार जातियां हैं, जिन पर हमारा फोकस है. उनकी जरूरतें, उनकी आकांक्षाएं हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. ' हमारी सरकार ने भाई-भतीजावाद को खत्म किया. हमारे प्रधानमंत्री का पूर्ण विश्वास है कि हम गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता किसान के लिए काम करें. उनका कल्याण हमारी प्रथामिकता है. इन सभी को सरकारी सुविधाएं मिलनी चाहिए, जिससे कि हमारा देश सशक्त हो सके.
युवाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकताहमारी सरकार की प्राथमिकता युवाओं को सशक्त करना है. हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आए. हम कौशल विकास मिशन के तहत लाखों युवाओं को सशक्त किया है. हम बड़े पैमाने पर उच्च शैक्षणिक संस्थान खोले हैं.
टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहींबजट में डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया. इसके तहत डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल इनकम टैक्स रिटर्न का प्रोसेसिंग टाइम 2013-14 के 93 दिन से घटकर सिर्फ 10 दिन रह गयी है.
रक्षा खर्च में 11.1% की बढ़ोतरीरक्षा खर्च में 11.1% की बढ़ोतरी, अब यह GDP का 3.4% होगा.
10 साल में महिलाओं को 30 करोड़ का मुद्रा ऋणबीते दस वर्षों में हमने 30 करोड़ मुद्रा योजना का ऋण महिला उद्यमियों को दिया है. हमारी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काफी काम कर रही है. आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. हमने तीन तलाक को खत्म किया है.आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा. हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
डीबीटी के जरिए सीधे बैंक अकाउंट में दिए जा रहे हैं पैसेआज सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. हमारी सरकार ने सड़क पर काम करने वाले वेंडर को आर्थिक सहायता दी है. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जरिए कारीगरों को मदद दी जाती है.
80 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त राशन पहुंचायामहामारी के बावजूद भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. हमारा युवा देश विकास के लिए बात कर रहा है. हमारी सरकार को देश की जनता ने आगे बढ़ाया है. बीते 10 वर्षों के दौरान विकास के कई कार्यक्रम चलाए है. हर घर आवास, हर घर जल, बैंक अकाउंट खोलने की बात हो... हमने हर क्षेत्र में रिकॉर्ड समय में काम किया है. हमने 80 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध कराया है.
अगले 5 साल जबरदस्त विकास वाले होंगेनिर्मला ने कहा कि कोविड के बाद न्यू वर्ल्ड ऑर्डर बना है. भारत ने जी-20 की अध्यक्षता काफी मुश्किल वक्त में संभाला था. दुनिया कम विकास दर, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दें से जूझ रही थ, जबकि भारत ने इन सबके बाद भी अपना रास्ता बनाने में सफल रहा. इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप इकनॉमिक कॉरिडोर एक बड़ी उपलब्धि है. ये कॉरिडोर कारोबार को बढ़ाने वाला है. सबका विश्वास के जरिए अगले 5 साल विकास की गंगा बढ़ाने वाला होगा.
एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण दिया गयावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि हमारी सरकार आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने की गारंटी दे रही है. हर क्षेत्र में विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है. एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण दिया है. महिलाओं की उद्यमीयता 28 प्रतिशत बढ़ी है.
शिक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धि बताईंनिर्मला ने कहा कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने 3 हजार नई आईटीआई, 7 IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की इन योजनाओं के जरिए काफी बदलाव आया है.
किसानों के लिए ये योजनाएंपीएम फसल बीमा योजना के जरिए 4 करोड़ किसानों को इसका लाभ दिया गया है. केंद्र सरकार किसानों के लिए काफी काम कर रही है. 2014 से पहले बड़ी चुनौतियां थीं.
जनधन खातों में पैसा डालने से 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत- वित्त मंत्रीवित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जनधन खातों में पैसा डालने से 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है और सरकार का आर्थिक प्रबंधन इस उच्च स्तर का है जिससे देश को नई दिशा और नई उम्मीद मिली है. देश की आर्थिक प्रगति में देश के सभी राज्य और वर्ग सामूहिक रूप से लाभ उठा सकें, इसका प्रबंध मोदी सरकार ने किया है. फाइनेंशियल सेक्टर को ज्यादा मजबूत, ज्यादा आसानी से संचालन में सक्षम बनाया जा रह है. देश की महंगाई को लेकर जो कठिन चुनौतियां थीं, उनको दूर किया जा रहा है और महंगाई के आंकड़े नीचे आए हैं.
सोलर एनर्जी और गरीबों के घर पर सरकार का ध्यानकोविड के चुनौती के बावजूद केंद्र सरकार ने गरीबों को घर मुहैया कराया. हम 3 करोड़ घर के लक्ष्य को बनाने के करीब हैं। 2 करोड़ और घर अगले 5 साल में बनेंगे. छत के ऊपर सोलर एनर्जी के लिए 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लेगेंगे. इसकी घोषणा पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घोषणा की थी.
3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्यवित्त मंत्री ने कहा- 'मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख को नया रोजगार मिला. 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे. करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं. अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है.'
बजट में महिलाओं-बच्चों पर ध्यान, मध्यम वर्ग के लिए आवास योजनानिर्मला ने बताया, हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी. मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया. 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा. सरकार मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी. अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे. पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं.
जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधाननिर्मला ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ अब एक और नारा जोड़ा है और वो है जय अनुसंधान. यानी जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान. इसके लिए जरिए देश में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा.
एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 149 पहुंचीदेश में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी होकर 149 हो गई है. टियर टू और टियर थ्री शहरों में एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है. उड़ान योजना के जरिए. 517 नए रूट्स के जरिए 1.3 करोड़ यात्री इसमें शामिल हुए हैं. भारतीय विमान कंपनियों ने 1000 नए एयरक्राफ्ट्स का ऑर्डर किया है.
मेट्रो और नमो भारत का विस्तारवित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मेट्रो और नमो भारत का जिक्र किया. मेट्रो और नमो भारत का विस्तार किया जाएगा. बड़े शहरों में इसका विस्तार किया जा रहा है. निर्मला ने कहा कि यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार और यात्री सुरक्षा एवं यात्रा की रफ्तार बढ़ेगी.
जुलाई में पेश करेंगे पूर्ण बजटनिर्मला ने कहा कि जुलाई के पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत का पूरा नजरिया रखेगी. अपने अनुमान को रिवाइज करेंगे. 2023-24 के अनुमान को रिवाइज करेंगे. 2023-24 में कुल व्यय का संशोधित अनुमान 44.90 लाख करोड़ रुपये का है. 2023-24 में 30.03 लाख करोड़ की राजस्व प्राप्ति की उम्मीद. वित्तीय घाटा जीडीपी का 5.8 फीसदी का अनुमान.
बीते 10 साल में दोगुना FDI आयासीतारमण ने कहा कि FDI यानी फर्स्ट डेवलप इंडिया. 2014-23 के दौरान 596 अरब डॉलर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) आया. यह 2005-2014 के दौरान आए FDI से दोगुना था. हम विदेशी पार्टनर्स से बाइलेटरल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी कर रहे हैं.
लक्षद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देंगेब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू होगी. इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देंगे। 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त लोन देंगे. लक्षद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देंगे. 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं