विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2024

Interim budget 2024: सक्रिय मुद्रास्फीति प्रबंधन महंगाई को काबू रखने में मदद करता है: वित्त मंत्री 

Interim budget 2024: भारतीय रिज़र्व बैंक को सरकार द्वारा खुदरा मुद्रास्फीति को दोनों तरफ दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य दिया गया है.

Interim budget 2024: सक्रिय मुद्रास्फीति प्रबंधन महंगाई को काबू रखने में मदद करता है: वित्त मंत्री 
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा कि मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने वाले कदमों से इसे निर्धारित दायरे तक लाने में मदद मिली.
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सक्रिय मुद्रास्फीति प्रबंधन ने देश की महंगाई को उस दायरे में रखने में मदद की जिससे निपटा जा सकता है.उन्होंने कहा कि महंगाई कम हुई है.

भारतीय रिज़र्व बैंक को सरकार द्वारा खुदरा मुद्रास्फीति को दोनों तरफ दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य दिया गया है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति नवंबर, 2023 में 5.55 प्रतिशत और नवंबर, 2022 में 5.72 प्रतिशत थी.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं में मूल्यवृद्धि की दर (जो सीपीआई का करीब आधा हिस्सा है) दिसंबर, 2023 में बढ़कर 9.53 प्रतिशत हो गई. यह नवंबर, 2023 में 8.7 प्रतिशत और दिसंबर 2022 में 4.19 प्रतिशत थी.

बता दें कि अगस्त, 2023 में महंगाई दर 6.83 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
New Income Tax Regime या पुरानी कर व्यवस्था : टैक्सपेयर को किसमें फायदा - समझें चार्ट से
Interim budget 2024: सक्रिय मुद्रास्फीति प्रबंधन महंगाई को काबू रखने में मदद करता है: वित्त मंत्री 
Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अंतरिम बजट भाषण की मुख्य 20 बातें
Next Article
Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अंतरिम बजट भाषण की मुख्य 20 बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com