विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2017

बजट 2017 : भाषण में नोटबंदी पर बार-बार सफाई देते नजर आए वित्त मंत्री अरुण जेटली...

बजट 2017 : भाषण में नोटबंदी पर बार-बार सफाई देते नजर आए वित्त मंत्री अरुण जेटली...
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने नोटबंदी के लेकर जितनी अपनी पीठ थपथपाई, उससे ज्याद उसे अब इस बात की चिंता खाए जा रही है कि पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में जनता की नाराजगी का शिकार न होना पड़े. सरकार अब लगातर सफाई देती नजर आ रही है. इसका साफ असर वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट में देखने को मिला. वित्त मंत्री जेटली का शुरुआती बजटीय संबोधन नोटबंदी पर ही केंद्रित रहा. उन्होंने अपने बजट भाषण में दर्जनों बार नोटबंदी का जिक्र किया. कभी उसके तात्कलिक फायदे गिनाए तो कभी दीर्घकालिक नतीजे अच्छे प्राप्त होने का भरोसा दिया. 

वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी की वजह से जीडीपी की साफ और सच्ची तस्वीर सामने आएगी, अर्थव्यवस्था स्वच्छ होगी. जेटली ने यह भी कहा कि पिछले एक दशक में टैक्स की चोरी करना जनता की आदत हो गई थी, इससे गरीबों का नुकसान था. नोटबंदी से ब्‍लैकमनी, फेक करंसी और टेरर फंडिंग पर लगाम लगेगी. नोटबंदी से बैकों की क्षमता बढ़ी नोटबंदी से टैक्स कलेक्शन बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि 2017 में विकास की गति तेज होगी, सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाई, नोटबंदी भी बड़ा कदम रही है. जीएसटी और नोटबंदी दो ऐतिहासि फैसले हैं. नोटबंदी से होने वाले फायदे गरीबों तक पहुंचाए जाएंगे, बैंक भी कर्ज की दरों को कम कर पाएंगे. वित्त मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि नोटबंदी की परेशानियां जल्द समाप्त होंगी, अगले वर्ष तक समस्या नहीं जाएगी. नोटबंदी के बाद उन्होंने JAM यानी जनधन, आधार और मोबाइल बैकिंग पर सबसे ज्यादा जोर दिया.

जेटली ने कहा कि बजट में इस बार 10 बड़ी चीजों पर फोकस किया है, इनमें किसान, इंफ्रास्ट्रक्चर, युवाओं को रोजगार, सोशल सिक्यॉरिटी, आवास, फाइनैंशल सेक्टर और डिजिटल इकॉनमी जैसी चीजें शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारने पर काफी कम किया गया. मैन्‍युफैक्‍चरिंग के मामले में भारत दुनिया का छठां सबसे बड़ा देश बन गया है. सरकार फिस्‍कल कंसॉलिडेशन की राह पर है. महंगाई दर काबू में आई है. हमारे ध्यान में नौजवान होंगे जो विकास के फायदे ले सकें. दुनिया के आर्थिक नक्शे देश चमक रहा है. भारत निर्माण उद्योग के मामले में दुनिया में छठे स्थाप पर पहुंच गया है, पहले हम 9वें स्थान पर थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम बजट 2017-18, Union Budget 2017-18, अरुण जेटली, BudgetInHindi, बजट न्यूज हिन्दी, Business News Hindi, Budget2017InHindi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com