विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) की हिरासत में भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को ‘शांति पहल' तौर पर आज रिहा किया जाएगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार को इसकी घोषणा पाक संसद में की. इमरान खान ने भारतीय पायलट अभिनंदन को ‘शांति पहल' के तौर पर रिहा करने का ऐलान किया तो पाक सांसदों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया. भारतीय वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा सीमा जाएगा. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कि पाकिस्तान अभिनंदन को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपेगा या भारतीय अधिकारियों को. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तमिलनाडु में 2,995 करोड़ रुपये की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम सड़क सुरक्षा पार्क और परिवहन संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को वोटर आईडी को आधार से जोड़ने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. वहीं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और कंप्यूटर की निगरानी का अधिकार सीबीआई समेत 10 एजेंसियों को सौंपने के नोटिफिकेशन पर रोक लगाने वाली याचिका पर भी सुनवाई होगी. देशभर के शेल्टर होम की खराब हालात को लेकर दायर याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को फटकार लगाई थी. इसके अलावा, देश, दुनिया, खेल और अन्य खबरों को इसी  पेज पर जानें...

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान दिल्‍ली पहुंचे, सेना के अस्‍पताल में होगा मेडिकल चेकअप
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'आपका स्‍वागत है विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान. भारत को आपके साहस और कर्तव्‍य भावना पर गर्व है, और इन सब से ऊपर आपकी गरिमा पर.'

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बलों द्वारा भारी गोलाबारी में तीन ग्रामीणों की मौत, एक अन्य घायल : अधिकारी
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अंतत: हमारे हीरो की वापसी हुई. आभारी राष्‍ट्र विंग कमांडर अभिनंदन को सलाम करता है.

फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते पाए गए एक 21 वर्षीय युवक को बीएसएफ ने पकड़ लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पीएम मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर कहा, 'आपका स्वागत है विंग कमांडर अभिनंदन! राष्ट्र को आपके साहस पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं. वन्दे मातरम!'

वायुसेना के पायलट की वतन वापसी पर बोले गृह मंत्री राजनाथ सिंह, 'आपका स्‍वागत है. विंग कमांडर अभिनंदन, आप पर पूरे देश को गर्व है'

वायुसेना के पायलट की वतन वापसी पर बोले राहुल गांधी, 'विंग कमांडर अभिनंदन, आपकी मर्यादा, शौर्य और वीरता ने हमें गौरवान्वित किया है'

वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'जय हिंद'

फरवरी में GST राजस्व का कुल कलेक्शन 97,247 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से 17,626 करोड़ CGST, 24,192 करोड़ SGST, 46,953 करोड़ IGST (जिनमें आयात पर एकत्र हुए 21,384 करोड़ शामिल हैं) तथा सेस के रूप में 8,476 करोड़ रुपये (जिनमें आयात पर एकत्र हुए 910 करोड़ शामिल हैं) एकत्र हुए.

जम्मू एवं कश्मीर : पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में 16:15 बजे (सवा चार बजे) संघर्षविराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना जवाब कार्रवाई कर रही है.

तय समय पर ही होंगे लोकसभा चुनाव : मुख्य निर्वाचन आयुक्त

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर लगाई जा रही अटकलों के बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा के आगामी चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ज़मानत के लिए सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) द्वारा जमानत खारिज किए जाने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी दायर की.
पुलिस ने जानकारी दी है, "दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर से भारतीय वायुसेना अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक शख्स ने शुक्रवार सुबह आधिकारिक परिसर में घुसने की कोशिश की... वायुसेना तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से उससे पूछताछ की... उसका मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है..."

विदेश सचिव ने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर संसदीय समिति को दी जानकारी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, विदेश सचिव विजय गोखले ने विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति को भारत-पाकिस्तान के बीच हालात पर शुक्रवार को जानकारी दी. कांग्रेस नेता शशि थरूर की अगुवाई वाली समिति ने दोपहर को संसद भवन में बैठक की थी. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत की हवाई कार्रवाई के पश्चात भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख हुए रिश्ते पर जानकारी दी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक रैली में कहा, "ये वही लोग हैं, जिनके बयान पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं, भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं... ये वही लोग हैं, जिनके बयानों को खुशी-खुशी पाकिस्तान की संसद और रेडियो ऑफ पाकिस्तान में दोहराया जा रहा है... मैं उनसे पूछना चाहता हूं - क्या आप अपने सशस्त्र बलों का समर्थन करते हैं, या उन पर संदेह करते हैं...?"

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा, "कुछ पार्टियों ने मोदी से नफरत करते-करते देश से नफरत करना शुरू कर दिया... हैरानी की बात नहीं, जब सारा देश हमारी सेनाओं का समर्थन कर रहा था, उन्हें सशस्त्र बलों पर संदेह था... दुनिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन कर रही है, लेकिन कुछ पार्टियों को आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई पर शक है..."

सेंसेक्स 196.37 अंक मजबूत होकर 36,063.81 पर, निफ्टी 71 अंक चढ़कर 10,863.50 अंक पर हुए बंद.
भारतीय वायुसेना की दूसरी उच्चस्तरीय टीम वाघा बॉर्डर पर पहुंच गई है.
तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा, "26/11 हुआ, पूरे भारत ने उम्मीद की थी कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ... जब उरी और पुलवामा (हमले) हुए, आपने देखा कि हमारे बहादुर सैनिकों ने क्या किया... देश की सेवा करने वालों को सलाम करता हूं..."

हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को झुका दिया : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन

इंदौर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में बंदी बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वापसी के लिए भारतीय प्रयासों पर प्रसन्नता जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि देश के वीर सैनिकों ने पड़ोसी मुल्क को दबाव में लाकर उसे झुका दिया.
पेरू में रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता का भूकंप : USGS

वॉशिंगटन से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, दक्षिण पूर्व पेरू में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने यह जानकारी दी. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र ज़मीन से 257 किलोमीटर नीचे था.
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल तथा तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की.

उत्तराखंड : जोशीमठ-नीति मार्ग पर सलधर के निकट सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) मरम्मत का काम कर रही है.

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा, "मैंने मदुरै और चेन्नई के बीच चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन 'तेजस' को हरी झंडी दिखाई, और यह ट्रेन 'मेक इन इंडिया' का शानदार उदाहरण है, जिसका उत्पादन चेन्नई की ही इन्टीग्रल कोच फैक्टरी में ही किया गया है..."

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर कहा, "मुझे इस बात पर भी गर्व है कि देश की पहली महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी तमिलनाडु से हैं..."

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर कहा, "प्रत्येक भारतीय को गर्व है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान तमिलनाडु से हैं..."

बडगाम चॉपर हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना पायलट निनाद मांडवगाने को अंतिम विदाई दी गई

नासिक से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दो दिन पहले जम्मू एवं कश्मीर में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर जान गंवा बैठे वायुसेना के पायलट निनाद मांडवगाने का शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. नासिक निवासी मांडवगाने (33) का करीब 12:30 बजे गोदावरी नदी के तट पर दाह संस्कार किया गया.
पाकिस्तान का एयरस्पेस शुक्रवार को पूरी तरह नहीं खुला. कुछ पाबंदियों के साथ कुछ उड़ानें ही उड़ान भर पाएंगी. NOTAM को बढ़ाकर अब 4 मार्च तक किया गया. 16 जगहों या रूट को छोड़कर कोई फ्लाइट पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल 4 मार्च तक नहीं कर सकती.
भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019, 2020 में 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान : मूडीज़

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, साख निर्धारण एजेंसी मूडीज़ ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2019 और 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है. मूडीज़ ने कहा कि वैश्विक विनिर्माण व्यापार की वृद्धि दर सुस्त पड़ने से अन्य प्रमुख एशियाई अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत के समक्ष अपेक्षाकृत कम जोखिम है.
पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख एयर मार्शल सी. हरिकुमार गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए. वह 39 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए. एयर मार्शल रघुनाथ नाम्बियार ने उनका स्थान लिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है, "मुझे (विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की अगवानी के लिए) जाकर खुशी होती, लेकिन तय प्रोटोकॉल है... जब भी कोई इस तरह आता है, जैसे 65' और 71' की जंग के बाद युद्धबंदी आए थे, उन्हें पहले मेडिकल परीक्षण के लिए जाना पड़ता है, और फिर डीब्रीफ किया जाता है... मुझे लगता है, यही प्रक्रिया यहां भी अपनाई जाएगी..."

कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली विदेश मामलों से जुड़ी संसदीय समिति को भारत-पाकिस्तान संबंधों पर ब्रीफ करने के लिए विदेश सचिव विजय गोखले संसद पहुंचे. विदेश सचिव हाल के घटनाक्रम व तनाव तथा पाकिस्तान के साथ संबंधों की दशा और दिशा पर विदेश मंत्रालय के रुख को स्पष्ट करेंगे.
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने बताया, "(अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाले) बीटिंग द रिट्रीट समारोह आज नहीं होगा... भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की अगवानी करेगी..."

सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें दिल्ली और NCR के बाहर के उद्योगों में पेट कोक के इस्तेमाल की अनुमति मांगी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पर्यावरण को इस तरह नष्ट नहीं किया जा सकता.
BSF ने वाघा बॉर्डर पर शुक्रवार को बीटिंग रिट्रीट समारोह के रद्द होने की पुष्टि की.
हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

शिमला से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, चंबा जिले में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.
भारत सरकार के सूत्रों ने बताया है, "वर्ष 1953 में जमात-ए-इस्लामी (जम्मू एवं कश्मीर) ने अपना खुद का संविधान लागू कर दिया था..."

भारत सरकार के सूत्रों ने बताया है, "संगठन जमात-ए-इस्लामी (जम्मू एवं कश्मीर), जिसे प्रतिबंधित किया गया है, कश्मीर घाटी में अलगाववादी तथा कट्टर विचारधारा के प्रचार के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है... इस संगठन का जमात-ए-इस्लामी से कोई लेना-देना नहीं है..."

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के विदेशमंत्रियों की अबू धाबी में आयोजित बैठक को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में संबोधित करते हुए कहा, "अगर हम मानवता को बचाना चाहते हैं, तो हमें आतंकवादियों को पनाह और पैसा मुहैया कराने वाले देशों से अपनी ज़मीन पर मौजूद आतंकवादी कैम्पों का ढांचा ध्वस्त करने तथा उनके मुल्क में ही बसे आतंकवादियों को पनाह और पैसा देना रोकने के लिए कहना होगा..."

अरावली में निर्माण को मंज़ूरी के मामले में हरियाणा को चेताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के खिलाफ नया कानून लागू करने की कोशिश न करें, वरना ऐसी हिमाकत करने पर आपके खिलाफ अवमानना का मामला चलेगा. जस्टिस अरुण मिश्र की अगुआई वाली बेंच ने हरियाणा सरकार को फटकारते हुए कहा, "आप सुप्रीम नहीं हैं... कानून का शासन ही सर्वोपरि है..."
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के विदेशमंत्रियों की अबू धाबी में आयोजित बैठक को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में संबोधित करते हुए कहा, "आतंकवाद से लड़ाई किसी धर्म से लड़ाई नहीं है... आतंकवाद का दायरा बढ़ता जा रहा है... आतंकवाद ज़िन्दगियां बर्बाद कर रहा है, क्षेत्र को अस्थिर बना रहा है और तेज़ी से फैल रहा है..."
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के विदेशमंत्रियों की अबू धाबी में आयोजित बैठक को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में संबोधित करते हुए कहा, "हममें से बहुत ने लगभग एक साथ ही आज़ादी का सूरज और उम्मीद की किरण देखी थी... हम सम्मान और बराबरी पाने की जद्दोजहद में भी एक साथ खड़े रहे हैं..."

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के विदेशमंत्रियों की अबू धाबी में आयोजित बैठक को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में संबोधित करते हुए कहा, "आतंकवाद सारी दुनिया के लिए खतरा है... आतंकवाद को पनाह-फंडिंग बंद होनी चाहिए..."
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के विदेशमंत्रियों की अबू धाबी में आयोजित बैठक को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में संबोधित करते हुए कहा, "एक महान धर्म और प्राचीन सभ्यताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले मुल्कों से आए साथियों के बीच आकर सम्मानित महसूस कर रही हूं... मैं उस देश की प्रतिनिधि हूं, जो ज्ञान का भंडार रहा है, शांति का दूत रहा है, आस्था व परम्पराओं का स्रोत रहा है, बहुत-से धर्मों का घर रहा है और दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है..."

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के विदेशमंत्रियों की अबू धाबी में आयोजित बैठक को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में संबोधित करते हुए कहा, "OIC के सदस्य संयुक्त राष्ट्र के एक-चौथाई हैं, और लगभग एक-चौथाई मानवता का प्रतिनिधित्व करते हैं... भारत का आपसे बहुत कुछ साझा है, और हममें से बहुत से उपनिवेशवाद के काले दिन भुगते हैं..."

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के विदेशमंत्रियों की अबू धाबी में आयोजित बैठक को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में संबोधित करते हुए कहा, "भारत विविधताओं से भरा देश है... भारत में हर धर्म के लोग हैं, सभी धर्म और संस्कृतियों का सम्मान किया जाता है..."

OIC के विदेशमंत्रियों की बैठक को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में संबोधित कर रही हैं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज.
चीन ने भारत-पाक तनाव के चलते पाकिस्तान से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कीं

बीजिंग से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, चीन ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर पाकिस्तान जाने वाली और वहां से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया. वहीं पाकिस्तानी वायुक्षेत्र से गुजरने वाली अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया है. यह जानकारी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को दी.
बाड़मेर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

जयपुर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, बाड़मेर जिले में उत्तरलाई के पास गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वाले चारों एक ही परिवार के हैं, जो बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे.
अबू धाबी : विदेशमंत्री सुषमा स्वराज शुक्रवार को ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के महासचिव यूसुफ बिन अहमद अल-ओथईमीन तथा अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला बिन ज़ाएद अल नाहयान से मिलीं.

महाराष्ट्र : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के दिवंगत नेता गुरुदास कामत के परिवार से शुक्रवार को मुंबई में मुलाकात की. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने पार्टी बैठक के बाद कहा, "हमने आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन पर चर्चा की, लेकिन कोई इसके पक्ष में नहीं दिखा..."
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने कहा, "विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान आज सीमा पार आ जाएंगे... लेकिन सही समय नहीं हता सकते, क्योंकि कुछ आपचारिकताएं पूरी करनी हैं... वायुसेना ने दिल्ली ने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भेजी है, वही उनकी अगवानी करेगी..."

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज शुक्रवार को ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के विदेशमंत्रियों की अबू धाबी में आयोजित बैठक में शिरकत कर रही हैं. वह 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में कुछ ही देर में बैठक को संबोधित भी करेंगी.

तमिलनाडु : विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान द्वारा रिहा किए जाने से पहले चेन्नई स्थित कलिकम्बल मंदिर में राज्य होमगार्ड्स ने विशेष पूजा आयोजित की.

महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस में वकील निखिल भल्ला ने कहा, "गुरुवार शाम को नोटिस मिला, और हमने बता दिया है कि हम अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे... मैं नहीं जानता, लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस के लोग आज यहां क्यों आए थे... खाली करने की कोई बात नहीं हुई है..."

वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन की अगवानी के लिए जमा हुए लोगों का कहना है, "सही समय की जानकारी नहीं है... आपचारिकताएं पूरी की जा रही है, करनी ही होती हैं... जब भी वह आएंगे, उनका स्वागत किया जाएगा... वह हमारी सेनाओं का अमूल्य हिस्सा हैं... वायुसेना ने दिल्ली ने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भेजी है... वही उनकी अगवानी करेगी, और साथ ले जाएगी... समय का ज़िक्र नहीं किया गया है..."
दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस वाल्मीकि मेहता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.

कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक सर्वेलांस के मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा, कम्प्यूटर और फोन पर मेल, मैसेज, डेटा इंटरसेप्ट करने के लिए एजेंसियों को कोई ब्लैंकेट परमिशन नहीं दी गई है. सरकार ने कहा कि यह नया कदम अवैध निगरानी को प्रतिबंधित करता है. सरकार ने मेल, सोशल मीडिया मैसेज, डेटा की निगरानी पर 20 दिसंबर की अधिसूचना को सही ठहराया.
पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव तथा रूस से दक्षिण एशिया में तनाव कम करने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाने की अपील की है.

पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है, "भारतीय पायलट (अभिनंदन वर्धमान) को शुक्रवार दोपहर को वाघा पर रिहा किया जाएगा..."

पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है, "मैं विदेशमंत्रियों की काउंसिल बैठक में शिरकत नहीं करूंगा... यह उसूलों की बात है, क्योंकि (भारत की विदेशमंत्री) सुषमा स्वराज को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में न्योता दिया गया है..."

इमरान खान ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा नहीं की, कैसे भरोसा करें : BJP अध्यक्ष अमित शाह

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, BJP अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा आतंकवादी हमले की निंदा न करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की शुक्रवार को आलोचना की और कहा कि भारत कैसे उन पर भरोसा कर सकता है.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में तेंदुए के हमले में किशोरी की मौत

बहराइच (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार अंतर्गत जंगल से सटे एक गांव में तेंदुए के हमले में एक किशोरी की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर थोड़ी देर के लिए नानपारा-लखीमपुर राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे कमजोर

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे घटकर 70.86 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने एवं विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते यह गिरावट देखी गई.
मथुरा : भारतीय वायुसेना के कॉरपोरल पंकज नौहवार के पार्थिव शरीर को जरेलिया बाजना स्थित उनके घर लाया गया है. कॉरपोरल पंकज नौहवार ने जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम में 27 फरवरी को हुए Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवा दी थी.

ओडिशा के झारसुगुड़ा में ट्रक और पुलिस वैन के बीच हुई टक्कर में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवज़ा तथा एक निकट संबंधी को सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल हुए पुलिसकर्मियों, जिन्हें दिव्यांगता का सामना करना पड़ सकता है, को भी एक लाख रुपये का मुआवज़ा दिए जाने की घोषणा की गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने लेफ्टिनेंट जनरल रवि दस्ताने की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग की पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में नियुक्ति को चुनौती दी गई थी, जिसकी वजह से वह सेनाप्रमुख के पद के योग्य हो गए.

दिल्ली : ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सतीश कुमार को टैक्सी यूनियन नेता अरुण सोनी समेत तीन लोगों द्वारा कथित रूप से पीटे जाने के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. FIR के मुताबिक, कॉन्स्टेबल ने कहा, "27 फरवरी को जब मैं DTC की बस में घर लौट रहा था, यूनियन नेता ने मेरी तरफ इशारा किया और कहा कि इसने हमारी टैक्सियों का चालान किया, सो, हमें उसे सबक सिखाना होगा..."

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का विमान तकनीकी खामी के कारण चेन्नई लौटा

चेन्नई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी को शुक्रवार को तूतीकोरिन लेकर जा रहा एक निजी विमान तकनीकी खामी के कारण चेन्नई लौट आया.

मुख्यमंत्री एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तूतीकोरिन से कन्याकुमारी जाने वाले थे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शिरकत करनी है. मुख्यमंत्री बाद में दूसरे विमान से मदुरै गए.
TOLO न्यूज़ के अनुसार, प्रांतीय गवर्नर के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में बताया है कि शुक्रवार सुबह हेलमंड स्थित मिलिटरी बेस में हमला करने वाले तीन सुसाइड बॉम्बरों और छह हमलावरों को मार गिराया गया है. अफगान स्पेशल फोर्सेज़ द्वारा सफाई अभियान जारी है.

किम जोंग उन, डोनाल्ड ट्रंप परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा के लिए रचनात्मक वार्ता जारी रखेंगे : KCNA

सियोल से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परमाणु निरस्त्रीकरण पर 'रचनात्मक' चर्चा जारी रखने पर सहमत हैं. प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने हनोई में दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता अचानक समाप्त हो जाने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार को यह बयान दिया.
17 ज़ख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस वैन में 33 पुलिसकर्मी झारसुगुड़ा के बनहरपाली जा रहे थे, जहां उन्हें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के दौरे के दौरान तैनात किया गया था.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा तेज़. शुक्रवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपने घर पर आपात बैठक बुलाई है, जिसमें तीनों कार्यकारी अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. दिल्ली कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के अलावा बैठक में दिल्ली प्रभारी पीसी चाको के भी मौजूद रहने की संभावना है.
कर्ज़ से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) शुक्रवार को ICICI बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर और वीडियोकॉन प्रमुख वेणुगोपाल धूत के घरों की तलाशी ले रहा है.

पेट्रोल, डीज़ल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल के दामों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि की गई. इससे पहले, लगातार छह दिन तक वृद्धि के बाद बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.81 रुपये, 73.90 रुपये, 77.44 रुपये और 74.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीज़ल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 67.12 रुपये और 68.91 रुपये, 70.13 रुपये और 70.93 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
ओडिशा : तेज़ रफ्तार से आ रहे ट्रक ने झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार सुबह NH-49 पर बेलपहाड़ के निकट एक पुलिस वैन को टक्कर मार दी, जिससे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, तथा 17 अन्य लोग ज़ख्मी हो गए.

देखें VIDEO: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा है, "आज, जब हमारा देश ऐसे संकट से जूझ रहा है, जहां भारत और पाकिस्तान, दोनों ही खुद को नुकसान पहुंचाने वाले काम कर रहे हैं, आज भी हमारी मूल समस्या गरीबी, अज्ञान और बीमारियां हैं, जो अब तक हमारे दोनों देशों के नागरिकों को प्रभावित कर रही हैं..."

पंजाब : फिरोज़पुर में BSF ने बॉर्डर आउटपोस्ट मबोके के निकट से एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है, तथा उसके कब्ज़े से पाकिस्तानी SIM कार्ड वाला एक मोबाइल फोन चालू हालत में बरामद हुआ है. वह फोन आठ पाकिस्तानी ग्रुपों से जुड़ा हुआ है, तथा उसमें से छह अन्य पाकिस्तानी फोन नंबर भी मिले हैं. गिरफ्तार किया गया शख्स मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है.

शेयरों में फिर तेज़ी, BSE सेंसेक्स 250 से ज़्यादा अंक उछला, NSE निफ्टी भी 10,870 पर पहुंचा.
शुक्रवार सुबह अटारी-वाघा बॉर्डर का दृश्य. विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान रिहा करने जा रहा है.

जम्मू एवं कश्मीर : कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. तलाशी अभियान जारी है.

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में विस्फोट, 11 की मौत

नैरोबी से समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, सोमालिया की राजधानी में गुरुवार को हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. इस्लामिक कट्टरपंथी समूह ने दावा किया है कि मोगादिशु होटल उनका निशाना था, लेकिन एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि आतंकवादियों ने एक न्यायाधीश की हत्या की कोशिश में यह विस्फोट किया.
सुरक्षा एजेंसियां का अलर्ट : भारत में आतंकी कर सकते हैं बड़ा हमला, जैश-ए-मोहम्मद के पकड़े गए आतंकियों ने किया है खुलासा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो मार्च को रांची में करेंगे रैली 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो मार्च को रांची में एक जनसभा को संबोधित करेंगे 
जम्मू-कश्मीर : उरी के ग्वहलान, चोकस, किकर और काठी पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही है फायरिंग, एक नागरिक घायल
दिल्ली में चालान काटने पर तीन लोगों ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को पीटा
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ थम गया है और अब सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की आशंका
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामी सहयोग संगठन (आईओसी) के देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंचीं.
अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के बेटे को ढूंढ़ने पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर ईनाम देने का किया ऐलान.
सोमालिया की राजधानी में एक बड़े होटल के पास कार में विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com