विज्ञापन
6 years ago

देशभर में आज गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा.  इस बार 26 जनवरी को 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 70वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया और कहा कि देश इस समय एक महत्वपूर्ण मुकाम पर है और हमारा आज के निर्णय और कार्यकलाप 21वीं सदी के भारत का स्वरूप निर्धारित करेंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज 2,820 करोड़ रुपये की राजमार्ग गलियारा परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में अक्षरधाम को बागपत रोड पर पूर्वी बाहरी एक्सप्रेसमार्ग (ईपीई) जंक्शन से जोड़ेगी. सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अक्षरधाम से सहारनपुर बाइपास के बीच 31.3 किलोमीटर के सिग्नल फ्री गलियारे से दिल्ली एनसीआर में यातायात जाम की समस्या को कम करने और प्रदूषण का स्तर घटाने में मदद मिलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जाएगा. पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को आसानी से धूल चटा दी थी.इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

मुंबई से सटे कल्‍याण के तिलक चौक इलाके में एक इमारत के छठे माले पर लगी आग. घटना के वक्‍त घर में कोई नहीं था.

भारत और चीन के बीच विश्वास कायम करने के उपायों और दोनों देशों की सेनाओं के बीच संवाद को बढ़ावा देने के तौर पर शनिवार को 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमा कर्मी बैठक (बीपीएम) हुई. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सेना की दाओ डिवीजन के ब्रिगेडियर रोबी कपूर ने किया जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ कर्नल शू हांग गांग ने किया.

दिल्‍ली : निजामुद्दीन इलाके में 19 वर्षीय हथियारों के सप्‍लायर को दिल्‍ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेरठ का रहने वाला है आरोपी, उसके पास से एक देसी पिस्‍तौल और 18 कारतूस बरामद.

पुलवामा : त्राल में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 180 बटालियन के कैंप पर दो ग्रेनेड फेंके, सीआरपीएफ ने की जवाबी कार्रवाई.

गणतंत्र दिवस परेड में असम राइफल्‍स के महिला दस्‍ते की अगुवाई करने वाली मेजर खुशबू कंवर ने कहा, - मेरे पिता बस कंडक्‍टर थे. मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और वो भी. ये उनके लिए एक छोटा सा तोहफा है, जो संघर्ष उन्‍होंने जीवन में किया उसके लिए. मैं दूसरी महिलाओं से कहना चाहूंगी कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता.'

मध्‍यप्रदेश : इंदौर में एक पुल की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय, 'मुझे बिना बताए कार्यक्रम रख दिया, कल शाम सूचना मिली. नगर निगम के अधिकारी सुन लें, आगे से कार्यक्रम आप समय पे पूछ कर रखें, वरना आप समझ जाना कि क्‍या होगा.'

शिवपाल यादव ने कहा, 'बताओ ऐसे लोगों पर विश्‍वास किया जा सकता है जो अपने बाप और चाचा को भी धोखा दे? बताओ क्‍या नहीं किया मैंने, पढ़ाई से लेकर क्‍या क्‍या नहीं किया मैंने. नेताजी को कौन कहता था कि मुलायम सिंह यादव जी गुंडों के सरदार हैं, सपा में सारे लोग गुंडे हैं.'

हिमाचल प्रदेश : कुल्‍लू जिले में मजदूरों के लिए बने शेड में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''केंद्र सरकार की वजह से ऑपरेशन 'कमल' जारी है. यह पहले भी 2008 में येदियुरप्‍पा जी द्वारा किया जा चुका है और अब फिर से हो रहा है. यह बीजेपी के ही दिमाग की उपज है.'

कुंभ में स्‍नान करेंगे राहुल गांधी और प्रियंका, 4 फरवरी को मौनी अमवस्‍या के मौके पर कर सकते हैं स्‍नान, 4 को मौका नहीं मिला तो 10 फरवरी को संभव
जम्‍मू कश्‍मीर : सांबा के चाक फकीरा में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे एक पाकिस्‍तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मारी गोली, उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

मध्‍यप्रदेश : राजगढ़ जिले के खुजनेर में गणतंत्र दिवस समरोह के दौरान दो गुटों में झड़प. राजगढ़ के एसपी ने कहा, 'हमने वहां भारी संख्‍या में पुलिस की तैनाती की है, स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.'

दिल्ली की एक अदालत ने काला धन रखने और धनशोधन के एक नये मामले में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी गौतम खेतान को दो दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा.

इंफाल के लांफेलपट में बॉर्डर रोड टास्‍क फोर्स के दफ्तर के पास हुआ धमाका. किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

दिल्ली से लगे नोएडा में थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 63 गोल चक्कर के पास हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार रात एक व्यक्ति की कार लूट ली.
ऑस्‍ट्रेलियन ओपन : जापान की नाओमी ओसाका बनीं चैंपियन, जीता करियर का दूसरा ग्रैंडस्‍लैम खिताब.

पंजाब : अटारी वाघा सीमा पर गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे अभिनेता विक्‍की कौशल और यामी गौतम.

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल इंडोनेशिया मास्टर्स महिला एकल फाइनल में पहुंची
भारत ने शनिवार को नेपाल को अपना सहयोग विस्तृत करते हुये 30 एम्बुलेंस और छह बसों का उपहार दिया. भारत ने हिमालयी देश को यह उपहार शनिवार को दिया और शनिवार को ही भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. काठमांडू में शनिवार को भारतीय दूतावास परिसर में आयोजित समारोह में नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने एम्बुलेंसों और बसों की चाभी संगठनों को सौंपी.
मैं भारत रत्न सम्मान को स्वीकार करता हूं : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
हिमाचल प्रदेश में तापमान गिरा, शिमला, डलहौजी, कुफरी, चैल में हुआ हिमपात 

हिमाचल प्रदेश के कई पर्यटक स्थलों पर शनिवार को बर्फबारी जारी रही जिसके कारण इलाके के तापमान में गिरावट आ गई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.
जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग
कांग्रेस में महासचिव बनीं प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव बोले- समाजवादी पार्टी को खुशी है, युवाओं को मौका दिया जा रहा है
हम किसी भी तरह के ऑपरेशन कमल में शामिल नही हैं, उनके विधायक अंदरूनी झगड़े की वजह से खुद आने बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं : बीएस येदियुरप्पा
अगस्ता-वेस्टलैंड केस में सह आरोपी वकील गौतम खैतान गिरफ्तार
अवैध संपत्ति के मामले में गौतम खैतान की गिरफ्तारी हुई है.
'ऑपरेशन कमल' अभी तक जारी है, बीती रात हमारे एक विधायक को बड़ी रकम का लालच दिया गया : कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी
हम प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का स्वागत, शिवकुमार स्वामीजी जी को भी ये सम्मान मिलना चाहिए : पूर्व सीएम सिद्धारमैया
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का ऐलान- अक्टूबर 2018 तक सभी किसानों का 'सिंचाई कर' माफ, 15 लाख किसानों को होगा फायदा
बर्फबारी की वजह से शिमला से ऊपरी इलाकों की ओर यातायात लगातार पांचवें दिन बंद

हिमाचल प्रदेश की राजधानी से ऊपरी इलाकों की ओर यातायात की आवाजाही शनिवार को पांचवें दिन भी बंद है क्योंकि राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा बर्फ की मोटी चादर में लिपटा है.  

दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा सम्मानित 

दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा इनमें छह महिलाएं हैं. 
ब्राजील में एक बांध ढहने से कम से कम सात लोगों की मौत, 150 लापता 
दक्षिण पूर्वी ब्राजील में लौह अयस्क की एक खदान के परिसर में एक बांध के ढहने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और करीब 150 लोग लापता हैं.

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, शव बरामद

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी ऑफिस में फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए राजपथ पर उमड़ी भीड़
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी
गणतंत्र दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी की बधाई: 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
Ind vs NZ, 2nd ODI: भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया

 डोाल्ड ट्रंप ने 35 दिन से जारी अमेरिकी शटडाउन के बाद गुरुवार देर रात समझौते की घोषणा कर दी है.
देशभर में आज गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार 26 जनवरी को 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा होंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: