विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: भारत के दक्षिणी राज्य केरल में कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश रविवार को कुछ थम गई, जिससे त्रासदी झेल रहे लोगों को कुछ राहत महसूस हुई होगी, लेकिन सैकड़ों की जान लेने के साथ-साथ लाखों लोगों को बेघर कर गई इस बारिश की वजह से 7,24,649 लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं, और बाढ़ पीड़ितों को मदद देने के उद्देश्य से साढ़े पांच हज़ार से भी ज़्यादा राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. रविवार को बारिश के थम जाने के बाद कई शहरों व गांवों में जलस्तर में कमी आई है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
उमर खालिद केस : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों आरोपियों दरवेश शाहपुर और नवीन दलाल को कई घंटों की पूछताछ और जांच के बाद गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका मकसद उमर खालिद पर हमला करना नहीं था बल्कि उस दिन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जो खौफ से आज़ादी नाम का कार्यक्रम था उसे रोकने के लिए आये थे. लेकिन वो प्रोग्राम समय से नहीं हुआ और ये बाहर आ गए. बाहर उमर खालिद मिल गया और उससे झगड़ा कर लिया. पुलिस मंगलवार को इन्हें पटियाला कोर्ट में पेश करेगी.
एशियन गेम्‍स 2018 : भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक 62 किलोग्राम फ्रीस्‍टाइल वर्ग के कांस्‍य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में हारीं.

मौसम विभाग ने जारी की मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 48 घंटे में हो सकती है भारी बारिश. मछुआरों को समंदर से दूर रहने की सलाह.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्‍मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में बोले जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्‍दुल्‍ला, 'वो वजीर-ए-आजम नहीं, हिंदुस्‍तान के दिलों के मालिक थे. वो विशाल हृदय वाले थे.'

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्‍मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में बोले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, 'अपनी मौत के बाद भी वो हमें एक कमरे में साथ ले आए, यह बहुत बड़ी बात है.'

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्‍मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत, 'अटल जी के शब्‍द और उनका जीवन... चाहे किसी ने उन्‍हें करीब से देखा हो या दूर से, सभी ने उन्‍हें एक जैसा ही पाया और उनपर भरोसा किया.'

सरकार ने उद्योगपतियों, व्यापारिक संगठनों से बाढ़ की स्थिति से निपटने में केरल की मदद करने को कहा है. विमानन नियामक डीजीसीए किराये पर नजर रख रहा है, घरेलू एयरलाइंस से केरल के लिये माल की ढुलाई मुफ्त में करने को कहा गया है: केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु
एशियन गेम्‍स 2018 : भारत को मिला दूसरा गोल्‍ड, महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जीता स्‍वर्ण. फ्रीस्‍टाइल कुश्‍ती के 50 किलोग्राम वर्ग में जापान की पहलवान को हराया.
भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "मैं सौभाग्यशाली हूं, क्योंकि अटल जी से मेरी मित्रता 65 वर्ष तक चली..."

भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अटल जी का जीवन भारतवासियों के लिए था... अपनी युवावस्था में ही उन्होंने अपने देशवासियों की सेवा का संकल्प ले लिया था... उन्होंने राजनीति में उस समय प्रवेश किया था, जब देश में सिर्फ एक ही पार्टी का प्रभुत्व था..."

सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, 330.87 अंक चढ़कर 38,278.75 पर बंद हुआ, निफ्टी भी 81 अंक बढ़कर 11,551.75 के शिखर पर पहुंचा.
भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में वाजपेयी की पुत्री नमिता भट्टाचार्य, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारुक अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद तथा योगगुरु बाबा रामदेव ने शिरकत की.



शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) केरल में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री भेज रही है. इसके अलावा दो रिलीफ कैम्प टीमें भी भेजी जा रही हैं, जिनमें से एक सड़क मार्ग से और दूसरी हवाई मार्ग से जाएगी.

गुजरात में भड़ूच सिविल अस्पताल में एक सफाईकर्मी (सफेद शर्ट में) द्वारा मरीज को टांके लगाने में मदद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रेज़िडेंट मेडिकल ऑफिसर एसआर पटेल ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं... जांच पूरी हो जाने के बाद उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा..."

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू, मेहमान भारत मजबूत स्थिति में.
जम्मू एवं कश्मीर में उरी के कमालकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने युद्धविराम उल्लंघन किया है.

एशियन गेम्स 2018 : कबड्डी में पहली बार हारा भारत, दक्षिण कोरिया ने हराया
एशियन गेम्स 2018 : भारतीय शूटर लक्ष्य श्योराण ने शूटिंग की पुरुष ट्रैप स्पर्द्धा में रजत पदक जीता.

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह के लिए की गई पाक यात्रा को लेकर कहा, "नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के मंत्री या कांग्रेस कार्यकर्ता की हैसियत से पाकिस्तान नहीं गए थे... वह वहां एक मित्र की हैसियत से गए थे... जो सफाई उन्हें देनी थी, वह दे चुके हैं, और जो कुछ सरकार ने कहना था, वह (मुख्यमंत्री) कैप्टन अमरिंदर सिंह कह चुके हैं..."

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून पारित करने का विकल्प खुला होने संबंधी बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "एक राज्य सरकार के ज़िम्मेदार उपमुख्यमंत्री इस तरह का घटिया और आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं, जबकि अयोध्या मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है, और उन्हें इस भाषा में बात करने का कोई अधिकार नहीं..."

बाबा रामदेव ने जानकारी दी है, "केरल तथा कर्नाटक के बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए 50 लाख रुपये की राहत सामग्री भेज दी गई है... और डेढ़ करोड़ रुपये की सामग्री और भेजी जाएगी... हमारे सुरक्षाबलों द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाकों में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों पर पूरे देश को फख्र है..."

भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डीआर सोनी ने बताया, "(केरल में) नौकाओं, लाइफ जैकेटों तथा भोजन के पैकेटों के साथ लगभग 70 टीमें मौजूद हैं... जिन जगहों पर रोशनी और हेलीकॉप्टर भी नहीं जा पा रहे हैं, हमारे जवान पहुंच गए हैं..."

जम्मू एवं कश्मीर में किश्तवाड़ के द्राबशल्ला इलाके में सोमवार को एक बस के भूस्खलन की चपेट में आ जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है, छह लोग घायल हो गए हैं.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले से जुड़े मामले में इलाहाबाद बैंक की पूर्व MD तथा CEO उषा आनंदसुब्रह्मण्यम को CBI की मुंबई स्थित विशेष अदालत ने एक लाख रुपये के बॉन्ड पर ज़मानत दे दी है.

केरल के इदुक्की में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो चला है. ATM सेवाएं फिर शुरू हो गई हैं. कनेक्टिविटी तथा संचार को पुनर्स्थापित करने के लिए काम जारी है.

भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नई दिल्ली में जापान के रक्षामंत्री इत्सुनोरी ओनोडेरा के साथ बैठक की.

कर्नाटक के कोडागू जिले की डिप्टी कमिश्नर श्रीविद्या पीआई. ने जानकारी दी है, "हमने अलग-अलग स्थानों से 181 लोगों को बचाया है, और इस समय 41 सरकारी रिलीफ कैम्प चलाए जा रहे हैं, जहां मेडिकल तथा अन्य सहायता दी जा रही है..."

जापान के रक्षामंत्री इत्सुनोरी ओनोडेरा से सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों में रक्षा सहयोग अहम पहलू है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जानकारी दी है, "अब तक केरल में 3,757 मेडिकल कैम्प स्थापित किए जा चुके हैं... 90 विभिन्न दवाइयों की आवश्यकता है, और पहली खेप पहुंच चुकी है... रोज़ाना निगरानी तथा निरीक्षण की सलाह जारी की जा चुकी है... पानी के उतरते ही क्विक रेस्पॉन्स मेडिकल टीमें काम शुरू कर देंगी..."

एक्सप्लोसिव सब्सटान्सेज़ एक्ट, एक्सप्लोसिव्स एक्ट, तथा गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए श्रीकांत पनगरकर को मुंबई की सत्र अदालत ने 28 अगस्त तक के लिए पुलिस (ATS) हिरासत में भेज दिया है. श्रीकांत को रविवार को जालना में गिरफ्तार किया गया था.

पाकिस्तान के विदेशमंत्री एसएम कुरैशी ने दावा किया था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के नए PM इमरान खान को लिखे बधाई संदेश में दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू किए जाने के संकेत दिए गए हैं, लेकिन सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के PM इमरान खान को बधाई संदेश भेजा है, वार्ता का कोई नया प्रस्ताव नहीं.
CBI का कहना है कि यूनाइटेड किंगडम (UK) अधिकारियों ने नीरव मोदी के UK में ही होने की पुष्टि कर दी है, और CBI ने उसके प्रत्यर्पण के लिए थ्रू प्रॉपर चैनल अर्ज़ी दी है.

उपराष्ट्रपति तथा राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने केरल में बाढ़ से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा के लिए उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह तथा सदन एवं उपराष्ट्रपति सचिवालय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, तथा राहत कार्यों के लिए एक माह का वेतन देने का निर्णय लिया.

तमिलनाडु के कोयम्बटूर से क्षेत्रीय CRPF वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सूखा अनाज, कपड़े, दवाओं, सैनिटरी वस्तुओं जैसी राहत सामग्री से भरे 12 ट्रक रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टीम के साथ केरल के त्रिशूर तथा चालाकुडी के लिए रवाना किए हैं.

वर्ष 2007 में गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए कथित भड़काऊ भाषण से जुड़े मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, चार सप्ताह में जवाब दाखिल करना होगा.
निज़ामुद्दीन-एरनाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस, मंगलौर-नागरकोइल परशुराम एक्सप्रेस, जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस-तिरुअनंतपुरम नेत्रावती एक्सप्रेस शोरानूर जंक्शन से निर्धारित समयसारिणी के अनुसार ही चलेंगी.

जापान के रक्षामंत्री इत्सुनोरी ओनोडेरा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

मॉब लिंचिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार से एक सप्ताह के भीतर विस्तृत एफिडेविट दाखिल करने के लिए कहा है. कोर्ट तहसीन पूनावाला की अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही है.

केरल के त्रिशूर में एक पुल के टूट जाने के बाद बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना की बचाव टीम ने छह रस्सियों को जोड़कर 109 लोगों को बचाया.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है, "लोगों को विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आ जाएगा, और राम मंदिर के निर्माण की राह में मौजूद दिक्कतें दूर हो जाएंगी... या तो फैसला आ जाएगा, या हम बातचीत के ज़रिये कोई रास्ता तलाश लेंगे... संसद में कानून पारित करने का तीसरा विकल्प भी खुला हुआ है..."

मुंबई के अंधेरी स्थित MIDC इलाके (चकाला इंडस्ट्रियल एरिया) में अविनाश बाली का शव बरामद हुआ है, जो वर्ष 2013 के अम्बोली दोहरे हत्याकांड का प्रमुख गवाह था.

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने संयुक्त राष्ट्र के भूतपूर्व महासचिव कोफी अन्नान (जो हाल ही में दिवंगत हुए हैं) के परिवार से मिलने के लिए विदेश जाने की कांग्रेस नेता शशि थरूर की अर्ज़ी को मंज़ूर कर लिया है. कोर्ट ने उन्हें केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता जुटाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय जाने की भी अनुमति दे दी है..

भारत की अपूर्वी चंदेला एशियन गेम्स की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा से बाहर हुईं.
शिवसेना के सभी सांसद और विधायक एक दिन का वेतन बाढ़ से जूझ रहे केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे.

उत्तराखंड के दूरदराज के इलाकों में 24 और 24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. 21, 22 और 23 अगस्त को कुमाऊं क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों में भारी बारिश की आशंका है.

अफगान अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी AP ने जानकारी दी है कि मुल्क के उत्तरी हिस्से में हमला कर तालिबान ने महिलाओं और बच्चों समेत 100 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया है.

झारखंड के लोहरडग्गा जिले में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) आशीष कुमार महली ने बताया, "16 अगस्त को दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है..."

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले में 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर ज़मानत दे दी है. मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर को तय की गई है.

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है.

कोच्चि में एक घर की छत पर 'धन्यवाद' का संदेश पेन्ट किया गया है, जहां से 17 अगस्त को कॉमोडोर विजय वर्मा ने दो महिलाओं को बचाया था.

बाढ़ से जूझ रहे केरल में भारतीय तटरक्षकों (Indian Coast Guard) द्वारा किया जा रहा राहत एव बचाव कार्य लगातार जारी है.

बाढ़ से जूझ रहे केरल में पलक्कड़ जिले के एरुमाचेरी में बाढ़ के पानी के धान के खेतों में जाने से रोकने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स स्थायी पुल बना रही है.

मुंबई के जेजे अस्पताल से 55 तथा पुणे के ससून अस्पताल से 26 डॉक्टर भारतीय वायुसेना के दो विमानों से तिरुअनंतपुरम के लिए रवाना हुए हैं.

भारत को शूटिंग में एक और मेडल, 10-मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा में दीपक कुमार ने जीता रजत पदक.

वेश्यावृत्ति स्कैन्डल के चलते चार जापानी एथलीटों को एशियन गेम्स से बाहर किया गया : समाचार एजेंसी AFP


निफ्टी पहली बार 11,500 के पार, सेंसेक्स 178.77 अंकों की बढ़त के साथ 38,126.65 के अब तक के सबसे उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचा
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के विद्यार्थी उमर खालिद पर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के बाहर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाए जाने के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार, इन लोगों ने हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में हमले की ज़िम्मेदारी ली थी.

पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत ने श्रद्धांजलि अर्पित की
कर्ज न चुकाने पर दिल्ली में मां और बेटे की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
शिरोमणि अकाली दल के नेता शुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव चुनाव अकेले ही लड़ेगे. उन्होंने कहा कि उन्हें इन चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी उम्मीद है.

केरल में बाढ़ का कहर जारी है. अभी भी कई इलाकों में लोग फंसे हुए हैं. इन सब के बीच ओडिशा से केरल गए फायर सर्विस के लोगों ने शुरू किया राहत और बचाव का काम. नाव और अन्य साधन की मदद से वह लोगों को बाहर निकाल रहे हैं.

इस मामले की पिछली सुनवाई के दौरान राज्य चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि जब पंचायत चुनाव में 16000 सीटों पर कोई अन्य उम्मीदवार चुनाव लडने को तैयार नहीं हुआ तो क्या आयोग ने कोई जांच की ? फ्री एंड फेयर चुनाव कराना चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com