7 years ago
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों को ताउम्र बंगाल देने के कानून को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की प्रस्तावना का हवाला देते हुए कहा कि इस कानून ने नागरिकों के बीच स्पेशल क्लास बना दिया है. एक बार जब पब्लिक सर्वेंट दफ्तर छोड देते हैं तो वो साधारण नागरिक बन जाते हैं. काला हिरण शिकार मामले में 5 साल कैद की सजा पाये सलमान खान की याचिका पर अब जोधपुर में 17 जुलाई को सुनवाई होगी. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश शुरू
पर्यटक की मौत पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मेरा सिर शर्म से झुक गया है.' महबूबा ने श्रीनगर में मारे गए पर्यटक के परिवार से मिलने के बाद कहा, यह बहुत ही दुखद और व्यथित करने वाला है.
कश्मीर के नरबाल में वाहनों के भारी पथराव की चपेट में आने से एक पर्यटक की मौत : पुलिस
आंधी तूफान की आशंका के चलते ग़ाज़ियाबाद में मंगलवार को सभी स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे.
कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा को एक और साल के लिये सेवा विस्तार मिला
उत्तरी दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर गुजरेवाला टाउन इलाके में सोमवार शाम करीब 5:30 बजे एक 4 मंजिला इमारत का बड़ा हिस्सा गिर गया. जब ये हादसा हुआ तब इमारत में 5 मज़दूर काम कर रहे थे. समय रहते पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी पहुंचे और सभी घायल मज़दूरों को निकाल लिया गया.
आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत लुढ़ककर 1,142 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,083 करोड़ रुपये था.
डीआरआई ने बड़ी तादाद में अलग-अलग तरीके के नशीले पदार्थ दिल्ली के फॉरेन पोस्ट ऑफिस के एक्सपोर्ट सेक्शन से बरामद किए हैं. ड्रग्स छोटे छोटे पार्सलों में कैप्सूल और टैबलेट के रूप में रखे गए थे और इन्हें हर्बल और हेल्थ का प्रोडक्ट बताया गया था.
यूपी के बदायूं जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बदायूं-फर्रुखाबाद मार्ग पर बेकाबू निजी बस ने एक बाइक को रौंद डाला. दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
हरियाणा के भिवानी जिले की एक अदालत परिसर में सोमवार को हमलावरों ने गोलीबारी की जिससे हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गयी.
सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ मामले की जांच CBI से करवाए जाने की मांग को ठुकरा दिया है. कोर्ट ने कहा - मामले की सुनवाई रोज़ाना होगी. इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय ने मामले को पठानकोट ट्रांसफर कर दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में जब भी कोई दलित शिक्षित होने की कोशिश करता है, RSS उसे रोकती है.
तेल की कीमतें सोमवार को 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गईं. नवंबर 2014 के बाद पहली बार तेल की कीमतों में इतना उछाल आया है. सीएनएन के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2015 ईरान परमाणु समझौते से अलग होने की संभावनाओं की वजह से तेहरान को और अधिक कच्चा तेल निर्यात करने की अनुमति मिली, जो तेल की कीमतें के बढ़ने के कारणों में से एक है.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में बैलगाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम थी तो देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्यों नहीं घटाई गईं. ये पैसा कहां जा रहा था.
नरगुंडू में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का राज्य में सफाया हो जाएगा.
मोदी सरकार की नीतियां विनाशकारी, तेल की कम कीमत के बावजूद विकास दर धीमा: मनमोहन सिंह
CJI दीपक मिश्रा पर महाभियोग के नोटिस को खारिज करने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के 2 सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा महाभियोग के नोटिस रद्द कर दिया था.
उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों को ताउम्र बंगाल देने के कानून को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की प्रस्तावना का हवाला देते हुए कहा कि इस कानून ने नागरिकों के बीच स्पेशल क्लास बना दिया है. एक बार जब पब्लिक सर्वेंट दफ्तर छोड देते हैं तो वो साधारण नागरिक बन जाते हैं.
अल सल्वाडोर में भूकंप के कई झटके महसूस हुए हैं जिनकी तीव्रता 4.3 से लेकर 5.6 के बीच मापी गयी है.
कर्नाटक में चुनाव प्रचार कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी आज कर्नाटक में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से करेंगे बात.
हिंदी फिल्म अभिनेता सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में मिली पांच साल की जेल की सजा को चुनौती देने के लिए दायर की गयी अपनी याचिका पर सत्र न्यायालय में सुनवाई के सिलसिले में आज यहां पहुंचे। हाल में यहां की निचली अदालत ने उन्हें सजा सुनायी थी. सलमान के वकील निशांत बोरा ने कहा कि जोधपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रकुमार सोंगरा कल याचिका पर सुनवाई करेंगे.