विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली: सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में राजस्थान सरकार एक ऐसा बिल लाने जा रही है जो एक तरह से सभी सांसदों-विधायकों, जजों और अफ़सरों को लगभग इम्युनिटी दे देगा. एशिया कर में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा  इसके साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
डेनमार्क ओपन के फाइनल में भारतीय स्‍टार किदांबी श्रीकांत, हॉन्‍गकॉन्‍ग के वॉन्‍गविंग को हराया.
एशिया कप हॉकी : भारत ने पाकिस्‍तान को 4-0 से रौंदा, भारत की ओर से गुरजंत ने दो गोल किए. भारत आठवीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है जबकि इस हार के साथ ही पाकिस्‍तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के शरद यादव धड़े ने 11 मार्च को पार्टी पदाधिकारियों के चुनाव की घोषणा की और छोटू भाई वासव को कार्यकारी अध्यक्ष एवं अली अनवर को उपाध्यक्ष समेत कुछ अंतरिम पदाधिकारियों की सूची जारी की. यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में राज्यों में पार्टी की इकाइयों के अध्यक्षों की एक सूची भी जारी की.
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कालसाड़ा में एक मेले में कुल्फी खाने से अस्सी से अधिक लोग बीमार हो गये. डूंगरपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार कुल्फी खाने से बीमार लोगों को कालसाड़ा के आसपास स्थित अस्पतालों में भर्ती करवाया गया जहां से पांच को छोड़कर शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के कमालूर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य में लगे 5 वाहनों को नक्सलियों ने आग लगा दी. यह घटना शुक्रवार की रात 8 बजे की बताई जाती है. शनिवार को नक्सलियों ने कटेकल्याण-मरजूम मार्ग को दिनदहाड़े खोदना शुरू कर दिया. सुरक्षा बल को आते देख भाग रहे नक्सलियों में से एक अपने ही लगाए स्पाइक होल में फंसकर घायल हो गया.
अलीगढ़ की एक झुग्गी बस्ती में आग से 24 घर खाक हो गए. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद  आग पर काबू पा लिया है.
हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अफसरों ने दो लोगों के पास से 18.71 लाख रुपये का सोना जब्त किया है. इस मामले में आगे की छानबीन जारी हैै.
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.
महाराष्ट्र के ठाणे में मनसे कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के बाहर सामान बेच रहे करीब दो दर्जन फेरीवालों को भगा दिया. इस दौरान कई फेरीवालों के सामानों को नुकसान भी पहुंचाया गया.
यूपी के मथुरा में एक बाइक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जम्मू में कहा कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो हो रहा है वह सिर्फ आतंकियों की हताशा दर्शाता है.
यूपी के मथुरा में यमुना नदी में भाई-बहन डूब गए. गोताखोरों ने नदी से महिला की लाश निकाल ली है, जबकि उसके भाई की तलाश जारी है.
यूपी के गाजीपुर में आरएसएस कार्यकर्ता और स्थानीय पत्रकार राजेश मिश्रा की उनकी दुकान में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
मिस्र के पश्चिमी रेगिस्तान स्थित बहारिया के नखलिस्तान में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 35 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.
महाराष्ट्र के सांगली में टाइल्स ले जा रहा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में ट्रक  पर 11 लोगों की मौत हो गई.
हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला की ओर जा रही एक बस ननखारी मेें खाई में गिर गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने रेलवे के निर्माण कार्य में लगीं पांच गाड़ियों को जला दिया.
राजस्थान सरकार एक ऐसा बिल लाने जा रही है जो एक तरह से सभी सांसदों-विधायकों, जजों और अफ़सरों को लगभग इम्युनिटी दे देगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com