7 years ago
पीएम नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में आज पेरेंट्स-टीचर मीटिंग होगी. इस स्कूल में छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई ने संभाल ली है. इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को फंडिंग के सिलसिले में एनआईए ने कश्मीर विश्वविद्यालय के एक शोध छात्र, व्यापार संगठन के प्रमुख और दो हुर्रियत नेताओं को समन जारी किया है. अधिकारियों ने कहा कि इन सभी को सोमवार को एनआईए के सामने पेश होने को कहा गया है.
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाकर हथियारों एवं गोला बारूद का जखीरा बरामद किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के एक वन क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया और इस ठिकाने का पता लगाया. उन्होंने बताया कि ठिकाने से एक एके-47 राइफल, एक एलएमजी, दो पिस्तौल, एक रॉकेट प्रोजेक्टाइल गन, एक आईईडी, एक वायरलेस सेट और बड़ी संख्या में गोलियां बरामद की गयी.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस हफ्ते उत्तराखंड में भारत चीन सरहद का दौरा करेंगे जहां हाल में पड़ोसी देश की पीपल्स लिबरेशन आर्मी घुस आई थी. बाराहोती के दौरे के दौरान सिंह भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कर्मियों से बातचीत करेंगे. आईटीबीपी ही 14,311 फुट की ऊंचाई पर स्थित अग्रिम सीमा चौकियों की रखवाली करते हैं. डोकलाम गतिरोध सुलझने के बाद से नरेंद्र मोदी सरकार के किसी वरिष्ठ मंत्री की ओर से चीनी सीमा का यह पहला दौरा है.
यूपी के हापुड़ में कथित लव जिहाद के मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया. उग्र प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. वहां से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
इंदौर में सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है.
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ में फायरिंग की. इस फायरिंग में दो भारतीय जवान घायल हो गए हैं.
पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों से अपील की कि वे भारत की विविधता का अनुभव करें, इससे व्यक्तित्व का विकास होगा.
पीएम मोदी ने 'मन की बात' के तीन साल पूरे होने पर कहा कि देश सही दिशा में जाने को अग्रसर है, सभी लोग देश के लिए कुछ करना चाहते हैं.
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में SBI ब्रांच के पास हुए ग्रेनेड हमले में 3 लोग घायल हो गए हैं.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नेशविला रोड इलाके में निर्माणाधीन तटबंध की दीवार टूटने से एक बच्चे की मौत हो गई. मलबे में दबे एक अन्य बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया.
उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन होने से नेशनल हाइवे पर यातायात बंद हो गया है.
जम्मू-कश्मीर के उड़ी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के भाषण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की है. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया है.
संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी नेताओं से कहा कि वे इस पर आत्ममंथन करें कि भारत क्यों वैश्विक आईटी महाशक्ति के तौर पर जाना जाता है और पाकिस्तान की पहचान 'आतंकवाद के निर्यात के कारखाने' की है. स्वराज ने कहा कि भारत ने आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे संस्थान बनाए जबकि पाकिस्तान ने एलईटी, जेईएम, हिज्बुल मुजाहिद्दीन और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी गुट तैयार किए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानव जाति के अस्तित्व पर खतरे जैसा है.
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, 'पाकिस्तान ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं. पाकिस्तान की पहचान दहशतगर्द मुल्क की बनी है जबकि भारत की पहचान आईटी सुपर पावर की बनी.' उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने शांति और दोस्ती की नीयत दिखाई लेकिन पाकिस्तान हमसे लड़ रहा है.
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी को दूर करना टिकाऊ विकास का पहला लक्ष्य है. अपने भाषणा की शुरुआत करते हुए सुषमा ने कहा, 'हमारे लिए यह गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि हम विदेशमंत्रियों में एक विदेश मंत्री आज इस उच्च आसन के लिए चुना गया है.'
दिल्ली सरकार ने हौज खास गांव में 21 बार और रेस्तरां को बंद करने के आदेश दिए हैं. सरकार ने प्रदूषण नियमों के उल्लंघन को लेकर यह आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने बार और रेस्तरां के लिए मशहूर हौज खास गांव को टाइम बम बताया था.
भोपाल के सोनागिरी तिराहा स्थित एक निजी बैंक के एटीएम से शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को 13 लाख 16 हजार रुपये चुरा लिये. पिपलानी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश भार्गव ने बताया, ''प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चोरों ने नोट भरने के लिये जिस तरह से एटीएम खोला जाता है, उसी प्रकार पासवर्ड के जरिए एटीएम खोलकर रुपयों की चोरी की है.'' उन्होंने कहा कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में यह सामने आया है कि चोरी शुक्रवार रात 11.35 से शनिवार एक बजे के बीच की गयी है.
कोलकाता के मोहम्मद अली पार्क दुर्गा पूजा पंडाल में एक डॉक्टर की वेश भूषा वाले मिट्टी के एक पुतले को लेकर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस पर आयोजकों को यह नोटिस लगाना पड़ा कि यह पुतला सिर्फ 'फर्जी चिकित्सकों' को प्रदर्शित करता है. गौरतलब है कि इस पंडाल में काफी भीड़ जुटती है.
राजस्थान स्थित अलवर के फलाहारी बाबा उर्फ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य महाराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
उत्तराखंड में भारी बारिश से उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. यहां रहने वालों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी 92 साल की मां अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस ने आशंका जताई है कि केजे सिंह और उनकी मां गुरचरण कौर की हत्या की गई.
फिल्म पद्मावती का पोस्टर रिलीज होने के बाद करणी सेना का बयान, अगर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई तो फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे.
दुष्कर्म के आरोप में राजस्थान के अलवर का फलाहारी बाबा गिरफ्तार हो गया है. छत्तीसगढ़ के विलासपुर की युवती ने बाबा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
नोएडा : गोल्फ कोर्ट मेट्रो स्टेशन से युवती को अगवा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती ने तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने मेडिकल टेस्ट के लिए मना कर दिया है.
CBSE द्वारा शिक्षकों व स्कूल कर्मियों के साइकोमेट्रिक टेस्ट कराए जाने संबंधी आदेश के खिलाफ निजी स्कूल 25 सितंबर को बंद रहेंगे.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीती रात से भारी बारिश हो रही है. इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा-जनता के पैसे का इस्तेमाल जनता की भलाई के लिए होगा. कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हम काम कर रहे हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चारों ओर जनसैलाब नजर आ रहा है. मैं धूप में खड़े लोगों से क्षमा चाहता हूं. पीएम ने कहा कि मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बहुत बधाई देता हूं कि जो उन्होंने पशुधन आरोग्य मेले की शुरुआत की. यहां 1700 पशु अलग-अलग जगह से आए हैं.
वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चारों ओर जनसैलाब नजर आ रहा है. मैं धूप में खड़े लोगों से क्षमा चाहता हूं. पीएम ने कहा कि मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बहुत बधाई देता हूं कि जो उन्होंने पशुधन आरोग्य मेले की शुरुआत की. यहां 1700 पशु अलग-अलग जगह से आए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने यूपी के शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इसके बाद पीएम मोदी ने यहां पशु अरोग्य मेले का उद्घाटन किया. पीएम ने यहां पशु अरोग्य मेले का जायदा भी लिया. पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद थे.
यूपी के शामली में 12 साल का बच्चा रेलवे ट्रैक पर मृत मिला है. लड़के के दोस्तों का कहना है कि वह ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था.
रेप केस में आरोपी फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने हैदराबाद में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह शुरू हुई बारिश अब तक नहीं रुकी है. जगह-जगह पानी भर गया है. आवाजाही करने में दिक्कत आ रही है.
श्रीनगर में भूकंप के झटकों की खबर है. अब तक किसी किस्म के नुकसान की खबर नहीं है.