विज्ञापन
6 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी में अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई प्रोजेक्टों की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजानाओं की लागत 500 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
हम कहते हैं कि हमारा हिंदू राष्‍ट्र है. हिंदू राष्‍ट्र है इसका मतलब इसमें मुसलमान नहीं चाहिए, ऐसा बिल्‍कुल नहीं होता. जिस दिन ये कहा जाएगा कि यहां मुस्लिम नहीं चाहिए, उस दिन वो हिंदुत्‍व नहीं रहेगा. : संघ प्रमुख मोहन भागवत

गोवा में कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की, मांग की कि मनोहर पर्रिकर नीत सरकार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना चाहिए.
दिल्ली के सीमापुरी इलाके मे 7 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. घटना सोमवार की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 22 साल का युवक है जो पड़ोस में ही रहता है. पुलिस का कहना है की बच्ची की हालात स्थिर है.
इस्लामी ब्रदरहुड से आरएसएस की तुलना करने के राहुल गांधी के बयान पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का जवाब : संघ वैश्विक ब्रदरहुड की बात करता है. इस ब्रदरहुड का सिद्धांत है विविधता में एकता. यह हिंदुत्व की संस्कृति है. इसीलिए इसे हम हिंदू राष्ट्र कहते हैं.

एनएचआरसी ने दिल्ली के निकट तीन लोगों द्वारा एक गेटमैन के हाथ काटने की घटना को लेकर हरियाणा सरकार और डीजीपी को नोटिस भेजा.
उनको (बीजेपी सरकार) सलाह चाहिए तो वो पूछते हैं, अगर हम दे सकते हैं तो हम देते हैं. पर उनकी राजनीति पर हमारा कोई प्रभाव नहीं है, सरकार की नीतियों पर हमारा कोई प्रभाव नहीं है. वो समर्थ हैं अपने कार्यक्षेत्र में : संघ प्रमुख मोहन भागवत

राजनीति से दूर रहता है आरएसएस किन्तु राष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर रखता है विचार : मोहन भागवत
गोवा कांग्रेस को राज्‍यपाल डॉ. मृदुला सिन्‍हा ने शाम 6:30 बजे मिलने का दिया समय.

दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए भारत-बांग्‍लादेश मैत्री पाइपलाइन का किया उद्घाटन. विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहे मौजूद.

उच्च न्यायालय ने कहा कि पहले से ही बाजार में मौजूद एफडीसी दवाओं के लिए दवा कंपनियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं, बशर्ते वे उसका विनिर्माण रोक दें.
भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा के काफिले पर मंगलवार को कुछ लोगों ने कथित तौर पर गोलीबारी की.
एशिया कप 2018 : हांगकांग ने टॉस जीता, भारत को पहले बैटिंग का न्योता
कांग्रेस 2 अक्‍टूबर से लोगों तक पहुंचने, राज्‍य और देश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने और फंड इकट्ठा करने के लिए अभियान शुरू करेगी. हमारे कार्यकर्ता हरेक बूथ पर जाएंगे और राज्‍य से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे, साथ ही लोगों से जुड़ेंगे : अशोक गहलोत

पर्रिकर की जगह किसी और को गोवा का मुख्‍यमंत्री बना सकती है बीजेपी, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक का नाम सबसे आगे, पार्टी आम सहमति बानो की कोशिश में : सूत्र
19 सितम्बर को सोनिया गांधी रूस जाएंगी, 20 सितम्बर को मास्को में यूरेशियन महिला कॉन्फ्रेंस है, सोनिया इसमें बतौर वक़्ता हिस्सा लेंगी.
नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तानी सेना प्रमुख से गले मिलने की घटना ने हमारे जवानों पर असर डाला, काश उन्होंने इससे परहेज किया होता : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

सेंसेक्स 294.84 अंक टूटकर 37,290.67 अंक पर, निफ्टी 98.85 अंक के नुकसान से 11,278.90 अंक पर.
राफेल डील पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन का कांग्रेस को जवाब- बेसिक प्राइस पहले 9 प्रतिशत कम है. 

कश्‍मीरी पुलिसवालों को हिज़्बुल मुजाहिदीन की धमकी, कहा- चार दिन के अंदर अपना इस्‍तीफा दो
कांग्रेस नेता तथा पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी का कहना है, "हाल ही में कानून मंत्री ने कहा था कि नए समझौते के तहत राफेल विमान UPA के कार्यकाल में में हुए सौदे की तुलना में 9 फीसदी सस्ते खरीदे गए... वित्तमंत्री ने कहा कि विमान 20 फीसदी सस्ते खरीदे गए... भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि विमान 40 फीसदी सस्ते खरीदे गए... अगर ये सस्ते थे, तो उन्होंने 126 से ज़्यादा विमान क्यों नहीं खरीदे...?"

डिफेंस एक्विज़िशन काउंसिल (DAC) ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में फौजों के लिए 9,100 करोड़ रुपये से भी अधिक के उपकरण हासिल किए जाने को मंज़ूरी दे दी है.

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां में एक पंचायत भवन को सोमवार रात को कथित रूप से आग लगा दी गई. शोपियां के उपायुक्त ओवैस अहमद ने कहा, "तफ्तीश की जा रही है... लगता है, भवन को आग लगाई गई थी..."

हरियाणा के पानीपत में एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से अगवा किया गया, रेप की कोशिश की गई, बाद में वह खेत में बेहोश पड़ी मिली. पुलिस का कहना है, "लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, लड़की का मेडिकल परीक्षण जल्द ही करवा लिया जाएगा..."

हरियाणा के पानीपत में एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से अगवा किया गया, रेप की कोशिश की गई, बाद में वह खेत में बेहोश पड़ी मिली. पुलिस का कहना है, "लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, लड़की का मेडिकल परीक्षण जल्द ही करवा लिया जाएगा..."

गुजरात के गांधीनगर में आक्रोश रैली और असेंबली घेराव मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है.
दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून से हारकर चीन ओपन के पहले ही दौर से बाहर हुईं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ONGC में फर्ज़ी भर्तियां करने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में ग्रामीण विकास मंत्रालय के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. आरोपी कृषि भवन में ही इंटरव्यू लिया करते थे. आरोपियों के कब्ज़े से कई मोबाइल फोन और दस्तावेज़ भी बरामद हुए हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पश्चिम बंगाल सचिव जिष्णु बसु ने कहा है, "पश्चिम बंगाल से बंगाली हिन्दुओं को लुप्त होने से बचाने के लिए NRC एकमात्र विकल्प है... बांग्लादेशी हिन्दू कई तरह के अत्याचार झेलने के बाद यहां आ रहे हैं, और नागरिकता संशोधन विधेयक उनके लिए लाभकारी होगा..."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर तथा पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "मुझे लगता है, पाकिस्तान को नया एजेंट मिल गया है, और वे उसे कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, और वह उन्हीं की धुन पर नाच रहे हैं... उन्हें हमारे लोगों की धुन पर नाचकर उनके लिए काम करने दीजिए..."

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "मैं (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी से पूछती हूं, आपका एक मंत्री दुश्मन देश में गया, हमारे लोगों को धोखा दिया, और सिखों की भावनाओं से खिलवाड़ किया... क्या यह सब आपके आशीर्वाद से किया गया था...? क्या आप उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे, या आप भी उनके साथ मिले हुए हैं...?"

वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, वाराणसी में 'पर्यटन से परिवर्तन' का अभियान निरंतर जारी है...

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का कहना है, "मैंने विदेशमंत्री को खत लिखकर कहा था कि ऐसा दर्शाया जा रहा है, जैसे पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर हरी झंडी दे दी हो, और भारत सरकार अपनी ओर से कुछ भी नहीं कर रही है... स्तब्ध रह गई, जब विदेशमंत्री की ओर से खत मिला, जिसमें कहा गया है कि ऐसा कुछ नहीं है... पाकिस्तान सरकार ने इस मुद्दे पर कभी कुछ नहीं कहा..."

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लोकसभा स्पीकर सुनित्रा महाजन को लिखे खत में जानकारी दी है, "संजय राउत (राज्यसभा सदस्य) को संसद के दोनों सदनों के लिए शिवसेना संसदीय दल का नेता नियुक्त किया गया है..."

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच द्वारा चार-वर्षीय बच्ची से रेप और हत्या के दोषी को दी गई फांसी की सज़ा पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर तथा पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया, "मैंने विदेशमंत्री (सुषमा स्वराज) को लिखे अपने पत्र में कहा है, 'कृपया विदेश मंत्रालय की ओर से औपचारिक अनुरोध पाकिस्तान सरकार को भेज दीजिए, ताकि समझौता जल्द हो, तथा मौजूदा मॉनसून के बाद करतारपुर पैसेज को खेल दिया जाए...' बैठक के दौरान हमारी विस्तृत बातचीत हुई, मैंने उन्हें करतारपुर पैसेज खोले जाने की ज़रूरत के बारे में जानकारी दी... भारत की ओर से औपचारिक अनुरोध जाना चाहिए... विदेशमंत्री ने मुझसे कहा, 'ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है, और मैं उन्हें खत भी लिखूंगी...'"

एयरसेल-मैक्सिस केस में सुप्रीम कोर्ट ने कार्ती चिदम्बरम को 20 से 30 सितंबर के बीच अमेरिका यात्रा की अनुमति दी.

500 करोड़ रुपये से ज़्यादा के प्रोजेक्टों को लॉन्च करने के बाद BHU में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बनारस को बिजली के लटकते तारों से मुक्ति दिला दी है...
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) तथा अन्य विपक्षी दलों ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के इस्तीफे की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक के मंत्री तथा कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार तथा उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
केरल महिला कांग्रेस की महासचिव एम. हरिप्रिया ने नन से रेप के आरोपी जालंधर के बिशप फ्रैंक मुल्क्कल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोच्चि में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है.

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में टेरिटोरियल आर्मी के उस जवान को श्रद्धांजलि दी गई, जिसकी सोमवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

चिल्का डेवलपमेंट अथॉरिटी के एसिस्टेंट कन्ज़र्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स की शिकायत पर पूर्व BJD सांसद जय पांडा का हेलीकॉप्टर ज़ब्त कर लिया गया है, उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने 15 सितंबर को चिल्का झील के 'नो फ्लाइंग ईको सेंसिटिवन ज़ोन' में प्रवेश किया और उड़ान के नियमों का उल्लंघन किया.

वाराणसी में मंगलवार को कई विकास परियोजनाओं को लॉन्च करने तथा रैली को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा से पिछले माह स्कूल में ही कथित रूप से गैंगरेप किया गया था. अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ने कहा, "यह एक महीने पुराना मामला है, जो अब सामने आया है... स्कूल ने मामले को छिपाने की कोशिश की थी... सभी नौ आरोपियों - पांच स्टाफ तथा चार विद्यार्थी - को गिरफ्तार कर लिया गया है... कार्रवाई की जाएगी..."

मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस के फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स ग्रुप की उपाध्यक्ष अल्का अन्बरासू का कहना है, "सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों - बैंक ऑफ बड़ोदा, विजया बैंक, देना बैंक - के विलय की भारत सरकार की योजना से क्रेडिट पॉज़िटिव होगा, और इससे बैंकों के कॉरपोर्ट गवर्नेंस का स्तर सुधरेगा..."

BJP के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने निगम की सीलिंग तोड़ने के लिए उनके खिलाफ करवाई गई FIR पर प्रतिक्रिया में कहा, "अगर सीलिंग गैरकानूनी ढंग से की गई जाएगी, तो हम उसका विरोध करेंगे... मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वह कॉलोनियों में जाएं, और दिल्ली की जनता को जवाब दें... हम भी FIR दर्ज करवाएंगे..."

केरल में नन से रेप के मामले में आरोपी जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने केरल हाईकोर्ट में ज़मानत की अर्ज़ी दाखिल की है. मामले की सुनवाई मंगलवार को ही होगी.

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित रूप से हमला किए जाने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा 11 अन्य विधायकों के खिलाफ आरोपियों के रूप में समन जारी किया है. उन्हें 25 अक्टूबर को कोर्ट के सामने पेश होना होगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती करवाया गया है.

नोएडा में वकील की पिटाई के मामले में SSP ने चौकी के सात सिपाहियों को किया लाइनहाज़िर, चौकी के अंदर की गई थी वकील महेंद्र भाटी की पिटाई.
विदेश मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर लिखे खत में कहा है, "सरकार इस मुद्दे को पाकिस्तान के साथ उठा रही है... बहरहाल, पाकिस्तान सरकार ने अब तक न भारतीय तीर्थयात्रियों के करतारपुर साहिब जाने देने को लेकर सहमति जताई है, न कॉरिडोर बनाने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना भेजी है..."

दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस केस में कार्ती चिदम्बरम को दी गई अंतरिम राहत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अपील पर सुनवाई को 25 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है.

निगम अधिकारियों द्वारा सील किए गए मकान का ताला तोड़ने के लिए BJP के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ IPC की धारा 188 एवं DMC की धारा 461 व 465 के तहत FIR दर्ज किया गया है. दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनी गोकुलपुर में उन्होंने सील किए गए एक मकान का ताला तोड़ दिया था.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 37,557.81 पर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 11,366.60 पर कारोबार कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के डिबाई में 16 सितंबर को 13 साल की एक बच्ची के साथ कथित रूप से रेप के बाद उसे ज़हर दिया गया. बच्ची की उसी दिन इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है, "आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और तफ्तीश जारी है..."

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, "अपने समर्थकों की मदद से तालिबान सैन्य ऑपरेशन चलाता रहता है, और अफगानिस्तान के कई हिस्सों में हिंसक गतिविधियां करता रहता है... इन अपराधों की साज़िश उन लोगों द्वारा रची जाती है, जिन्हें अफगानिस्तान के पड़ोस में सुरक्षित स्थानों पर पनाह दी गई है..."

ज़मीन, समुद्र तथा हवा में शानदार उपलब्धि हासिल करने के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड INSV तारिणी को दिया गया है. INSV तारिणी के सभी छह क्रू सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 72.55 पर खुला.
कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन के इस्तीफे की ख़बरों के बीच कहा, "दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष आजय माकन ने इस्तीफा नहीं दिया है... उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं, और वह चेकअप के लिए गए हैं... वह जल्द ही लौटेंगे... उन्होंने (अजय माकन ने) हाल ही में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी तथा दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको से मुलाकात की थी..."

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में 14 सितंबर को सफाई के लिए सीवर में उतरने से हुई एक शख्स की मौत के बाद दिल्ली के मंत्री आरपी गौतम ने कहा, "बहुत दुःखद घटना है... हाथ से सीवर की सफाई पर पूरी तरह पाबंदी है... सेप्टिक टैंकों में उथरने के खिलाफ साफ निर्देश हैं... हम परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे..."

बिहार के जमुई जिले में सोमवार रात को बारहाट पुलिस थानाक्षेत्र ने नक्सलियों ने सेना के एक जवान की हत्या कर दी.

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को मिस्र की यात्रा पर जा रही हैं... मिस्र ने भारत से उसका स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तेजस' और सुपरसोनिक 'ब्रह्मोस' मिसाइल खरीदने की इच्छा जताई है...
गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones) ने जीता 'बेस्ट ड्रामा सीरीज़' का एम्मी अवॉर्ड.

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तथा उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने मुंबई के 'लालबागचा राजा' पंडाल में जाकर गणपति वंदना की.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 39वें सत्र से इतर हंगरी के पूर्व उप-विदेशमंत्री आईएस इवान्यी ने कहा, "हम चीन की विदेश नीति में बदलाव देख रहे हैं... 'वन बेल्ट, वन रोड' सिर्फ विकास से जुड़ी योजना नहीं है, बल्कि वह पॉवर प्रोजेक्शन प्लान भी है, विस्तार का प्लान..."

कांग्रेस से एक बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने इस्तीफा दे दिया है. खराब सेहत का हवाला देते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है, हालांकि अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. अजय माकन इलाज के लिये विदेश गए हैं. 
14 सैनिकों को ले जा रहा रूस का विमान सीरिया में अचानक रडार से गायब हो गया है. इस मामले की छानबीन शुरू हो गई है. 
पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के कैंप पर ग्रेनेड फेंका. हालांकि इसमें विस्फोट नहीं हुआ. जवाबी कार्रवाई के दौरान एक सुरक्षाकर्मी जख़्मी हो गया. 
पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है. आज फिर दाम बढ़े हैं.  पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com