विज्ञापन
7 years ago
प्रदूषण के कारण 5 दिन तक बंद रहे दिल्ली के सभी स्कूल आज से फिर खुल जाएंगे. हालांकि यहां अभी भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल भी आज से खुल जाएंगे, लेकिन गुड़गांव के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, फिलीपींस के मनीला में आसियान शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में मामूली रूप से बढ़कर 3.58 प्रतिशत रही जो सितंबर में 3.28 प्रतिशत थी.
फिल्मकार संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यन स्वामी, कुमार विश्वास के बाद अब हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने भी इस फिल्म का विरोध किया है और भंसाली को गिरफ्तार करने की मांग की है.
आसियान शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले, हमने भारत में व्‍यापार को आसान किया और बड़े सुधार में भारत की स्थिति सुधरी है ये किसी भी देश के लिए ये सबसे लंबी छलांग है.
कश्मीर में पथराव की घटनाओं में 2017 में 90 फीसदी कमी: जम्मू-कश्मीर डीजीपी

दिल्ली : वसुंधरा एन्क्लेव में कॉरपोरेशन बैंक के बाहर 2 बाइकर्स ने की फायरिंग,  40 लाख से ज्यादा रुपये लूटे
ऑड ईवन लागू करने के लिए दिल्ली सरकार तैयार, कोर्ट और एलजी के फैसले का इंतजार : मंत्री गोपाल राय
दिल्ली में ऑड ईवन : टू वीलर्स, महिलाओं को छूट को लेकर एनजीटी के सामने याचिका दायर करने जा रहे हैं : गोपाल राय
मणिपुर : आईईडी विस्फोट में असम राइफल्स के दो जवान मारे गए, छह घायल
वैष्णो देवी के पास नया निर्माण नहीं, एक दिन में केवल 50 हजार लोग रोज आ-जा सकेंगे, NGT का निर्देश
मणिपुर : भारत-म्यांमार सीमा के पास विस्फोट, जवान शहीद
दिल्ली- रोहिणी कोर्ट परिसर में फायरिंग, 1 शख्स की मौत
उत्तर प्रदेश के बागपत में ट्रक पलटा, 30 लोग घायल
दिल्ली पॉल्यूशन पर सुप्रीम कोर्ट आज ही करेगा सुनवाई, CJI बोले-हम प्रदूषण को नजरअंदाज नहीं कर सकते
IAS अधिकारी अशोक खेमका का फिर ट्रांसफर किया गया, बोले- जनहित में किया है तो ठीक है
धुंध के चलते उत्तरी भारत में 69 रेलगाड़ियां लेट, 22 का समय परिवर्तन, 8 रद्द
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में सोमवार की रात बारिश हो सकती है जिससे स्मॉग से काफी हद तक राहत मिल जाएगी. 
ऑड-ईवन का नियम आज से लागू नहीं होगा. दिल्ली सरकार की ओर से एनजीटी में आज पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाएगी. जिस पर आज ही सुनवाई होगी.
ईरान-इराक बॉर्डर पर रविवार देर रात आए भूकंप में 61 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई. 

प्रदूषण के कारण 5 दिन तक बंद रहे दिल्ली के सभी स्कूल आज से फिर खुल जाएंगे. हालांकि यहां अभी भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल भी आज से खुल जाएंगे, लेकिन गुड़गांव के स्कूल बंद रहेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com