विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

संसद के शीत सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

बिहार : सीवान में 6 ताबूतों में बंद शराब के 502 कार्टन बरामद, कुल 4400 लीटर शराब जब्‍त. एक आरोपी गिरफ्तार. सारण के एसपी हरकिशोर राय ने कहा, 'आरोपी पटियाला का रहने वाला है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.'

सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर के कपाट पूजा के लिये खुले.

जम्‍मू कश्‍मीर : बारामुला जिले के सोपोर इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्‍त टीम ने 5 संदिग्‍ध आतंकियों को किया गिरफ्तार.

राज्‍यसभा के सूत्रों ने बताया : शिवसेना सांसदों संजय राउत और अनिल देसाई के बैठने की जगह बदली गई. शिवसेना अब विपक्ष में बैठेगी.

दिल्‍ली : संसद के शीत सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में भाग लेने पहुंचे लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी व अन्‍य नेता.

मध्यप्रदेश के देवास में राफेल मामले पर प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई. बाद में लाठी लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ता के पीछे दौड़े. भाजपा के करीब एक दर्जन नेताओं को धारा 144 के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया. 
राजस्थान में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार को सभी 49 निकायों में अपराह्र एक बजे तक 43.06 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि नसीराबाद में सर्वाधिक 73.95 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम 25 प्रतिशत मतदान उदयपुर नगर निगम में दर्ज किया गया. मतदान शनिवार की सुबह सात बजे शुरू हुआ. शुरुआत में मतदान काफी धीमा रहा. हालांकि कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है. 
पालघर के एक मेडिकल कॉलेज के 16 डॉक्टरों के खिलाफ एक छात्रा की कथित रूप से रैगिंग करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पालघर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में डॉ. एम एल ढवले मेमोरियल होम्योपैथिक संस्थान की 23 वर्षीय एक छात्रा ने आरोप लगाया कि गुरुवार को कॉलेज के एक कार्यक्रम की तैयारी के दौरान वरिष्ठ छात्रों के एक समूह ने उसकी रैगिंग की.
जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नुक़सान पहुंचाने और उसके आसपास नारे लिखने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पराली जलाने के मुद्दे पर कड़े दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इसके बाद प्रिंसिपल सेक्रेटरी एसपी गोयल ने राज्य के सभी कमिश्नर से बातचीत की है और यह निश्चित करने को कहा है कि कहीं भी पराली न जले.
सात अवैध छोटी बंदूकों के कारखाने का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार 
बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान सात अवैध छोटी बंदूकों के कारखानों का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. 
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शनिवार को एक संयंत्र का बॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. सुगौली थाना के प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि बंगरा नगर पंचायत क्षेत्र में एक एनजीओ के खाना पकाने के संयंत्र का बॉयलर उस वक्त फट गया, जब मजदूर स्कूलों में आपूर्ति के लिए मध्याह्न भोजन तैयार कर रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि बॉयलर विस्फोट में तीन मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. 
राजस्थान के 49 नगर निकायों में लगभग 2100 वार्ड पार्षदों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. राज्य निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान शांतिपूर्ण करवाने की सभी तैयारियां की गयी हैं. राज्य के 49 निकायों में कुल 7944 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन 49 निकायों में कुल 2105 वार्डों में चुनाव होना था जिनमें से 14 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं. 
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ने लोगों को मुश्किलें बढ़ा दी है. बीते कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर और खराब हो गया है. आलय यह है कि शुक्रवार को कई इलाकों में AQI 600 के पार मापा गया था., शनिवार को प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है लेकिन अभी भी कई इलाकों में यह 400 के पार है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अग्निशमन उपकरण बनाने वाली एक कंपनी में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम 18 कर्मचारी झुलस गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि माणगांव में क्रिप्टो प्राइवेट लिमिटेड में अग्नि सुरक्षा उपकरण के प्रदर्शन के दौरान आग लग गई. आग से वहां मौजूद 18 कर्मचारी झुलस गए उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि झुलसे कर्मचारियों को माणगांव के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से सात की हालत गंभीर है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: