7 years ago
देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का शीर्ष आतंकवादी अब्दुल कयूम नजर आज मारा गया. वह आतंकवादी संगठन का कमान संभालने के लिए घाटी में दाखिल होने की कोशिश में था.
सरकार ने 2020 तक 5जी सेवा शुरू करने को लेकर सलाह देने के लिये उच्च स्तरीय समिति आज गठित की. इस प्रौद्योगिकी से वायरलेस ब्राडबैंड की गति शहरी क्षेत्र में करीब 10,000 एमबीपीएस और ग्रामीण क्षेत्रों में 1,000 एमबीपीएस हो जाएगी.
बाबा राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत नहीं मिली है. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी.
- भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य प्रदर्शन को लेकर उन पर तीखा हमला बोला और उनसे पूछा कि क्या बीएचयू छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज उनका 'सौभाग्य' है जिन्होंने बड़ी आकांक्षाओं के साथ उन्हें प्रधानमंत्री चुना है.
केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के वी चौधरी ने कहा है कि कथित भ्रष्ट कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी प्राप्त करने की समय सीमा व्यावहारिक नहीं है और उन्होंने उसमें तीन महीने की वृद्धि करने का सुझाव दिया.
लंदन में धमाके की खबर है. टावर हिल स्टेशन पर धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि मोबाइल चार्जर फटने से धमाका हुआ है. ऐसा कहा जा रहा है.
कुपवाड़ा में पाकिस्तान की बैट के एक्शन को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. सेना की चौकी पर हमले की कोशिश थी. जवानों ने आतंकियों और बैट की टीम के सदस्यों को खदेड़ दिया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सेना घुसपैठ में मदद भी कर रही थी.
राहुल गांधी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन मोरबी में एक जनसभा में कहा कि अगर कांग्रेस गुजरात में सत्ता में आई तो यहां किसानों, मजदूरों और गरीबों की सरकार चलेगी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत की अग्रिम जमानत की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा में भड़की हिंसा के मामलों में पुलिस को उसकी तलाश है.
गाजियाबाद में 75 साल के एक बुजर्ग कारोबारी की हत्या कर दी गई. उनकी लाश उनके शोरूम में पाई गई है.
बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले में वाराणसी के कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी प्रशासन को लापरवाही का दोषी माना गया है.
आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के मोघलराजपुरम में बाइक पर स्टंट करने के दौरान दो छात्रों की मौत हो गई.
यूपी के मथुरा में एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जम्मू-कश्मीर में उड़ी के जोरावर इलाके में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए सेविंग्स अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस घटा दिया है. अभी तक न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए था, जिसे अब 3,000 रुपये कर दिया गया है.