7 years ago
नई दिल्ली:
आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर UIDAI के सीईओ सुप्रीम कोर्ट में दे चुके हैं प्रजेंटेशन. सीईओ ने आधार में दर्ज डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित बताया था. उनके अनुसार आधार का सारा बॉयोमैट्रिक डेटा 2048 bit एनक्रिप्शन से सुरक्षित है. इस तरह के अभ्यास का प्रयास इंसान द्वारा कहीं भी नहीं किया गया है. उनका कहना है कि एक एनक्रिप्शन की को तोड़ने के लिए ब्रम्हांड की उम्र लग जाएगी.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने SC/ST एक्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र.
अन्ना हजारे से मिलने महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन फिर से आए हैं. ये केंद्र सरकार की तरफ से मध्यस्थता कर रहे हैं.
कर्नाटक चुनाव की तारीखें लीक होने के मामले में जांच के लिए चुनाव आयोग ने समिति का गठन किया : बयान में बताया गया.
विधायक अमित चावड़ा को गुजरात कांग्रेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.
UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडेय ने कहा, 'पिछले सात साल में एक भी डेटा लीक का मामला नहीं हुआ'
फरवरी में माल एंव सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 85,174 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले महीने जीएसटी संग्रह का अस्थायी आंकड़ा 86,318 करोड़ रुपये रहा था. सरकार ने यह जानकारी दी.
सेंसेक्स 107.98 अंक चढ़कर 33,174.39 अंक पर, निफ्टी 53.50 अंक के लाभ से 10,184.15 अंक पर
सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश दिया कि बैंक अपना बकाया बिल्डर से वसूंले. कोर्ट ने कहा कि आम्रपाली से बैंकों को वसूली करनी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि खरीदारों को परेशान न किया जाए. कोर्ट में यह मामला आम्रपाली से जुड़ा हुआ है. कोर्ट ने यहां तक कहा कि बैंक अपनी वसूली के लिए आम्रपाली की संपत्ति जब्त कर सकते हैं.
मुंबई स्थित कमला मिल अग्निकांड मामले में गिरफ्तार रवि सूरजमल भंडारी को उच्चतम न्यायालय ने जमानत के लिए निचली अदालत जाने को कहा है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक में कहा, यहां का किसान बेहाल, कानून व्यवस्था खराब है.
मनु भाखर और अनमोल ने दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स डबल में विश्व रिकार्ड के साथ गोल्ड जीता
विधानसभा चुनाव: कर्नाटक में एक फेस में होंगे चुनाव, 12 मई को वोटिंग, 15 मई को मतगणना
कर्नाटक में आज से आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है. सभी बूथों पर वीवीपैट के जरिए होगी वोटिंग.
कर्नाटक में 56000 पोलिंग स्टेशन बनाए गए. महिला वोटरों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने बताया कर्नाटक में 4.26 वोटर, तारीखों का ऐलान थोड़ी देर में
ऑनर किलिंग व खाप पंचायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है. कोर्ट ने कहा, खाप पंचायत या किसी गैरकानूनी जमावडे द्वारा दो व्यस्कों की शादी को रोकना पूरी तरह गैरकानूनी है.
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने आज ऐलान किया कि उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से अपना अकाउंट ''हमेशा के लिए'' हटा लिया है।
देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.52 बजे 172.95 अंकों की मजबूती के साथ 33,239.36 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 56.90 अंकों की मजबूती के साथ 10,187.55 पर कारोबार करते देखे गए।
उपभोक्ता डेटा दुरूपयोग के मामले में अमेरिकी संसद की एक शक्तिशाली समिति ने तीन बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों के सीईओ - फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, गूगल के भारतीय- अमेरिकी सुन्दर पिचई और ट्विटर के जैक डोरसी को डेटा निजता संबंधी सुनवाई में उपस्थित होने को कहा है.
कर्नाटक विधानसभा चुनावों का एलान आज, 11 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर UIDAI के सीईओ सुप्रीम कोर्ट में दे चुके हैं प्रजेंटेशन. सीईओ ने आधार में दर्ज डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित बताया था. उनके अनुसार आधार का सारा बॉयोमैट्रिक डेटा 2048 bit एनक्रिप्शन से सुरक्षित है. इस तरह के अभ्यास का प्रयास इंसान द्वारा कहीं भी नहीं किया गया है. उनका कहना है कि एक एनक्रिप्शन की को तोड़ने के लिए ब्रम्हांड की उम्र लग जाएगी.