विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

सोनिया गांधी और शरद पवार की मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख के घर पहुंचे शिवसेना नेता संजय राउत.
वोडाफोन आइडिया एक दिसंबर 2019 से मोबाइल सेवा दरें बढ़ाएंगी.
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्‍ट्र में सरकार गठन पर कहा, 'सबकी राय लेकर तय करेंगे.'

जम्‍मू कश्‍मीर : राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में पाकिस्‍तान ने किया संघर्षविराम का उल्‍लंघन, भारतीय सेना ने भी दिया जवाब.

सोनिया गांधी-शरद पवार की बैठक खत्‍म, मुलाकात के बाद दूसरे दरवाजे से बाहर निकले पवार.

दिल्‍ली : उद्योग भवन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्‍टेशनों को खोला गया. तीनों स्‍टेशनों पर ट्रेनों का आवागमन सामान्‍य. हालांकि लोक कल्‍याण मार्ग मेट्रो स्‍टेशन को अब भी बंद रखा गया है.

शिवसेना ने मुंबई के मेयर पद के लिए किशोरी पेडणेकर और उप महापौर के लिए एडवोकेट सुभाष वाडकर का नाम तय किया है. एनसीपी-कांग्रेस की तरफ से अभी नाम तय होना बाकी है. कांगेस और एनसीपी अब भी आलाकमान के निर्देश के इंतजार में हैं जबकि 6 बजे तक का ही समय है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'मैंने संजय राउत से समझौते को लेकर बात की. मैंने उन्‍हें सुझाव दिया है कि तीन साल बीजेपी का सीएम हो और 2 साल शिवसेना का, इस पर उन्‍होंने कहा है कि अगर बीजेपी मानती है तो शिवसेना इसपर विचार कर सकती है. मैं इस पर बीजेपी के साथ चर्चा करूंगा.'

दिल्‍ली : एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे.

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्‍थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नजदीकी शायद उन वजहों में से एक हो जिसकी वजह से भाजपा ने मुझे विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया : सरयू राय
दिल्‍ली : संसद की तरफ मार्च कर रहे जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रों ने पुलिस ने सफदरजंग के मकबरे के पास रोका. छात्र पूरी तरह से बढ़ी हुई फीस की वापसी समेत कई अन्‍य मांगें कर रहे हैं.

दिल्‍ली मेट्रो ने कहा - दिल्‍ली पुलिस की सलाह के बाद येलो लाइन पर उद्योग भवन और पटेल चौक मेट्रो स्‍टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुक रही हैं. उद्योग भवन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्‍टेशनों के प्रवेश द्वार अस्‍थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं.

फीस वृद्धि के विरोध में मार्च कर रहे JNU के विद्यार्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया

NDTV संवाददाता के अनुसार, फीस वृद्धि के विरोध में संसद भवन तक मार्च निकालने की कोशिश कर रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के विद्यार्थियों को तितर-बितर करने के लिए सफदरजंग मकबरे के पास पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ में संदिग्ध आतंकियों की तलाश के लिए अभियान

जम्मू से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिलने के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सुरनकोट के जंगल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि के बारे सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस ने तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
पूर्व प्रधानमंत्री तथा कांग्रेस नेता डॉ मनमोहन सिंह ने राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "सरकार पर नियंत्रण बनाए रखने में राज्यसभा की केंद्रीय भूमिका है..."
राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राज्यसभा चुनावी राजनीति से दूर रहने वाले लोगों को भी देश और उसके विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान करती है..."

भारत के 'विविधता में एकता' के सूत्र की सबसे बड़ी ताकत राज्यसभा में नज़र आती है : राज्यसभा के 250वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि जेएनयू के प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों की हिंसा और जिम्मेदार छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने का मुद्दा वह संसद में उठाएंगे.
तीन बजे तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा
VIDEO: भाजपा सांसद गौतम गंभीर: अगर मेरा जलेबी खाने से दिल्ली का प्रदूषम बढ़ा है तो मैं हमेशा के लिए जलेबी छोड़ सकता हूं. 10 मिनट में मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया, अगर इतनी मेहनत दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में की होती तो हम सांस ले पाते
दिल्ली : संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र से राज्यसभा के मार्शलों की वर्दी बदल गई है. (पहली तस्वीर में नई वर्दी, दूसरी तस्वीर में पुरानी वर्दी)

बिहार में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से छह बच्चों की मौत

गोपालगंज (बिहार) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में बरौली थाना अंतर्गत एक गांव के पास सोमवार को मार्बल से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से छह बच्चों की मृत्यु हो गई. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि हादसा नरेंद्र गांव के पास हुआ. उन्होंने बताया कि रास्ते के ऊबड़-खाबड़ होने तथा ओवरलोडिंग के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और सड़क किनारे बकरी चरा रहे बच्चे इसकी चपेट में आ गए.
राज्यसभा के 250वें सत्र के अवसर पर विशेष चर्चा दोपहर 2 बजे, प्रधानमंत्री भी बोलेंगे

राज्यसभा के 250वें सत्र के अवसर पर विशेष चर्चा दोपहर 2 बजे शुरू होगी. सबसे पहले, राज्यसभा के सभापति बोलेंगे, उनके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे, और तत्पश्चात विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद का भाषण होगा. इसके बाद अन्य दलों के नेता बोलेंगे.
पूर्व क्रिकेटर तथा BJP सांसद गौतम गंभीर ने संसदीय स्थायी समिति की दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर होने वाली बैठक में शिरकत नहीं करने के मुद्दे पर कहा, "मैं जानता हूं कि बैठक बेहद महत्वपूर्ण थी, लेकिन मैं कॉन्ट्रैक्ट से बंधा हुआ था... कॉन्ट्रैक्ट मैंने जनवरी में साइन किया था, और राजनीति में अप्रैल में दाखिल हुआ... कॉन्ट्रैक्ट से बंधे होने के कारण मुझे कमेन्ट्री के लिए जाना पड़ा... 11 नवंबर को मुझे मेल मिला था, और मैंने उसी दिन बैठक में शामिल नहीं हो पाने के कारण की सूचना दे दी थी..."

उत्तर-पूर्व दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा में कहा, "दिल्ली में स्वास्थ्य आपातकाल है... ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स द्वारा नलों में आपूर्ति किए जाने वाले पानी को लेकर जारी की गई रैंकिंग के मुताबिक, दिल्ली सबसे निचले पायदान पर है... इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए..."

दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में शिरकत के लिए BJP सांसद सनी देओल पहुंचे.

कर्नाटक में अयोग्य करार दिए गए बागी विधायक बैराती बसवराज ने आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP प्रत्याशी के रूप में के.आर. पुरम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया.

कर्नाटक में अयोग्य करार दिए गए बागी विधायक के. गोपालैया ने आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP प्रत्याशी के रूप में महालक्ष्मी लेआउट विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया.


JNUSU की अध्यक्ष ऐशी घोष को पुलिस ने हिरासत में लिया

NDTV संवाददाता के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (JNUSU) की अध्यक्ष ऐशी घोष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इससे पहले, फीस वृद्धि के विरोध में संसद भवन तक मार्च निकालने की कोशिश कर रहे JNU के विद्यार्थियों को पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैम्पस के पास ही रोक लिया था.

पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (JNUSU) के पूर्व अध्यक्ष एन. साई बालाजी को भी हिरासत में ले लिया है.
नलों में आपूर्ति किए जा रहे पानी की गुणवत्ता के मामले में दिल्ली के सबसे निचले पायदान पर होने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "किसी भी शहर के पानी गुणवत्ता 11 सैम्पलों के आधार पर नहीं की जा सकती... इसके अलावा, रामविलास पासवान जी यह भी नहीं बता रहे हैं कि सैम्पल कहां से लिए गए थे... मैं दिल्ली के हर वॉर्ड से पांच सैम्पल लूंगा, उनकी जांच करवाऊंगा, और आंकड़े जनता के सामने रखूंगा..."

अब ऑड-ईवन की ज़रूरत नहीं, आसमान साफ हो गया है : अरविंद केजरीवाल

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, अब ऑड-ईवन की ज़रूरत नहीं, आसमान साफ हो गया है...
राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "आज 108 दिन हो गए हैं, जब (नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता) फारुक अब्दुल्ला जी हिरासत में हैं... यह क्या ज़ुल्म हो रहा है...? हम चाहते हैं कि उन्हें संसद में लाया जाए... यह उनका संवैधानिक अधिकार है... इसके अलावा मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से SPG सुरक्षा कवर हटाए जाने का मुद्दा भी उठाना चाहता हूं..."

NDTV के अनुसार, फीस वृद्धि के विरोध में संसद भवन तक मार्च निकालने की कोशिश कर रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी कैम्पस के पास पुलिस ने रोक लिया है.
दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में शिरकत के लिए राज्यसभा सदस्य तथा ओलिम्पिक पदक विजेता मैरी कॉम पहुंच गई हैं.

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय (MHRD) में शिक्षा सचिव आर. सुब्रह्मण्यम ने बताया, "MHRD ने विद्यार्थियों व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन से विचार-विमर्श करने तथा सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी नियुक्त की है..."

INX मीडिया केस : पी. चिदम्बरम ने ज़मानत के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा

INX मीडिया केस में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. ज़मानत की अर्जी पर चिदम्बरम के वकील कपिल सिब्बल ने जल्द सुनवाई की मांग की, जिस पर CJI एस.ए. बोबड़े ने कहा कि मंगलवार या बुधवार को सुनवाई करेंगे.
संसद के शीतकालीन सत्र में शिरकत के लिए BJP सांसद हेमा मालिनी, किरण खेर तथा पूर्व सेनाप्रमुख जनरल वी.के. सिंह पहुंच गए हैं.
उत्तर प्रदेश : इज़्ज़त की खातिर अपनी ही बेटी का गला रेत दिया

फिरोजाबाद से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक शख्स ने इज़्ज़त की खातिर अपनी 22-वर्षीय बेटी की हत्या कर दी है. यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर बीते 18 महीनों में ऑनर किलिंग का 23वां मामला है. वारदात रविवार की है, जब परिवार के सभी सदस्य गुरुग्राम गए हुए थे और बेटी अपने पिता के साथ घर पर अकेली थी.

जसराना पुलिस थाने के प्रभारी, गिरीश चंद्र गौतम के अनुसार, आरोपी पिता हरिवंश कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. SHO ने आगे कहा, "पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पहले उसने अपनी बेटी को बिजली का झटका दिया और फिर उसके गले को चाकू से रेत दिया... अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है..." कुमार को अपनी बेटी पूजा का रिश्ता उसकी ही जाति के पड़ोस में रहने वाले गजेंद्र के साथ मंजूर नहीं था.
संसद के शीतकालीन सत्र में शिरकत के लिए BJP सांसद हेमा मालिनी, किरण खेर तथा पूर्व सेनाप्रमुख जनरल वी.के. सिंह पहुंच गए हैं.

आज शाम 5 बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे शरद पवार

NDTV संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार सोमवार शाम 5 बजे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाहर धारा 144 लागू

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) परिसर के बाहर IPC की धारा 144 लागू कर दी गई है.
BJP नेता आशीष शेलार ने कहा, "मुंबई मेयर चुनाव में BJP हिस्सा नहीं लेगी, क्योंकि उसके पास संख्याबल नहीं है... BJP किसी भी विपक्षी दल के साथ गठबंधन नहीं करना चाहती है... वर्ष 2022 में पार्टी के पास अपने बूते पर्याप्त संख्याबल होगा..."

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता डॉ फारुक अब्दुल्ला की हिरासत को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

भारत में अमेज़न का प्रदर्शन काफी अच्छा : जेफ बेजॉस

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज अमेज़न के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जेफ बेजॉस ने कहा है कि कंपनी भारत में 'बेहद अच्छा' प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने भारत में नियामकीय मोर्चे पर स्थिरता की उम्मीद जताई. बेजॉस से पूछा गया था कि डिजिटलीकरण को लेकर भारत की कुछ नीतियां क्या अमेज़न के लिए चिंता का विषय हैं.
जम्मू एवं कश्मीर : श्रीनगर तथा बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा सोमवार को बहाल हो गई. कश्मीर क्षेत्र में इस ट्रेन सेवा को 5 अगस्त को बंद किया गया था, जब संसद में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए के प्रावधानों को हटाकर जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया था.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से सोमवार को रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 71.59 प्रति डॉलर पर खुला. फॉरेक्स कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के वार्ताकारों के बीच रचनात्मक बातचीत से बाजार के प्रतिभागी उत्साहित हैं.
मुज़फ़्फ़रनगर में एक लाख रुपये लूटकर ट्रक चालक को मार डाला

मुज़फ़्फ़रनगर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, खतौली शहर में अज्ञात लोगों ने एक ट्रक चालक से एक लाख रुपये लूट लिए और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि जावेद का शव सोमवार को मिला और उसकी गर्दन में एक बेल्ट लिपटी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक टमाटर बेचने के लिए मुज़फ़्फ़रनगर आया था और अमरोहा जाने के दौरान यह घटना हुई. केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा चाहते हैं..."
सकारात्मक वैश्विक रुख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 72 अंक मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला, हालांकि बाद में यह कुछ हानि के साथ 72 अंक के लाभ में 40,428.95 अंक पर चल रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 17.80 अंक, या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,913.25 अंक पर चल रहा था.
दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बढ़ी हुई फीस को पूरी तरह वापस लिए जाने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी छात्रसंघ सोमवार को संसद तक मार्च करेगा.

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कहा, "भारत सरकार वर्ष 2025 तक 26 अरब अमेरिकी डॉलर का रक्षा उद्योग हासिल करने को लेकर प्रतिबद्ध है..."

इम्फाल (मणिपुर) : इम्फाल पश्चिमी जिला पुलिस ने प्रतिबंधित पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्ज़े से विस्फोटक उपकरण बरामद हुए हैं. यह धरपकड़ 5 नवंबर को तंगल बाज़ार में हुए विस्फोट के बाद हुई है.

दिल्ली में पेट्रोल 74 रुपये लीटर के पार, डीज़ल के भाव स्थिर

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल के दाम में लगातार पांचवें दिन सोमवार को बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा, जबकि डीज़ल के दाम में लगातार छठे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.05 रुपये, 76.74 रुपये, 79.71 रुपये और 76.97 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, हालांकि चारों महानगरों में डीज़ल के दाम पूर्ववत क्रमश: 65.79 रुपये, 68.20 रुपये, 69.01 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर बने रहे.
जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े ने देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश (CJI) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.

बीकानेर: बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 10 की मौत, करीब दो दर्जन जख्मी
कांग्रेस ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची रविवार को जारी कर दी. इसके साथ ही अभी तक पार्टी ने 29 उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है.
गाजियाबाद के समीप पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा चलाए संयुक्त अभियान के तौर पर कथित रूप से एक ट्रक से करीब 50 लाख रुपये की कीमत की तस्करी कर लायी गयी शराब की कुल 570 पेटियां बरामद की गयी.
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने मंत्रिमंडल में अहम फेरबदल करते हुए बिना विभाग वाले दो मंत्रियों को कुछ महत्वपूर्ण विभागों का स्वतंत्र प्रभार दिया है.
पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले में रविवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चंद्र रॉय की आवक्ष प्रतिमा टूटी हुई मिली जिसके बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा के बीच शब्दों की लड़ाई शुरू हो गयी है.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों से छात्रावास शुल्क वृद्धि और उच्च शिक्षा को प्रभावित करने वाले अन्य मुद्दों के विरोध में सोमवार को संसद तक निकाले जाने वाले मार्च में शामिल होने की अपील की है. छात्र संघ सोमवार को जेएनयू से संसद की ओर मार्च करेगा.
दिल्ली में हवा के स्तर में सुधार, लोधी रोड पर पीएम 2.5, 188 और पीएम 10, 174 पहुंचा. एयर क्वालिटी इंडेक्स के डाटा के जरिए यह जानकारी मिली है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com