विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

कोरोना वायरस से ‘मेक इन इंडिया' के प्रभावित होने के बारे में कोई बात करना जल्दबाजी होगी : निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस फैलने के उद्योग पर प्रभाव की समीक्षा की है. व्यापक सलाह-मशविरा के बाद कुछ कदमों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. कोरोना वायरस प्रकोप से उत्पन्न कुछ कुछ व्यवधानों को लेकर दवा, रसायन और सौर उपकरण विनिर्माता मुखर हैं. कोरोना वायरस की वजह से अभी तक कीमतें बढ़ने को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और इस वायरस से 'मेक इन इंडिया' के प्रभावित होने के बारे में कोई बात करना जल्दबाजी होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस से निर्वाचन के खिलाफ बीएसफ के पूर्व जवान तेजबहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस से निर्वाचन के खिलाफ बीएसफ के पूर्व जवान तेजबहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की. अर्जी में इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा याचिका रद्द होने के फैसले को चुनौती सुप्रीम कोर्ट में दी है. इलाहाबाद HC का मानना था कि तेजबहादुर न तो बनारस के वोटर हैं और न ही प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उम्मीदवार थे, इस आधार पर उसका इलेक्शन पेटीशन दाखिल करने का कोई औचित्य नहीं बनता. बनारस से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव के लड़ने के इच्छुक तेज बहादुर का नामांकन ग़लत जानकारी देने के कारण रद्द कर दिया गया था.
चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने कहा : चीन ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए बहु-स्तरीय नियंत्रण और रोकथाम तंत्र बनाया है.
दिल्ली की एक अदालत ने शरजील इमाम को मंगलवार को तीन मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने जामिया-न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में मंगलवार को अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें शरजील इमाम पर उकसाने का आरोप लगाया गया है.

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों के संबंध में पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति दिल्ली की अदालत में पेश हुए.
शरजील इमाम पर भीड़ को उकसाने का आरोप, चार्जशीट दाखिल

दिल्ली पुलिस ने 15 दिसंबर को जामिया-न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में हुई हिंसा के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें JNU विद्यार्थी शरजील इमाम पर उकसाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने 15 दिसंबर को जामिया हिंसा मामले में दाखिल आरोपपत्र में CCTV फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और 100 से अधिक गवाहों के बयान बतौर प्रमाण संलग्न किए हैं.
जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता अजय आलोक ने पार्टी से निष्कासित किए गए नेता प्रशांत किशोर के बारे में कहा, "कोई भी इस तरह की बात तभी करता है, जब वह मानसिक रूप से असंतुलित होता है... एक तरफ वह कहते हैं, नीतीश कुमार मेरे लिए पितातुल्य हैं, दूसरी ओर वह उसी शख्स में ऐसी कमियां ढूंढ निकाल रहे हैं, जो दरअसल सच नहीं हैं..."

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (तथा शिवसेना प्रमुख) उद्धव ठाकरे का अपना विचार हो सकता है, लेकिन जहां तक NCP का सवाल है, हमने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ वोट दिया था..."

मेरठ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर बनेंगी स्मार्टसिटी : UP के वित्तमंत्री

बजट पेश करते हुए उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, "मेरठ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन और शाहजहांपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा..."

राज्य के वार्षिक बजट में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 358 करोड़ रुपये, आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 286 करोड़ रुपये तथा गोरखपुर और अन्य शहरों की मेट्रो के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है.
उत्तर प्रदेश के बजट में धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया गया

लखनऊ से से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्तवर्ष 2020-21 के लिए पेश किए गए बजट में धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया गया है. बजट में अयोध्या में उच्चस्तरीय पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, तथा अयोध्या में हवाईअडडे के लिए भी 500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा, बजट में वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है, तथा गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए भी 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा, "मैं कभी किसी से नाराज़ नहीं होता... मैं कभी शिवराज सिंह (BJP नेता तथा MP के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) से नाराज़ नहीं हुआ, तो सिंधिया से क्यों होऊंगा..."

उत्तर प्रदेश विधानसभा में वर्ष 2020-21 के लिये 5,12,860.72 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. बजट में 10,967.80 करोड़ रुपये की नयी योजनाओं का प्रावधान.
मुज़फ़्फ़रनगर में पेड़ से लटका मिला बलात्कार के आरोपी का शव

मुज़फ़्फ़रनगर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शामली जिले के एक गांव में बलात्कार के एक आरोपी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार को बताया कि 25-वर्षीय युवक को बलात्कार के एक मामले में 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था, और उसे 11 फरवरी को ज़मानत मिल गई थी. जायसवाल ने कहा कि शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और मौत का कारण पता करने के लिए घटना की जांच जारी है.
हम बिहार के लिए सशक्त नेता चाहते हैं, जो किसी का पिछलग्गू न बने : प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पटना में कहा, "हम वह नेता चाहते हैं, जो सशक्त हो... जो बिहार के लिए अपनी बात कहने में किसी का पिछलग्गू न बने..."

नीतीश जी ने साइकिलें और पोशाकें बांटीं, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता नहीं सुधार पाए : प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पटना में कहा, "नीतीश कुमार जी ने बिहार में साइकिल और पोशाक बांटीं, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता नहीं सुधार पाए... बिहार बिजली के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर नहीं हो सका, और मानव विकास सूचकांक में भी बिहार काफी पिछड़ा हुआ है..."
नीतीश कुमार से मतभेद के दो कारण हैं : प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पटना में कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री तथा JDU प्रमुख नीतीश कुमार से मतभेद के दो कारण रहे हैं... एक सैद्धांतिक - आप नाथूराम गोडसे के विचारों को मानने वाले लोगों के साथ हैं... दूसरा - नीतीश कुमार की गठबंधन में स्थिति को लेकर..."
नीतीश कुमार ने मुझे बेटे की तरह रखा, उन्हें पितातुल्य मानता हूं : प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पटना में कहा, "(बिहार के मुख्यमंत्री तथा JDU प्रमुख) नीतीश कुमार ने मुझे बेटे की तरह रखा है... मैं उन्हें पितातुल्य मानता हूं, इसलिए उनके फैसले पर टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहता..."
छह दिन बाद फिर घटा पेट्रोल का दाम, डीज़ल में भी राहत

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल के दाम में छह दिन की स्थिरता के बाद मंगलवार को फिर गिरावट आई, और डीज़ल की कीमत भी एक दिन के विराम के बाद फिर घटाई गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को डीज़ल की कीमत घटकर क्रमश: 64.65 रुपये, 66.97 रुपये, 67.75 रुपये और 68.27 रुपये प्रति लीटर हो गई, और चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.89 रुपये, 74.53 रुपये, 77.56 रुपये और 74.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने तथा संपत्ति जब्त करने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया पर स्थगनादेश लेने के लिए विजय माल्या की अर्ज़ी पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित कर दिया है. मामले में अब सुनवाई होली की छुट्टियों के बाद की जाएगी.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस को लेकर फैली चिंताओं के बीच शुरुआती कारोबार में मंगलवार को रुपया 10 पैसे टूट गया. डॉलर के मुकाबले यह 71.42 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर दुनियाभर चिंताजनक माहौल है, जिसके चलते निवेशकों का रुख भी सावधानी भरा बना हुआ है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय : भारतीय सेना के मानेसर स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखे गए 220 लोगों को मंगलवार को छुट्टी दे दी जाएगी. कोरोनावायरस के लिए इन लोगों के किए गए ताज़ातरीन टेस्ट नेगेटिव आए हैं.

लंदन : पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं तथा UK में बसे भारतीय समुदाय के सदस्यों का लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन जारी है. ये लोग नाबालिग हिन्दू लड़की महक कुमारी के लिए इंसाफ की गुहार कर रहे हैं, जिसका सिंध प्रांत (पाकिस्तान) में कथित रूप से जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया और फिर उसका निकाह एक मुस्लिम व्यक्ति से करवा दिया गया.

दिल्ली में जल्द ही दूर हो जाएगी बसों की कमी : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही बसों की कमी दूर होगी. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "इसमें समय लगा, लेकिन आखिरकार हमने सभी बाधाएं पार कर लीं... बसें आनी शुरू हो गई हैं..." उन्होंने कहा, "मैं सभी दिल्लीवासियों को आश्वासन दे सकता हूं कि जल्द ही बसों की कोई कमी नहीं रहेगी..."
हैदराबाद : मंगलवार तड़के तेज़ रफ्तार से आ रही एक कार भारत नगर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई तथा पांच अन्य ज़ख्मी हो गए हैं, जिन्हें गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. केस दर्ज कर लिया गया है.

BSE सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 258.58 अंक लुढ़ककर 40,797.11 पर पहुंच गया, जबकि NSE निफ्टी भी 82.65 अंक गिरकर 11,963.15 पर कारोबार कर रहा था.

गोवा से हटाई गई धारा 144

पणजी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, 22 फरवरी से शुरू होने जा रहे विश्वप्रसिद्ध गोवा कार्निवाल से पहले उत्तर गोवा जिला प्रशासन ने दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 144 हटा ली है. पश्चिमी तट पर संभावित आतंकी खतरे की खुफिया सूचना के मद्देनजर पिछले हफ्ते यह धारा लगाई गई थी. उत्तर गोवा के जिलाधिकारी गोपाल पारसेकर ने धारा 144 हटाने की सूचना सोमवार को जारी की.
कानपुर में बस और SUV के बीच टक्कर, छह की मौत

कानपुर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के बिल्हौर के मकनपुर के पास आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक बस ने SUV को मंगलवार तड़के टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, हादसा मंगलवार तड़के हुआ, जब आगरा से बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जा रही बस के चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी दिशा से आ रही SUV को टक्कर मार दी, जिससे SUV में सवार छह लोगों की मौत हो गई.
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के अंतर्गत इंटरनेशनल को-ऑपरेशन रिव्यू ग्रुप (ICRG) की मंगलवार को होने वाली बैठक में पाकिस्तान का मुद्दा उठाया जाएगा.

महाराष्ट्र के मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता जितेंद्र अवहाद ने कहा, "मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कह चुके हैं कि महाराष्ट्र सरकार जनगणना के लिए आंकड़े एकत्र करने में सहायता करेगी, जो हर 10 साल में देश में होती है... लेकिन अगर किसी ने भी उससे अधिक कुछ करने का प्रयास किया, तो राज्य सरकार उसमें भाग नहीं लेगी..."

उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए योगी सरकार ने मुआवजा प्रावधान लागू किया। UP के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से समाधान न होने पर देना होगा मुआवजा. ब्रेकडाउन,केबल फॉल्ट,ट्रांसफॉर्मर,नया कनेक्शन, मीटर रीडिंग, लोड घटाने अथवा बढ़ाने का समय निर्धारित.
पूर्व TMC सांसद तपस पॉल का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन
बिहार सरकार ने 22 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला किया है, इनमें 11 जिलाधिकारी (DM) भी शामिल हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारतीय व्यापार और उद्योग पर कोरोना वायरस के प्रभाव का आकलन करने के लिए आज दिल्ली में उद्योग और व्यापार संगठनों से मुलाकात करेंगी.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज विधानसभा में बजट पेश करेगी. बताया जा रहा है कि योगी सरकार इस बजट में युवाओं के लिए खास योजना लेकर आ रही है. गोवंश संरक्षण केंद्रों का बजट भी बढ़ाए जाने की संभावना है.
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. माल्या ने शीर्ष अदालत में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भारत में अपनी संपत्ति जब्त किए जाने की कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर की है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com