विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज शाम को फिर बैठक होगी. संभावना है कि बैठक में उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी, जहां अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किये गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले (BJP) ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिये अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) का भी नाम शामिल था. दूसरी तरफ, बिहार में आज महागठबंधन सीटों की घोषणा करने की तैयारी में है. महागठबंधन ने इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है. वहीं, ओडिशा में बीजेडी भी आज उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. आंध्र प्रदेश में आज चंद्रबाबू नायडू अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पाक नेशनल डे (Pakistan National Day) पर पाकिस्तान की जनता को बधाई दी है.
केंद्र सरकार ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक की JKLF पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया.
महाराष्ट्र में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के 928 मामले सामने आए है. इनमें 71 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा 17 मौतें नासिक में हुईं हैं.
25 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे LJP नेता चिराग पासवान.

बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है. शरद यादव राजद के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव.
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) को लेकर बिहार महागठबंधन (Bihar Mahagathbandhan) में सीटों बंटवारा हो गया. बिहार में राजद (RJD) 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं, कांग्रेस (Congress) को 9 सीटें दी गई है. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की पार्टी RLSP को 5, जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी 'हम' पार्टी को 3 और सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की वीआईपी (VIP) को 3 सीटें दी गई हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों ने बताया, ED ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर गैरकानूनी ढंग से विदेशी मुद्रा (10,000 अमेरिकी डॉलर) रखने पर 14.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. विदेशी मुद्रा को ज़ब्त कर लिया गया है.

नोएडा में महिला ने मेट्रो के आगे कूदकर की आत्महत्या

नोएडा से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, जिले के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन पर एक महिला ने शुक्रवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नजमुद्दीन सठक नामक शख्स को ज़ाकिर नाइक को मनी लॉन्डरिंग में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

समाजवादी पार्टी (SP) ने गाज़ियाबाद लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है, और अब सुरेंद्र कुमार मुन्नी के स्थान पर सुरेश बंसल को प्रत्याशी घोषित किया है.
उत्तर प्रदेश में तीन सड़क हादसों में सात लोगों की मौत

बलरामपुर / बलिया (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, बलरामपुर और बलिया जिलों में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई है.

बलरामपुर के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में अज्ञात चौपहिया द्वारा टक्कर मारे जाने से मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. बलिया जिले में मनियर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर बाइक और जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हुई. बलिया में ही सहतवार थाना क्षेत्र में बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार भाई-बहन की मौत हो गई.
पाकिस्तानी सेना ने राजौरी और जम्मू जिलों में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में संघर्षविराम उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पल्लनवाला, सुंदनबनी और नौशेरा सेक्टरों में रात भर मोर्टार दागे और गोलीबारी की.
पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मुदस्सिर का करीबी जैश आतंकी सज्जाद खान को दिल्ली पुलिस ने दबोचा
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आज ज्वाइन कर सकते हैं भारतीय जनता पार्टी
शोपियां एनकाउंटर: एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी
चीन में रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हुई

बीजिंग से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, पूर्वी चीन के एक औद्योगिक पार्क में हुए धमाके में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार सुबह 44 हो गई. धमाके में घायल हुए कई लोगों ने दम तोड़ दिया है. झियांगशु काउंटी की सरकार के अनुसार, जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग में एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में गुरुवार को आग लगने के बाद धमाका हुआ था.
दिल्ली : बवाना स्थित एक फैक्टरी में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

चीन में एक कार भीड़ में जा घुसी, सात लोगों की मौत, पुलिस ने कार चालक को गोली मारी: सरकारी मीडिया.
जम्मू कश्मीर: शोपिया में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर, 2-3 आतंकी छिपे होने की आशंका
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की शुक्रवार शाम फिर बैठक है. इसमें बाकी उम्मीदवारों के नामों का फैसला होगा. उम्मीद जताई  जा रही है कि भाजपा दूसरी लिस्ट आज जारी कर सकती है.
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की है. हालांकि इस लिस्ट में सिर्फ एक ही नाम शामिल है. पार्टी ने दमन एंड दीव से लालूभाई पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com