विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदे में गिरफ्तार क्रिश्चियन मिशेल के न्यायिक हिरासत की अवधि आज( शुक्रवार) को खत्म हो रही है. दिल्ली की अदालत में इस मामले की आज सुनवाई है. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मुंबई में सद्भाव उत्सव में शिरकत करेंगे. बांग्लादेश में आगामी 30 दिसंबर को होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर भारत आज पर्यवेक्षक भेजेगा. जबकि मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. 

पुरानी दिल्ली में केमिकल कारोबार पर पाबंदी लगा दी गई है. 31 दिसंबर तक सभी केमिकल ट्रेडर्स को व्यापार शिफ़्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने नोटिस जारी किया है. नोटिस का उल्लंघन करने पर दुकानें सील कर दी जाएंगी.
मध्यप्रदेश में विभागों का बंटवारा हो गया है. गोविंद सिंह को राजस्व मिला वहीं, इमरती देवी को महिला और बाल विकास मंत्रालय.
डीएमके के पूर्व विधायक राजकुमार को चेन्नई की एक विशेष अदालत ने बलात्कार और हत्या के मामले में 10 साल की सजा सुनाई.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि उनका इरादा किसी भी फिल्म को बैन या किसी भी तरह की रोक का नहीं. 

मेघालय में कोल खदान में फंसे 15 मजदूरों को बचाने के लिए नेवी के तैराक भेजे जा रहे हैं.
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म पर मचे घमासान के बीच अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि इस फिल्म को 'ऑस्कर' मिलना चाहिए. इसके बजाय हम इस बात पर डिस्कस कर रहे हैं कि फिल्म रिलीज होनी चाहिए या नहीं. 
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी और वह यहां अपने समर्थकों के साथ सत्तारूढ़ जेडीयू में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करेगी.
बुलंदशहर हिंसा मामले में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के आरोपी प्रशांत नट को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस 2 से 3 दिन बाद लेगी प्रशांत नट का रिमांड. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कर्नाटक के बेलागावी, बीदर, दावणगेरे, धारवाड़ तथा हवेरी के बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बातचीत की. PM मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को बताया कि कर्नाटक सरकार की कृषि कर्जमाफी किसानों के साथ किया गया 'सबसे क्रूर' मजाक है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कर्नाटक के बेलागावी, बीदर, दावणगेरे, धारवाड़ तथा हवेरी के बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बातचीत की. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग भ्रष्टाचार मुक्त विकास चाहते हैं, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को केवल विकास मुक्त भ्रष्टाचार में रुचि है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कर्नाटक के बेलागावी, बीदर, दावणगेरे, धारवाड़ तथा हवेरी के बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बातचीत की.

हैदराबाद : राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने शम्साबाद में RGIA मेन रोड से एक यात्री को गिरफ्तार किया है, जो ओमान एयरलाइन्स की उड़ान पर दुबई से गुरुवार को आया था. उसके कब्ज़े से 2,045 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 66,05,350 रुपये है. आरोपी ने सोने की 46 प्लेटें माइक्रोवेव ओवन के ट्रांसफॉर्मर में छिपा रखी थीं.

लेखिका विंता नंदा रेप केस में अभिनेता आलोक नाथ की अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी पर आदेश को दिंदोशी सत्र अदालत ने 31 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है.

सोहराबुद्दीन तथा तुलसी प्रजापति मुठभेड़ मामलों में CBI की विशेष अदालत ने कहा, CBI जैसी प्रमुख जांच एजेंसी के सामने पहले से तैयार की गई थ्योरी तथा स्क्रिप्ट थी, जो राजनेताओं को किसी भी तरह फंसाने के इरादे से बनी थीं, और एजेंसी ने कानून के हिसाब से जांच करने के स्थान पर नेताओं को फंसाने का काम किया..."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है, "ISKCON भी रथयात्रा आयोजित करता है, वे जगन्नाथ रथयात्रा निकालते हैं, वे लोगों को मारने के लिए यात्रा नहीं निकालते... जो लोगों को मारने के लिए यात्रा निकालते हैं, दंगा यात्रा में शामिल होते हैं... यहां भगवान कृष्ण और भगवान जगन्नाथ की यात्राएं होती हैं, हम उनमें भाग लेते हैं..."

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने वर्ष 2019 के लिए 22 से ज्यादा मिशनों का लक्ष्य रखा है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि ISRO ने अगले तीन साल में 50 से अधिक मिशनों के लक्ष्य की रूपरेखा प्रकट की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अंतरिक्ष गतिविधियों के लिए बजट में वृद्धि की है.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने जम्मू एवं कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को 'असंवैधानिक' करार देते हुए शुक्रवार को लोकसभा में सवाल किया कि किन परिस्थितियों में अनुच्छेद 356 का प्रयोग किया गया और राज्य में विधानसभा चुनाव कब तक कराए जाएंगे?
केंद्रीय विधिमंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी है, पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज गंभीर यौन अपराधों के लिए फांसी की सज़ा को कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी है.

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र सरकार ने कहा है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के लापता छात्र नजीब अहमद को ढूंढने के लिए विशेष जांच दल गठित करने का कोई प्रस्ताव उसके पास विचाराधीन नहीं है. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने चार्जशीट पर विचार के लिए 16 जनवरी की तारीख तय की है. NIA ने KCP की गतिविधियों की जांच के दौरान लगभग 48 लाख रुपये ज़ब्त किए थे. NIA ने आरोप लगाया था कि यह रकम KCP के समर्थन में श्यामो सिंह ने एकत्र की थी. NIA ने श्यामो सिंह को जुलाई, 2018 में गिरफ्तार किया था.

कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP) के साथ कथित रिश्तों को लेकर इम्फाल स्थित जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ अस्पताल के पूर्व निदेशक डॉ मुतुम श्यामो सिंह के खिलाफ NIA ने शुक्रवार को पूरक चार्जशीट दाखिल की.

केंद्रीय विधिमंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गगनयान कार्यक्रम को मंज़ूरी दे दी है... इसके तहत तीन-सदस्यीय क्रू को कम से कम सात दिन तक अंतरिक्ष में भेजा जाएगा... इससे भारत की अंतरिक्ष शक्ति बढ़ेगी... इस पर कुल 10,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा..."
ट्रिपल तलाक बिल पर विपक्षी दल 31 दिसंबर को संसद में बैठक करेंगे.

बच्चों को यौन शोषण तथा हमलों के बचाने के लिए बने पॉक्सो एक्ट (POCSO act) में सज़ा की अवधि को बढ़ाने को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंज़ूरी दे दी है : केंद्रीय विधिमंत्री रविशंकर प्रसाद
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री की जम्मू एवं कश्मीर यात्रा पर कहा, "सरकार की सैद्धांतिक तथा दृढ़ स्थिति बरकरार है, जो शिमला समझौते के अंतर्गत कही गई, लाहौर घोषणापत्र में दोहराई गई, कि भारत और पाकिस्तान मुद्दों के द्विपक्षीय हल के प्रति कटिबद्ध हैं... किसी तीसरे पक्ष की किसी भूमिका की कोई गुंजाइश नहीं है..."

सात सार्वजनिक उपक्रम (PSU) IPO के ज़रिये शेयर बाज़ार में लिस्ट होंगे : केंद्रीय विधिमंत्री रविशंकर प्रसाद
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री की जम्मू एवं कश्मीर यात्रा पर कहा, "आर्ट ऑफ लिविंग के निमंत्रण पर नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री कजेल मैग्ने बॉन्डेविक भारत की निजी यात्रा पर आए थे... वह कई नेताओं से मिले, जिनमें ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस भी शामिल थी, सरकार इस यात्रा के आयोजन में शामिल नहीं थी..."

अपडेट : ISRO कार्यालय में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग ISRO के स्टोर रूम में लगी थी. किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है.

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला ने ट्रिपल तलाक बिल को लेकर NDTV से बातचीत में कहा, "क्या सरकार ने सोचा कि दोषी पति जब जेल जाएगा, तो उसकी पत्नी और बच्चों को कौन पालेगा...? सरकार अगर महिलाओं के सशक्तीकरण की बात करती है, तो क्यों महिला आरक्षण बिल लेकर नहीं आती है...?"
फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (#TheAccidentalPrimeMinister) को लेकर जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला ने NDTV से बातचीत में कहा, "उसी जमात ने डायरेक्टर को पैसा दिया है, जो फ्रॉड से चुनाव जीतना चाहती है... मैं (मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री) कमलनाथ से अपील करूंगा कि वह 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर पाबंदी न लगाएं, इससे नुकसान होगा..."
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला ने NDTV से बातचीत में कहा, "मैं मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री था, लेकिन कभी मिनिस्ट्री या पार्टफोलियो की मांग लेकर 10, जनपथ नहीं गया... हमेशा PM के पास जाता था... मनमोहन काबिल PM थे, वह खुद फैसला करते थे..."
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने बुलंदशहर हिंसा को लेकर कहा, "वो जो वहां के किसान बताते है कि वो (इंस्पेक्टर सुबोध कुमार) निराश हो गए थे, जल्दबाज़ी में गोली बचाव में मारना चाह रहे थे, जो उसके लग गई..."

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, श्रीलंका की सत्तारूढ़ यूनाइटेड नेशनल पार्टी (UNP) ने साफ कर दिया है कि उनकी मध्यावधि चुनाव कराने की कोई मंशा नहीं है. इसके साथ ही कई सप्ताह से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है कि सरकार अपना कार्यकाल खत्म करने से पहले संसद भंग कर सकती है. UNP प्रवक्ता अजीत पी. परेरा ने कहा कि फरवरी, 2020 से पहले कोई संसदीय चुनाव नहीं होगा.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा, "जून, 2018 में जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल एनएन वोहरा ने रिपोर्ट भेजी थी कि कोई भी पार्टी राज्य में सरकार बनाने की इच्छुक नहीं है... अगर जम्मू एवं कश्मीर में BJP को सरकार बनानी होती, तो वह राज्यपाल शासन के छह महीनों के दौरान कोशिश कर सकती थी..."
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (#TheAccidentalPrimeMinister) को लेकर कहा, "मेरे लिए यह पुरानी यादों के ताज़ा होने जैसा है... पिछले साल एमरजेंसी पर बनी मेरी फिल्म 'इंदु सरकार' के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे थे... फिल्म एक पुस्तक पर आधारित थी, किसी ने भी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध किताब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं किया था..."

मध्य प्रदेश सरकार ने बयान जारी कर कहा है, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर राज्य में प्रतिबंध लगाने का कोई निर्णय अभी नहीं लिया है, प्रतिबंध की चल रही सभी ख़बरें भ्रामक हैं.
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला ने लोकसभा में कहा, "जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल की फैक्स मशीन काम नहीं कर रही थी, उनका फोन काम नहीं कर रहा था, और मैं कहना चाहूंगा कि गवर्नर का आवास बहुमत सिद्ध करने का स्थान नहीं होता, विधानसभा होती है... गवर्नर ने इंतज़ार नहीं किया, और उसे भंग कर दिया..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश जाएंगे, जहां वह अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में छठे अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों का भी जायज़ा लेंगे, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाज़ीपुर में महाराजा सुहेलदेव पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे तथा एक जनरैली को भी संबोधित करेंगे.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, पाकिस्तान ने कहा है कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) एक द्विपक्षीय आर्थिक परियोजना है और इसे सैन्य नज़रिये से नहीं देखा जाना चाहिए. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने यह बात गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान अमेरिका की उस रिपोर्ट पर पूछे गए सवाल के जवाब में कही, जिसमें आरोप लगाया गया है कि चीन 60 अरब अमेरिकी डॉलर की इस परियोजना के तहत पाकिस्तान में लड़ाकू विमान और अन्य सैन्य हथियार बनाने की गुप्त योजना पर काम कर रहा है.
मुंबई के एन्टी-नारकॉटिक्स सेल के DCP शिवदीप लांदे ने ज़ब्त की गई ड्रग्स पर कहा, "हमने एक सूचना के आधार पर 1,000 करोड़ रुपये मूल्य की 100 किलोग्राम फैन्टानिल ड्रग बरामद की है... इसे विदेशों में, खासतौर पर मैक्सिको में, भेजा जाना था... इस केस के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है..."

जे जयललिता की मौत के मामले में जस्टिस अरुमुगस्वामी आयोग ने ब्रिटेन के डॉक्टर रिचर्ड बील, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम तथा लोकसभा के उपाध्यक्ष एम. थम्बीदुरई को समन किया है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक ने कहा है, "NCP के 18 पार्षदों ने पार्टी के आदेश की अवहेलना की, और अहमदनगर मेयर पद के लिए BJP प्रत्याशी का समर्थन किया... NCP उनके तथा एक विधायक के विरुद्ध कार्रवाई करेगी... उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा, और यदि वे जवाब देने में नाकाम रहते हैं, उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा..."

मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता सैयद ज़फ़र ने कहा है, "मैंने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (#TheAccidentalPrimeMinister) के निर्देशक को खत लिखा है, और हमें फिल्म के नाम और ट्रेलर में जो दिखाया गया है, उस पर कड़ी आपत्ति है... हम रिलीज़ से पहले फिल्म देखना चाहते हैं, वरना उसे राज्य में रिलीज़ नहीं होने देंगे..."

फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (#TheAccidentalPrimeMinister) के मुख्य अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है, "उनके (कांग्रेस के) नेता पर फिल्म बनी है, उन्हें खुश होना चाहिए... आपको भीड़ लेकर भेजनी चाहिए, फिल्म देखने के लिए, क्योंकि उसमें डायलॉग हैं, जैसे 'मैं देश को बेचूंगा...', जिससे लगता है कि कितने महाने हैं मनमोहन सिंह जी..."

संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने ट्रिपल तलाक बिल को लेकर NDTV से बातचीत में कहा, "अभी ट्रिपल तलाक बिल को ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी को भेजने की कोई बात नहीं है... हम राज्यसभा में सभी राजनैतिक दलों से अपील करते हैं कि वे बिल को समर्थन दें..."
अहमदाबाद में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) कार्यालय में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के कामकाज से संतुष्ट है तथा हाल के वर्षो में इसका पर्यवेक्षण एवं विनियमन सुदृढ़ हुआ है. लोकसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रसून बनर्जी के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि जनवरी, 2018 की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा निधि राष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक का पर्यवेक्षण और विनियमन सुदृढ़ है तथा हाल के वर्षो में इसमें सुधार हुआ है.
समाजवादी पार्टी (SP) के नेता रामगोपाल यादव ने NDTV से बातचीत में ट्रिपल तलाक बिल पर कहा, "हम चाहते हैं कि ट्रिपल तलाक बिल से तीन साल की सज़ा का प्रावधान हटाया जाए... ट्रिपल तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेज देना चाहिए, खामियों को दूर करने के लिए..."
शिलॉन्ग से कांग्रेस सांसद विनसेंट एच. पाला ने मेघालय में फंसे खनिकों के बारे में कहा, "मुझे लगता है, ज़्यादातर लोग मर चुके होंगे, मुझे स्थानीय लोगों से पता चला है कि वहां अब लोगों के होने का कोई मौका नहीं है... जो बच गए, वे भाग गए, क्योंकि खदान गैरकानूनी थी..."

महाराष्ट्र युवक कांग्रेस द्वारा फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (#TheAccidentalPrimeMinister) को लेकर आपत्ति जताने पर मुख्य अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है, "हाल ही में (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) पर उन्होंने बोला था, तो मैं समझता हूं उनको डांटना चाहिए उन लोगों को कि आप गलत बात कर रहे हो..."

फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (#TheAccidentalPrimeMinister) के मुख्य अभिनेता अनुपम खेर का कहना है, "जितना ज़्यादा वे विरोध करेंगे, उतना ही ज़्यादा प्रचार फिल्म को हासिल होगा... पुस्तक वर्ष 2014 से बाज़ार में है, तब से अब तक तो कोई विरोध नहीं किया गया, सो, फिल्म भी उसी पर आधारित है..."

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता सम्पूर्णानंद ने कहा है, "DGP को खत लिखा है, यह नियम RSS की शाखा पर लागू क्यों नहीं होता, सार्वजनिक स्थानों पर क्यों सिर्फ नमाज़ पर ही पाबंदी लगाई जाए...? यह उत्तर प्रदेश प्रशासन का गैरज़रूरी आदेश है... यह कानून के शासन का सवाल है..."

समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई गिरावट के बाद से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में गिरावट से उपभोक्ताओं को राहत मिलने का सिलसिला जारी है. भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कटौती की.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 69.55 रुपये, 71.65 रुपये, 75.18 रुपये और 72.16 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि चारों महानगरों में डीज़ल के दाम क्रमश: 63.62 रुपये, 65.37 रुपये, 66.57 रुपये और 67.16 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (#TheAccidentalPrimeMinister) का ट्रेलर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हैंडल से पोस्ट किए जाने पर कहा, "क्या हम किसी फिल्म को शुभकामनाएं नहीं दे सकते...? कांग्रेस स्वतंत्रता की पक्षकार रही है, तो अब वह उसी स्वतंत्रता पर सवाल क्यों उठा रही है...?"

समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात अपराधियों ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात में पूर्व सरपंच के चाचा भी घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार, देर रात डीहबिचैली गांव निवासी ऋषिकेश कुमार के घर पर अपराधियों ने धावा बोलकर पहले बम से हमला किया और फिर गोलीबारी शुरू कर दी. पूर्व सरपंच ऋषिकेश एक वॉटर प्लांट के मालिक भी थे.
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार को कोयला खदान का एक हिस्सा ढह जाने की घटना में तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सरदार हाशिम ने बताया कि श्रमिक प्रांत के दुक्की इलाके की एक गहरी खदान में काम कर रहे थे, तभी अचानक उसका एक हिस्सा ढह गया.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे बढ़कर 70.05 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमज़ोर पड़ने और विदेशी पूंजी के निवेश से भी रुपया मजबूत हुआ है.
वडोदरा के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कहा है, "हमने नए साल के जश्न के लिए अधिसूचना जारी कर दी है... हर समारोह स्थल पर CCTV कैमरे होने चाहिए, ड्रग्स या शराब नहीं परोसी जानी चाहिए, और इस तरह की पोशाक नहीं पहनी जानी चाहिए, जिससे बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़े..."

केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद शुक्रवार दोपहर 3 बजे शास्त्री भवन में कैबिनेट बैठक के बारे में जानकारी देंगे.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह की शुरुआत कड़ाके की ठंड और शीतलहर के साथ हुई. न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री नीचे पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने धुंध की आशंका के साथ दिनभर आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है, तथा अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद ने शुक्रवार को भगवान शिव का रूप धरकर संसद में विरोध प्रदर्शन किया. वह इससे पहले स्कूली छात्र, नारद मुनि तथा अन्य कई रूप धर चुके हैं.

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया और केक काटकर जश्न मनाया. ध्वजारोहण के बाद राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के साथ मिलकर केक काटा. इस अवसर पर पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, संगठन महासचिव अशोक गहलोत तथा कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, देहरादून के कैंट इलाके में शुक्रवार तड़के लोहे का एक पुल ढह जाने से पुल से गुज़र रहा एक डंपर (छोटा ट्रक) और एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा दो अन्य ज़ख्मी हो गए.
कांग्रेस सांसद पीएल पूनिया ने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) के ट्रेलर को BJP के हैंडल से ट्वीट किए जाने पर कहा, "यह BJP का खेल है... वे जानते हैं कि पांच साल खत्म होने को हैं, और जनता को दिखाने के लिए उनके पास कुछ नहीं है, सो, वे ध्यान बंटाने के लिए ऐसी तरकीबें अपना रहे हैं..."

भूटान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह प्रधानमंत्री के रूप में शेरिंग की पहली विदेश यात्रा है.

झारखंड में रघुबर दास नीत BJP सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.

दिल्ली : कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह तथा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में केक काटा.

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को फॉलो-ऑन नहीं खिलाने का फैसला किया टीम इंडिया ने. दोबारा बल्लेबाज़ी करने उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी.

समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, अमेरिका के मध्य भाग से सर्दियों में आने वाले एक शक्तिशाली तूफान के गुज़रने से गुरुवार को देशभर में सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं और हजारों उड़ानों में देरी हुई, जिससे क्रिसमस की छुट्टियां मना रहे यात्री परेशान हुए. उड़ानों की निगरानी रखने वाली वेबसाइट 'फ्लाइटअवेयर' के अनुसार, 6,500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और करीब 800 उड़ानें रद्द की गईं.
देखें VIDEO: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने फिल्म 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया.

समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, इस्राइल के पूर्व सेनाप्रमुख बेनी गैंट्ज ने अप्रैल में होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले गुरुवार को नए राजनीतिक दल 'इस्राइल रिज़िलिएन्स पार्टी' के गठन का ऐलान किया. माना जा रहा है कि गैंट्ज की पार्टी को चुनाव में कई सीटों पर जीत मिल सकती है.
अपडेट : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है.

दिल्ली : कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह में शिरकत के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय पहुंचे.

दिल्ली : कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह में शिरकत के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता पार्टी मुख्यालय पहुंचे.

ओडिशा फायर सर्विसेज़ की टीम भी एक विशेष विमान में मेघालय रवाना हो गई है, ताकि फंसे हुए खनिकों के बचाव में स्थानीय प्रशासन की मदद कर सकें.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा में मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) अनुराग ठाकुर ने ट्रिपल तलाक बिल पर वोटिंग के दौरान BJP के 30 सांसदों के गैरहाज़िर रहने की ख़बरों पर कहा, "मुझे जानकारी है, कुछ सांसदों ने मुझे बताया था, और पहले से अनुमति ले रखी थी, लेकिन अन्य के लिए हम जांच करेंगे..."

समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, उत्तराखंड के टिहरी में गुरुवार रात घने कोहरे के कारण एक कार खाई में जा गिरी, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
शेयरों में उछाल. BSE सेंसेक्स में 300 अंक की तेज़ी, NSE निफ्टी भी 10,850 से ऊपर पहुंचा.
अमेरिकी दूतावास से मिली शिकायत के आधार पर CBI ने पंजाब के पांच लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. इन पर शैक्षणिक यात्रा के बहाने नाबालिग लड़कियों की अमेरिका में तस्करी करने का आरोप है.

वायुसेना सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना के C-130J परिवहन विमान ने भुवनेश्वर से उड़ान भरी है, और उसमें NDRF कर्मी तथा उपकरण जा रहे हैं, ताकि मेघालय में फंसे खनिकों को बचाया जा सके. विमान गुवाहाटी में उतरेगा.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्यसभा में नियम 267 के अंतर्गत गृह मंत्रालय के उस आदेश पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है, जिसके तहत 'सभी कम्प्यूटरों की निजता का हनन किया जा सकता है...'

CBI ने नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग लड़कियों को केन्या ले जाकर बेच देने के मामले में पंजाब निवासी काला, तथा दिल्ली निवासी आर्यन के खिलाफ केस दर्ज किया है. केन्या में भारतीय उच्चायोग ने तीन लड़कियों को बचाया है.

कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक टीम सरकार के 5 बड़े अधिकारियों के 17 ठिकानों पर कर रही है छापेमारी
ट्राई ने उपभोक्ताओं को नई नियामक व्यवस्था के तहत चैनल चुनने के लिए एक महीने का समय दिया 

दूरसंचार नियामक ट्राई ने उपभोक्ताओं को नई नियामक व्यवस्था के तहत चैनल चुनने के लिए एक महीने यानी 31 जनवरी तक का समय दिया है. ट्राई ने प्रसारण और केबल सेवाओं के लिए नया फ्रेमवर्क बनाया है. 
मंत्रियों के निजी सचिवों के घूस लेने का मामला, उत्तर प्रदेश सरकार ने SIT से जांच कराने का दिया आदेश
महाराष्ट्र : मुंबई के भिवंडी में एक गोदाम में लगी आग, मौके में दमकल की गाड़ियां मौजूद
महाराष्ट्र: मुंबई में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर कम-से-कम 14 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 21 लाख रुपये के प्रतिबंधित पदार्थ और एक पिस्तौल जब्त किया गया.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताया कि केंद्र सरकार ने सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कुल 5245.73 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यह धनराशि वर्ष 2014 से लेकर सात दिसंबर 2018 तक की अवधि के दौरान खर्च हुई है. 
बुलंदशहर हिंसा केस: इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या का कथित आरोपी प्रशांत नट गिरफ्तार किया गया. बुलंदशहर के सिटी एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने जुर्म कबूल किया है. आगे की जांच जारी है.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तीन तलाक बिल का समर्थन न करने पर कांग्रेस पर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कदम उठाना बहुत जरूरी था. मगर वह नहीं समझ सके कि क्यों कांग्रेस ने वॉक आउट किया.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com